Hindi News Portal
मध्यप्रदेश

भाजपा विधायक गुलाब चन्द्र कटारिया के व्दारा बारी समाज पर की गईं आपत्तिजनक टिप्पणी पर समाज मै रोष भारत बंद का आव्हान किया

भोपाल : नेता प्रतिपक्ष गुलाबचंद कटारिया एक बार फिर विवादित बयान देकर फंस गए। राष्ट्रीय योद्धा बारी कल्याण महासमिति के राष्ट्रीय अध्यक्ष अरुण बारी राष्ट्रीय महासचिव डॉ नीलेश अस्वार विजय प्रसाद मनोज चौहान विश्वकल्याण बारी ने 30 अगस्त 22 को महान बलिदानी पन्ना धाय जी की मूर्ति के अनावरण के समय मान्यनीय केंद्रीय रक्षा मन्त्री सम्माननीय राजनाथ सिंह की उपस्थिति में भाजपा विधायक गुलाब चन्द्र कटारिया व्दारा बारी समाज के महापुरुष वीर योद्धा को वाल्मिकी (भंगी) शब्द से उपयोग किये जाने पर आपत्ति की है । इस टिप्पणी करने पर पूरे भारत वर्ष के बारी समाज मै बडा ही रोष है । समाज के लोगो ने इसका कड़ा विरोध एवं निन्दा की है । वही राष्ट्रीय अध्यक्ष अरुण वर्मा (बारी) ने बताया की बारी समाज के महापुरुष एवं वीर योद्धा कीरत बारी एक महान बलिदानी पन्ना धाय जी के कहने पर वीर कीरत बारी ने अपने प्राणों की बाजी लगाकर मेवाड़ के कुलदीपक कुँवर उदय सिंह को महल से बाहर सुरक्षित निकाल कर उनके प्राणों की रक्षा की थी । 30 अगस्त 2022 को महान बलिदानी पन्ना धाय जी की मूर्ति के अनावरण के समय भाजपा विधायक गुलाब चन्द्र कटारिया द्वारा बारी समाज के महापुरुष एवं वीर योद्धा को वाल्मिकी (भंगी) बताकर पुरे समाज का अपमान किया है । उनकी इस आपत्तिजनक टिप्पणी कर पूरे भारत मै बारी समाज ने विधायक गुलाब चन्द्र का पुतला दहन कर इसका विरोध किया ।

अतः राष्ट्रीय अध्यक्ष अरुण वर्मा (बारी) महासचिव डॉ नीलेश अस्वार बारी विजय प्रसाद बारी मनोज चौहान बारी विश्वकल्याण बारी ने भारत सरकार के मान्य. रक्षा मन्त्री राजनाथसिंह एवं भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे पी नड्डा जी से मांग की है कि बारी समाज पर आपत्तिजनक टिप्पणी करने वाले बीजेपी के विधायक गुलाबचंद कटियार को निर्देशीत करे की वे बारी समाज से सार्वजनिक रूप से माफी माँगे अथवा जो टिप्पणी की है उसका प्रमाण प्रस्तुत करें अन्यथा पूरे भारत बन्द क्या जायगा । और विधानसभा का घिराव एवं दिल्ली में जंतर मंतर पर भी प्रदर्शन किया जाएगा

04 September, 2022

हम आरक्षण को 50% से आगे ले जाएंगे-राहुल गांधी
मोदी ने 22 उद्योगपतियों का 16 लाख करोड रुपए का कर्ज माफ किया,
मध्य प्रदेश की नौ लोकसभा सीटों में चुनाव प्रचार का आज अंतिम दिन
रविवार शाम छह बजे चुनाव प्रचार का शोर थम जाएगा।
ग्वालियर की धरती जनसंघ के जमाने से प्यार देती रही है, यह वीरों की धरती है ; डॉ. मोहन यादव
मुख्यमंत्री डॉ. यादव, अध्यक्ष विष्णुदत्त शर्मा, ग्वालियर में भाजपा प्रत्याशी भारत सिंह कुशवाह के समर्थन में रोड शो में शामिल हुए
लाड़ली बहना योजना लाने का श्रेय श्री ज्योतिरादित्य सिंधिया को जाता है ; शिवराज सिंह चौहान
शिवराज सिंह चौहान ने गुना लोकसभा क्षेत्र से पार्टी प्रत्याशी ज्योतिरादित्य सिंधिया के समर्थन में जनसभा को संबोधित किया
कांग्रेस की रानी और शहजादे भ्रष्टाचार के मामले में जमानत पर हैं ये इस लायक नहीं कि उसके बारे में कुछ बोला जाए - उमा भारती
मोदी जी के हाथ मजबूत करने के लिए हर मतदाता भाजपा को वोट दें - सिंधिया