Hindi News Portal
मध्यप्रदेश

उज्ज्वला योजना से दिए जा रहे हैं नि:शुल्क गैस कनेक्शन

रीवा 07 अक्टूबर ;पात्र हितग्राहियों को गैस कनेक्शन उपलबध कराने के लिए प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना-2 लागू की गई है।इस योजना के तहत नि:शुल्क गैस कनेक्शन दिए जा रहे हैं। इस संबंध में अपर कलेक्टर शैलेन्द्र सिंह ने बताया कि उज्ज्वला योजना-2 के तहत अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति तथा प्रधानमंत्री आवास योजना के सभी हितग्राही पात्र हैं।
अन्त्योदय अन्न योजना तथा अन्य राज्यों से आए प्रवासी मजदूर भी इस योजना के लिए पात्र हैं। योजना का लाभ देने के लिए उचित मूल्य दुकानों के लिए आवेदन पत्र भरवाए जा रहे हैं। आवेदन पत्र के साथ निवास प्रमाण पत्र, आधार कार्ड, परिवार के सभी वयस्क सदस्यों के आधार, आवेदक के बैंक खाते की जानकारी, मोबाइल नम्बर, पासपोर्ट आकार की फोटो तथा फोटोयुक्त पहचान पत्र प्रस्तुत करना आवश्यक होता है। इसके आवेदन पत्र ऑनलाइन दर्ज किए जाते हैं। रीवा जिले में कुल 83 हजार 600 पात्र परिवारों को नि:शुल्क गैस कनेक्शन देने का लक्ष्य रखा गया है।
मुख्यमंत्री जनसेवा अभियान में पात्र आवेदकों से आवेदन पत्र भरवाकर आनलाइन दर्ज किये जा रहे हैं। इन्हें नि:शुल्क गैस कनेक्शन प्रदान किया जा रहा है। इसके लिए गैस एजेंसियां लगातार शिविरों का आयोजन कर रही हैं।

07 October, 2022

हम आरक्षण को 50% से आगे ले जाएंगे-राहुल गांधी
मोदी ने 22 उद्योगपतियों का 16 लाख करोड रुपए का कर्ज माफ किया,
मध्य प्रदेश की नौ लोकसभा सीटों में चुनाव प्रचार का आज अंतिम दिन
रविवार शाम छह बजे चुनाव प्रचार का शोर थम जाएगा।
ग्वालियर की धरती जनसंघ के जमाने से प्यार देती रही है, यह वीरों की धरती है ; डॉ. मोहन यादव
मुख्यमंत्री डॉ. यादव, अध्यक्ष विष्णुदत्त शर्मा, ग्वालियर में भाजपा प्रत्याशी भारत सिंह कुशवाह के समर्थन में रोड शो में शामिल हुए
लाड़ली बहना योजना लाने का श्रेय श्री ज्योतिरादित्य सिंधिया को जाता है ; शिवराज सिंह चौहान
शिवराज सिंह चौहान ने गुना लोकसभा क्षेत्र से पार्टी प्रत्याशी ज्योतिरादित्य सिंधिया के समर्थन में जनसभा को संबोधित किया
कांग्रेस की रानी और शहजादे भ्रष्टाचार के मामले में जमानत पर हैं ये इस लायक नहीं कि उसके बारे में कुछ बोला जाए - उमा भारती
मोदी जी के हाथ मजबूत करने के लिए हर मतदाता भाजपा को वोट दें - सिंधिया