Hindi News Portal
राज्य

अजगर ने बकरी जिंदा निगला स्थानिय लोगो मै दहशत

डडूका ,21 अगस्त ; बांसवाड़ा जिले के डडूका के जंगल से आबादी क्षेत्र में आया 12 फीट का अजगर शनिवार देर शाम को बकरी को निगल गया। दहशत में आए लोगों ने अजगर ने डंडे बरसाए तो उसने बकरी को वापस उगल दिया। लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी।
जानकारी के अनुसार डडूका के माकोडतोल वन क्षेत्र से आए 12 फीट लंबे अजगर ने शनिवार देर शाम को अमीटी स्कूल के निकट खेतों में चर रही बकरियों में से एक बकरी को झपटृा मार कर दबोच लिया और उसे जिंदा ही निगल गया। यह नजारा देख कर खेतों में मौजूद लोग दहशत जदा हो गए। कुछ लोगों ने हिम्मत दिखाई और अजगर पर डंडें बरसाए। इस पर अजगर ने बकरी को वापस उगल दिया। लेकिन तब तक बकरी ने दम तोड दिया। कुछ देर बाद गढी से गोरक्षा दल की टीम मौके पर पहुंची। टीम ने अजगर को पकड कर निकट वन क्षेत्र में छोड़ दिया।
वन्य जीव आबादी की तरफ
कई दिनों से आबदी क्षेत्र के आसपास ही अजगर लोगों को दिखाई दे रहा था। जिसको लेकर पूर्व में लोगों ने वन विभाग को भी अवगत कराया। वही विगत कुछ माह से वन क्षेत्र से वन्य जीव आबादी क्षेत्र की और ही पैर पसार रहे है।
दो माह पूर्व मलाना के आबादी क्षेत्र में पेड पर पैंथर दिखाई पडा। इससे पूर्व डडूका झडस मार्ग पर पैथर व शावक दिखाई दिए। कानेला घाटी में मकान के पास मगरमच्छ सहित कई वन्य जीव वन क्षेत्र से आबदी की और आ रहे है।जिससे हमेशा लोगों में भय बना रहता है।

21 August, 2022

कर्नाटक सेक्स स्कैंडल: पूर्व मुख्यमंत्री कुमारस्वामी का दावा, कांग्रेस सरकार ने पुलिस के जरिए 25 हजार पेन ड्राइव बांटी
दोषियों को बिना किसी समझौते के दंडित किया जाना चाहिए
यूपी में दो वकीलों ने पसंदीदा उम्मीदवारों पर दो लाख रुपये का दांव लगाया
दोनों वकीलो के बीच 10 रुपये के स्टांप पर करार हुआ है।
पूर्व PM देवगौड़ा के बेटे एचडी रेवन्ना को हिरासत में लिए सेक्स स्कैंडल में घिरे पोते प्रज्वल को ब्लूकॉर्नर नोटिस की तैयारी
एचडी रेवन्ना और प्रज्वल के खिलाफ अपहरण का नया मामला दर्ज किया था ।
झारखंड हाईकोर्ट से पूर्व CM हेमंत सोरेन को झटका, ED की कार्रवाई के खिलाफ दायर याचिका खारिज की
साढ़े आठ एकड़ की विवादित जमीन को लेकर हेमंत सोरेन के खिलाफ कार्रवाई की गई है,
स्वामी प्रसाद मौर्य पर मंच पर भाषण के दौरान जूता फेंक कर हमला किया
पुलिस ने आरोपी युवक को गिरफ्तार किया