Hindi News Portal
राज्य

फरार पति ने दहेज में बाइक न मिलने पर पत्नी को फोन पर तीन तलाक दिया

कुशीनगर ,09 नवंबर ; तकरीबन तीन वर्ष पूर्व मोदी सरकार द्वारा तीन तलाक के खिलाफ लाये गये कानून के बावजूद तीन तलाक की घटनाएं बंद होने का नाम नही ले रही है। ताजा मामला जनपद के नेबुआ-नौरंगिया थाना क्षेत्र के चितहा गांव का है। यहा एक युवक ससुराल से बाइक न मिलने से नाराज होकर अपनी पत्नी को फोन पर ही तीन तलाक दे दिया। तलाक के बाद पति घर से फरार बताया जा रहा है। पीडि़त महिला ने पति के विरुद्ध तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है। महिला का आरोप है कि पति के फरार होने के बाद ससुर ने अवैध संबंध बनाने की कोशिश की, वह किसी तरह उसके चंगुल से निकल अपनी आबरू बचाकर मायके पहुंची। घटना बीते बुधवार की बताई जा रही है।
22 वर्षीय पीडि़ता नजमा की माने तो दो वर्ष पूर्व उसका गांव के युवक संग प्रेम निकाह हुआ था। निकाह से पूर्व में भी नजमा का युवक से मिलना जुलना था। एक माह पूर्व पति ने बाइक की मांग की। घरवालों की आर्थिक स्थिति का हवाला देकर जब नजमा ने असमर्थता जताई तो वह चरित्र पर गंभीर आरोप लगाते हुए तलाक की धमकी देने लगा। नजमा कहती है कि कुछ ही दिन बाद उसके पति ने दीवानी न्यायालय में वाद दाखिल कर मुझ पर तलाक के लिए दबाव बनाने लगा। इन्कार करने पर वह मारता-पीटता था। नजमा बताती है कि बीते बुधवार को पति घर से बाजार जाने की बात कह कर निकला और वापस नहीं आया। शाम को उसने फोन कर मुझसे तीन बार तलाक बोला और रिश्ता समाप्त करने की बात कही। इसकी सूचना जब उसने सुसराल वालों को दी तो वे भी उसकी तरफदारी करने लगे। इसके बाद ससुर ने अवैध संबंध बनाने की कोशिश की। किसी तरह वह भागकर महराजगंज जनपद स्थित अपने मायके पहुंची। पीडिता का आरोप है कि वह कई दिनों से थाने का चक्कर लगा रही है लेकिन उसकी फरियाद नही सुनी जा रही है एसएचओ अतुल श्रीवास्तव का कहना है कि तहरीर मिली है, जांच कर मामले में सख्त कार्रवाई की जायेगी।
00

09 November, 2022

मलयालम चैनल के कैमरामैन की शुटिंग के दौरान जंगली हाथी के कुचला ने से मौत
रिपोर्टर और वाहन चालक जान बचाकर भागने में कामयाब रहे।
प्रधानमंत्री का जाना तय है, देश की जनता तानाशाही सरकार को हटाना चाह रही -तेजस्वी
तीसरे चरण के चुनाव में हमारी स्थिति बहुत अच्छी है
कर्नाटक सेक्स स्कैंडल: पूर्व मुख्यमंत्री कुमारस्वामी का दावा, कांग्रेस सरकार ने पुलिस के जरिए 25 हजार पेन ड्राइव बांटी
दोषियों को बिना किसी समझौते के दंडित किया जाना चाहिए
यूपी में दो वकीलों ने पसंदीदा उम्मीदवारों पर दो लाख रुपये का दांव लगाया
दोनों वकीलो के बीच 10 रुपये के स्टांप पर करार हुआ है।
पूर्व PM देवगौड़ा के बेटे एचडी रेवन्ना को हिरासत में लिए सेक्स स्कैंडल में घिरे पोते प्रज्वल को ब्लूकॉर्नर नोटिस की तैयारी
एचडी रेवन्ना और प्रज्वल के खिलाफ अपहरण का नया मामला दर्ज किया था ।