Hindi News Portal
राज्य

भ्रष्ट इंजीनियर के घर से मिला नोटों का अंबार, पैसों का ‘पहाड़’ देखकर अधिकारी भी हैरान

पटना 27 अगस्त ; बिहार में विजिलेंस ने ग्रामीण कार्य विभाग में तैनात एक कार्यपालक इंजीनियर के घर से करोड़ों का कैश बरामद हुआ है। जानकारी के मुताबिक यह छापेमारी किशनगंज और पटना स्थित ठिकानों पर की गई है। बताया जा रहा है कि जब टीम किशनगंज में छापेमारी करने पहुंची तो पता चला कि यह भ्रष्ट इंजीनियर अपने जूनियर इंजीनियर और कैशियर के यहां रिश्वत का पैसा रखता है। इसके बाद जांच टीम ने इन लोगों के यहां भी दबिश दी। किशनगंज से करीब 5 करोड़ कैश और ज्वैलरी बरामद हुई है। वहीं कार्यपालक अभियंता संजय कुमार राय के पटना आवास की तलाशी में लगभग 1 करोड़ रुपये नकद मिले हैं। जांच टीम नोटों के मिलान में जुट गई है।

भ्रष्ट इंजीनियर संजय राय के खिलाफ निगरानी टीम ने आय से अधिक संपत्ति का मामला दर्ज किया है। शनिवार को उसके किशनगंज और पटना के दानापुर स्थित दो ठिकानों पर छापेमारी की गई। संजय राय किशनगंज प्रभाग में तैनात है। घर से इतनी ज्यादा मात्रा में नोट देखकर एकबार तो निगरानी टीम के अधिकारी भी चौंक गए। बरामद की गई राशि करीब 5 करोड़ रुपये बताई जा रही है। हालांकि नोटों की पूरी गिनती होने के बाद ही सटीक राशि के बारे में पता चल पाएगा। किशनगंज में संजय राय के आवास पर निगरानी के 14 अधिकारी मौजूद हैं। इंजीनियर के खिलाफ कुछ दिन पहले केस दर्ज किया गया था। छापेमारी की यह कार्रवाई डीएसपी अरुण पासवान के नेतृत्व में की गई।

27 August, 2022

मलयालम चैनल के कैमरामैन की शुटिंग के दौरान जंगली हाथी के कुचला ने से मौत
रिपोर्टर और वाहन चालक जान बचाकर भागने में कामयाब रहे।
प्रधानमंत्री का जाना तय है, देश की जनता तानाशाही सरकार को हटाना चाह रही -तेजस्वी
तीसरे चरण के चुनाव में हमारी स्थिति बहुत अच्छी है
कर्नाटक सेक्स स्कैंडल: पूर्व मुख्यमंत्री कुमारस्वामी का दावा, कांग्रेस सरकार ने पुलिस के जरिए 25 हजार पेन ड्राइव बांटी
दोषियों को बिना किसी समझौते के दंडित किया जाना चाहिए
यूपी में दो वकीलों ने पसंदीदा उम्मीदवारों पर दो लाख रुपये का दांव लगाया
दोनों वकीलो के बीच 10 रुपये के स्टांप पर करार हुआ है।
पूर्व PM देवगौड़ा के बेटे एचडी रेवन्ना को हिरासत में लिए सेक्स स्कैंडल में घिरे पोते प्रज्वल को ब्लूकॉर्नर नोटिस की तैयारी
एचडी रेवन्ना और प्रज्वल के खिलाफ अपहरण का नया मामला दर्ज किया था ।