Hindi News Portal
राज्य

सीएम ममता ने किया 89 हजार शिक्षकों की नियुक्त का ऐलान

कोलकाता ,05 सितंबर ; जहां एक ओर राज्य में शिक्षक भर्ती घोटाले के कारण ममता सरकार की किरकिरी हो रही है। वहीं पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने शिक्षक दिवस पर राज्य में 89 हजार नये शिक्षकों की नियुक्त करने का ऐलान किया है। ममता बनर्जी के अनुसार यह नियुक्ति की प्रक्रिया शीघ्र ही शुरू की जाएगी। मुख्यमंत्री द्वारा दिए गए आंकड़ों के अनुसार राज्य में दो लाख 63 हजार शिक्षण और गैर शिक्षण पदों पर नियुक्ति हो चुकी है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि न केवल शिक्षण पदों के लिए बल्कि कौशल आधारित पदों के लिए भी राज्य की ओर से 30 हजार युवाओं को विभिन्न क्षेत्रों में प्रशिक्षण देकर रोजगार दिया जाएगा। उन्हें अगले 15 दिनों के भीतर नियुक्ति पत्र सौंप दिए जाएंगे। ममता बनर्जी के भाषण में शिक्षकों को श्रद्धांजलि देने के अलावा कई मुद्दों का जिक्र किया गया. समाज के निर्माण में शिक्षकों की भूमिका को लेकर मुख्यमंत्री ने अपने जीवन का अनुभव बयां किया है. उन्होंने विभिन्न जनहित मामलों के चलते नौकरी देने की प्रक्रिया को लेकर भी नाराजगी जताई है।
ममता ने कहा, 'मैं नौकरी देना चाहती हूं, लेकिन कुछ लोग रोजगार समाप्त करने के लिए जनहित याचिका दायर करते हैं। हर चीज में जनहित याचिका (जनहित याचिका) दायर कर दी जाती है. कुछ भी करो, तो गाली देते हैं। कई युवाओं की शिकायत है कि योग्यता होने के बावजूद उन्हें नौकरी नहीं मिली। यहां तक कि वे सड़कों पर धरना भी दे रहे हैं। इस संबंध में मुख्यमंत्री ने कहा जिन्हें न्याय नहीं मिला, उन्हें हमसे न्याय जरूर मिलेगा।
मुख्यमंत्री ने इस दिन छात्रों को संदेश देते हुए कहा कि हमें अपने देश का इतिहास, धार्मिक तटस्थता जानने की जरूरत है। प्रतिभा के दम पर बंगाल एक दिन पूरी दुनिया पर कब्जा कर लेगा।

05 September, 2022

मलयालम चैनल के कैमरामैन की शुटिंग के दौरान जंगली हाथी के कुचला ने से मौत
रिपोर्टर और वाहन चालक जान बचाकर भागने में कामयाब रहे।
प्रधानमंत्री का जाना तय है, देश की जनता तानाशाही सरकार को हटाना चाह रही -तेजस्वी
तीसरे चरण के चुनाव में हमारी स्थिति बहुत अच्छी है
कर्नाटक सेक्स स्कैंडल: पूर्व मुख्यमंत्री कुमारस्वामी का दावा, कांग्रेस सरकार ने पुलिस के जरिए 25 हजार पेन ड्राइव बांटी
दोषियों को बिना किसी समझौते के दंडित किया जाना चाहिए
यूपी में दो वकीलों ने पसंदीदा उम्मीदवारों पर दो लाख रुपये का दांव लगाया
दोनों वकीलो के बीच 10 रुपये के स्टांप पर करार हुआ है।
पूर्व PM देवगौड़ा के बेटे एचडी रेवन्ना को हिरासत में लिए सेक्स स्कैंडल में घिरे पोते प्रज्वल को ब्लूकॉर्नर नोटिस की तैयारी
एचडी रेवन्ना और प्रज्वल के खिलाफ अपहरण का नया मामला दर्ज किया था ।