Hindi News Portal
राज्य

यूपी में शिवसेना भाजपा के खिलाफ घर घर जाएगी

 

लखनऊ। शिवसेना प्रमुख उद्धव साहेब ठाकरे के निर्देश पर शिवसेना प्रदेश अध्यक्ष यूपी ठाकुर अनिल सिंह ने गुरुवार को 46 पदाधिकारियों की नियुक्ति की घोषणा करके भाजपा की टेंशन आगामी नगर निकाय चुनाव को लेकर बढ़ा दी है। प्रदेश अध्यक्ष ने साफ तौर पर कहा कि हर नगर पंचायत, नगर पालिका एवं नगर निगम का चुनाव शिवसेना लड़ेगी। यूपी की शिवसेना उद्धव साहेब ठाकरे के साथ खड़ी है। हम लोगों ने हजारों शपथ पत्र देकर अपनी आस्था बाला साहेब ठाकरे में जताई है। उन्होंने कहा कि जिन नए पदाधिकारियों को जिम्मेदारी दी गई है वह जल्द अपनी टीम बनाकर जनता की समस्याओं को लेकर संघर्ष करना शुरू कर दें। उन्होंने यूपी के घर में दस्तक देकर शिवसेना हिन्दुत्व की अलख जाएगी। उन्होंने कहा की वीरों की धरती गाजीपुर से पत्रकार अजीत कुमार सिंह को शिवसेना का प्रदेश महासचिव बनाकर पूरे पूर्वांचल को मथा जाएगा।

उन्होंने बताया कि 10 प्रदेश उप प्रमुख बनाए गए हैं, जिसमें महेश आहूजा, संजय द्विवेदी, विपिन भटनागर, रतन ब्रह्मचारी, राजेश साहू, अभय द्विवेदी, राजू श्रीवास्तव, सुरेंद्र नाथ दूबे, नरेश शर्मा, प्रमोद अग्रवाल को शामिल किया गया है। इसके अलावा प्रदेश महासचिव की नियुक्ति की भी गई है। धर्मेंद्र तोमर, नाजिया खान, प्रदीप मिश्रा, बंटू सिंह, रविंद्र भारद्वाज संघर्षी और अजीत कुमार सिंह गाजीपुर को प्रदेश महासचिव की जिम्मेदारी दी गई है। उन्होंने बताया कि प्रदेश मुख्य सचिव एवं प्रदेश कार्यालय प्रमुख विश्वजीत सिंह को बनाया गया है। इसके साथ ही 11 प्रदेश सचिवों का भी मनोनयन किया गया है। विपिन शर्मा, उर्फ अवधेश, शेषनाथ उपाध्याय, डा. संतलाल, दयाशंकर चौबे, अंकित श्रीवास्तव, सत्या पंडित, संजय प्रधान, लक्ष्मण गुप्ता, पवन अवस्थी, ठाकुर सोनू सिंह, सविता श्रीवास्तव शामिल हैं। उन्होंने बताया कि छह प्रदेश घटक संयोजक भी नियुक्त किए गए हैं। जिसमें सुधीर कुमार गुप्ता, अखिलेश द्विवेदी, जयराम बंसल, अनिल तिवारी, अजय चौबे, दिनेश पांडेय को जिम्मेदारी दी गई। उन्होंने बताया कि प्रदेश मीडिया प्रभारी विश्वजीत सिंह के अलावा आठ प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य बनाए गए हैं। जिसमें अनिल दीक्षित, रवि दत्त शर्मा, पंकज मिश्रा, वेद चौहान, संजीव तिवारी, मनोज तिवारी, आरके आर्य, राज कुमार डेहरिया शामिल है। इस दौरान प्रदेश अध्यक्ष अनिल सिंह ने कहा कि शिवसेना ऊर्जावान शिवसैनिकों को दायित्व देकर नए सिरे से पार्टी को खड़ा करेगी, महाराष्ट्र में बीएमसी के तर्ज पर आगामी यूपी में होने वाले नगर निगम चुनाव में सभी सीटों पर मजबूत प्रत्याशी उतारकर जीत का भगवा फहराने का कार्य करेंगे। उन्होंने बताया कि शीघ्र ही राष्ट्रीय नेतृत्व उत्तर प्रदेश के वाराणसी का दौर करके यूपी में हिन्दुत्व को जगाने का काम किया जाएगा। उधव ठाकरे भी बनारस आएंगे और भाजपा के खिलाफ आंदोलन का बिगुल बजाएंगे। दिसंबर तक एक लाख में शिवसैनिकों को सदस्य बनाने का कार्य पूर्ण कर लिया जाएगा। प्रदेशभर के शिक्षकों ने शपथ पत्र देकर शिवसेना प्रमुख उधव ठाकरे के पक्ष में अपनी आस्था व्यक्त की है। उनके नेतृत्व में आगामी नगर निगम चुनाव की तैयारी की जा रही है।

25 August, 2022

कर्नाटक सेक्स स्कैंडल: पूर्व मुख्यमंत्री कुमारस्वामी का दावा, कांग्रेस सरकार ने पुलिस के जरिए 25 हजार पेन ड्राइव बांटी
दोषियों को बिना किसी समझौते के दंडित किया जाना चाहिए
यूपी में दो वकीलों ने पसंदीदा उम्मीदवारों पर दो लाख रुपये का दांव लगाया
दोनों वकीलो के बीच 10 रुपये के स्टांप पर करार हुआ है।
पूर्व PM देवगौड़ा के बेटे एचडी रेवन्ना को हिरासत में लिए सेक्स स्कैंडल में घिरे पोते प्रज्वल को ब्लूकॉर्नर नोटिस की तैयारी
एचडी रेवन्ना और प्रज्वल के खिलाफ अपहरण का नया मामला दर्ज किया था ।
झारखंड हाईकोर्ट से पूर्व CM हेमंत सोरेन को झटका, ED की कार्रवाई के खिलाफ दायर याचिका खारिज की
साढ़े आठ एकड़ की विवादित जमीन को लेकर हेमंत सोरेन के खिलाफ कार्रवाई की गई है,
स्वामी प्रसाद मौर्य पर मंच पर भाषण के दौरान जूता फेंक कर हमला किया
पुलिस ने आरोपी युवक को गिरफ्तार किया