Hindi News Portal
मध्यप्रदेश

सहकारिता मंत्री भदौरिया की मेहरबानी भष्ट्र रविन्द्र कुमार दुबे को नर्मदापुरम के जिला सहकारी बैंक का प्रबंधक बनाया ।

भोपाल,04 सितम्बर ; जिस तरह से भाजपा की नीति है जब कोई व्यक्ति विपक्ष में रहता है तो प्रधानमंत्री से लेकर नीचे तक के भाजपा के नेता उस पर अनेक तरह के भ्रष्टाचार के आरोप लगाकर घेरने में लगे रहते हैं और जब वही भाजपा की निगाहों में वह भ्रष्ट राजनेता भाजपा में आ जाता है तो भाजपा की वाशिंग मशीन के माध्यम से उसे ईमानदारी का तमगा दिया जाता है । ऐसी ही नीति भाजपा के नेता और शिवराज मंत्रिमण्डल में सहकारिता मंत्री और भिण्ड जिले की सड़क निर्माण कंपनी के तमाम लेनदेन को संरक्षण देकर भ्रष्टाचार के आरोपों में लिप्त अरविंद भदौरिया की नीति भी यही है कि वह अपनी कार्यशैली के चलते मुख्यमंत्री हमेशा कहते नहीं थकते कि मप्र में भ्रष्टाचारियों को कोई जगह नहीं है उनका स्थान जेल में है।
मुख्यमंत्री के इसी ढिंढोरे को ठेंगा बताते हुए अरविंद भदौरिया सहकारिता विभाग में जो कार्यशैली अपना रहे हैं उसे देखकर यही लगता है कि भ्रष्टाचारी मंत्री जी की शरण में आ जाता है वह ईमानदार हो जाता है। हालांकि यह शरण भी उनके यहां भ्रष्टाचार की राशि के नजराने के साथ ही शरणम गच्छामि की नीति है । यहा भ्रष्ट अधिकारी को मंत्री व उनके भ्रष्ट दलालों का संरक्षण प्राप्त होता है।
ऐसा ही एक उदाहरण सहकारिता मंत्री अरविंद भदौरिया और उनके भ्रष्टाचार के दलालों की नीति के चलते नर्मदापुरम में पदस्थ रविन्द्र कुमार दुबे के द्वारा भ्रष्टाचार का नजराना पेश करने के बाद उन्हें संरक्षण प्रदान किया जा रहा है। हालांकि विभाग के अधिकारियों की दृष्टि में भ्रष्टाचार के शिरोमणि दुबे के कारनामे कुछ कम नहीं हैं और उन्हीं कारनामों को देखते हुए उन्हें 18 जुलाई 2022 को निलंबित कर ग्वालियर के सहकारी बैंक में अटैच किया गया था । लेकिन ग्वालियर में अपनी अटैचमेंट के दौरान दुबे ने भी ग्वालियर और भिण्ड जिले में सहारिता मंत्री के मुंहलगे दलालों से सांठगांठ करने के बाद सहकारिता मंत्री अरविंद भदौरिया ने भ्रष्टाचार शिरोमणि रविन्द्र कुमार दुबे को 18 जुलाई 2022 को पुन: अपने दलालों और उनके यहां उसे ईमानदार का प्रमाण पत्र देते हुए पुन: अपने काले कारनामों पर पर्दा डालने के लिये नर्मदापुरम सहकारी बैंक का प्रबंधक बनाने का आदेश जारी किया गया।
अरविंद भदौरिया और उनके दलालों की भ्रष्ट अधिकारियों को संरक्षण देने के चलते अपने यहां से ईमानदारी का तमगा देकर भ्रष्टाचार को पनपाने के लिये चुन-चुनकर जो पदस्थापना पूरे प्रदेश में की जा रही है उसको लेकर विभाग व भाजपा नेताओं में अरविंद भदौरिया की कार्यशैली की चर्चायें व्याप्त हैं तो वहीं भाजपा नेता अरविंद भदौरिया की इस तरह की कार्यशैली से यह मानकर चल रहे हैं । कि आगामी विधानसभा चुनाव में कहीं भाजपा को इसका खामियाजा नहीं भुगतना पड़े हालांकि सहकारिता मंत्री अरविंद भदौरिया और उनके दलालों की भजकलदारम की कार्यशैली के चलते सहकारिता विभाग में सहकारी समितियों के द्वारा भ्रष्टाचार पनपाने का जो खेल खेला जा रहा है । उससे आम जन ही नहीं बल्कि किसानों में भयंकर आक्रोश व्याप्त है, ।
प्रधानमंत्री से लेकर मुख्यमंत्री तक भ्रष्टाचार को नेस्तनाबूद करने वाले मुख्यमंत्री और भाजपा के संगठन में बैठे महारथी अरविंद भदौरिया की इस कार्यशैली पर ब्रेक नहीं लगाएंगे तो इसके परिणाम 2023 के विधानसभा चुनाव में भाजपा को भुगतने पड़ सकते हैं ।

04 September, 2022

हम आरक्षण को 50% से आगे ले जाएंगे-राहुल गांधी
मोदी ने 22 उद्योगपतियों का 16 लाख करोड रुपए का कर्ज माफ किया,
मध्य प्रदेश की नौ लोकसभा सीटों में चुनाव प्रचार का आज अंतिम दिन
रविवार शाम छह बजे चुनाव प्रचार का शोर थम जाएगा।
ग्वालियर की धरती जनसंघ के जमाने से प्यार देती रही है, यह वीरों की धरती है ; डॉ. मोहन यादव
मुख्यमंत्री डॉ. यादव, अध्यक्ष विष्णुदत्त शर्मा, ग्वालियर में भाजपा प्रत्याशी भारत सिंह कुशवाह के समर्थन में रोड शो में शामिल हुए
लाड़ली बहना योजना लाने का श्रेय श्री ज्योतिरादित्य सिंधिया को जाता है ; शिवराज सिंह चौहान
शिवराज सिंह चौहान ने गुना लोकसभा क्षेत्र से पार्टी प्रत्याशी ज्योतिरादित्य सिंधिया के समर्थन में जनसभा को संबोधित किया
कांग्रेस की रानी और शहजादे भ्रष्टाचार के मामले में जमानत पर हैं ये इस लायक नहीं कि उसके बारे में कुछ बोला जाए - उमा भारती
मोदी जी के हाथ मजबूत करने के लिए हर मतदाता भाजपा को वोट दें - सिंधिया