Hindi News Portal
मध्यप्रदेश

रीवा मै क्षेत्रीय प्रबंधक नागरिक आपूर्ति निगम मै सेवानिवृत्त कर्मचारी को विदाई नही देकर अपमानित कर रहा है ।

रीवा : नागरिक आपूर्ति निगम मै कार्यरत देवेन्द्र सिंह गोदाम सहायक के पद से सेवाकाल अप्रेल मै समाप्त होगया था । परम्परा के अनुसार किसी भी कर्मचारी की विभाग मै सेवा समाप्त होती है। उसको विभाग के व्दारा सम्मान के साथ उसका बिदाई समारोह किया जाता है । परंतु नागरिक आपूर्ति निगम मै बरसो सेवा देने के बाद देवेन्द्र सिंह की सेवाए अप्रैल मै 2022 मै सेवानिवृत्त होगये । परंतु निगम व्दारा उनका अभी तक बिदाई समारोह नही किया गया है । उनका विदाई समारोह नही करने से कर्मचारीयो मै बडा ही रोष है ।
अर्ध शासकीय अधिकारी कर्मचारी सार्वजनिक उपक्रम के अध्यक्ष अनिल बाजपाई और महासचिव अरुण वर्मा ने नागरिक आपूर्ति के क्षैत्रिय महाप्रन्धंक पर आरोप लगाते हूए बताया । कि आपूर्ति निगम में सेवानिवृत्त कर्मचारियों को सेवानिवृत्त के दिन ही आपूर्ति निगम द्वारा सेवानिवृत्त कर्मचारी के सम्मान में विदाई पार्टी समारोह आयोजित कर सेवानिवृत्त कर्मचारी को उपहार एवं स्मृति चिन्ह देकर विदाई करने की परम्परा वर्षों की जारी है । लेकिन क्षेत्रीय प्रबन्धक आपूर्ति निगम रीवा द्वारा अप्रैल 2022 में सेवानिवृत्त कर्मचारी देवेन्द्र सिंह के द्वारा क्षेत्रीय प्रबंधक रीवा एवं मुख्यालय के आधिकारियों से बार बार निवेदन करने के बाद भी विदाई पार्टी नही देकर सेवानिवृत्त कर्मचारी को अपमानित किया जा रहा है जो कि किसी भी दृष्टि से न्याय संगत नही है और यह कर्मचारीयो का अपमान है ।
प्राँताध्यक्ष अनिल बाजपेई एवं महासचिव अरुण वर्मा ने मान्यनीय खाद्द मन्त्री महोदय प्रमुख सचिव खाद्द महोदय नागरिक आपूर्ति उपभोक्ता संरक्षण विभाग एवं प्रबन्ध संचालक महोदय आपूर्ति निगम से अनुरोध किया है कि विदाई पार्टी प्रकरण को संज्ञान में लेकर क्षेत्रीय प्रबंधक रीवा को निर्देशित करें कि आपूर्ति निगम की परम्परानुसार विदाई पार्टी आयोजित कर सेवानिवृत्त कर्मचारी को ससम्मान विदाई दी जाए और भविष्य में सेवानिवृत्त कर्मचारियों को विदाई पार्टी नही देकर अपमानित करने वाले आधिकारियों के विरुद्ध कड़ी कार्यवाई की जाए ।

18 November, 2022

हम आरक्षण को 50% से आगे ले जाएंगे-राहुल गांधी
मोदी ने 22 उद्योगपतियों का 16 लाख करोड रुपए का कर्ज माफ किया,
मध्य प्रदेश की नौ लोकसभा सीटों में चुनाव प्रचार का आज अंतिम दिन
रविवार शाम छह बजे चुनाव प्रचार का शोर थम जाएगा।
ग्वालियर की धरती जनसंघ के जमाने से प्यार देती रही है, यह वीरों की धरती है ; डॉ. मोहन यादव
मुख्यमंत्री डॉ. यादव, अध्यक्ष विष्णुदत्त शर्मा, ग्वालियर में भाजपा प्रत्याशी भारत सिंह कुशवाह के समर्थन में रोड शो में शामिल हुए
लाड़ली बहना योजना लाने का श्रेय श्री ज्योतिरादित्य सिंधिया को जाता है ; शिवराज सिंह चौहान
शिवराज सिंह चौहान ने गुना लोकसभा क्षेत्र से पार्टी प्रत्याशी ज्योतिरादित्य सिंधिया के समर्थन में जनसभा को संबोधित किया
कांग्रेस की रानी और शहजादे भ्रष्टाचार के मामले में जमानत पर हैं ये इस लायक नहीं कि उसके बारे में कुछ बोला जाए - उमा भारती
मोदी जी के हाथ मजबूत करने के लिए हर मतदाता भाजपा को वोट दें - सिंधिया