Hindi News Portal
26 April, 2025
स्वास्थ

हमीदिया की मर्चुरी में रखे शव का कान कुतर गए चूहे

भोपाल 22 जून; हमीदिया अस्पताल की मर्चुरी में रखे एक शव को चूहे कुतर गए। इसका पता परिजनों के मंगलवार को पोस्टमार्टम के बाद शव लेने जाने पर लगा। इसको लेकर परिजनों ने आपत्ति जताई और हंगामा किया। परिजनों की नाराजगी स्टाफ के रवैये को लेकर भी है। जब परिजनों ने लापरवाही को लेकर शिकायत की तो स्टाफ की ओर से कहा गया कि यहां ऐसा तो होता रहता है। इसके बाद परिजनों ने मर्चुरी में ही हंगामा मचा दिया था। घटना के बाद चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग ने कहा, हमने जांच के आदेश दिए हैं। कांग्रेस ने मध्यप्रदेश सरकार को घेरते हुए कहा, आत्मनिर्भर मध्यप्रदेश में शव भी असुरक्षित हैं।
शव के कान को चूहों द्वारा कुतरे जाने की जानकारी मंगलवार दोपहर तब लगी, जब परिजन पोस्टमॉर्टम के बाद शव को लेने पहुंचे। परिजन ने स्टाफ से पूछताछ की तो उन्होंने कहा, यहां ऐसा तो होता रहता है। गुस्साए परिजन ने आपत्ति जताई और मर्चुरी पर ही हंगामा किया।
परवलिया निवासी 50 वर्षीय बीआर सिंह का सोमवार को निधन हुआ था। परिजन ने रात 7 बजे शव मर्चुरी में रखवाया था। मंगलवार सुबह शव डीप फ्रीजर से निकाला गया, तो दोनों कानों से खून बह रहा था।
मामले में चिकित्सा शिक्षा मंत्री ने जांच के आदेश दिए हैं। उन्होंने कहा, यह सुनिश्चित करने के लिए भी कहा है कि क्या कुछ कारण है, इसका पता लगाया जाए। हमने पूरी तरह मर्चुरी को मॉड्यूलर बनाने की प्रक्रिया शुरू की है। यही नहीं, सभी जिला अस्पतालों और मेडिकल कॉलेज में जहां भी मर्चुरी है, वहां मॉड्यूलर बनाने की प्रक्रिया शुरू की है।
घटना पर कांग्रेस मीडिया विभाग के अध्यक्ष केके मिश्रा ने ट्वीट किया, आत्मनिर्भर मध्यप्रदेश में इंसान तो असुरक्षित हैं ही, अस्पतालों में इंसानों के शव भी असुरक्षित। है न शवराज...।

22 June, 2023

एम्स मै पांच दिवसीय राष्ट्रीय आपातकालीन जीवन रक्षा प्रशिक्षण कार्यशाला
21 अप्रैल से 25 अप्रैल 2025 तक नेशनल इमरजेंसी लाइफ सपोर्ट (नेल्स)
एम्स भोपाल में थ्री-डी प्रिंटिंग और मॉडलिंग के माध्यम से भविष्य की चिकित्सा पर राष्ट्रीय संगोष्ठी का आयोजन
कम्प्यूटेशनल थ्री-डी मॉडलिंग एवं बायोमैकेनिक्स लैब द्वारा किया गया।
एम्स के डाक्टरो को अंतराष्ट्रीय COMET-2025 मै "मेडिकस एक्सीलेंस ऑनर रोल" पुरस्कार से सम्मानित
आपातकालीन चिकित्सा एवं ट्रॉमा विशेषज्ञों ने भाग लिया।
एम्स भोपाल का यूपी एएसएसओपीआईसीओएन (UP ASSOPICON) 2026 में मन और हृदय कल्याण कार्यशाला
स्वास्थ्य को बढ़ावा देने के लिए प्राचीन जान और आधुनिक विज्ञान को जोड़ने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।
एम्स के सीटीवीएस विभाग ने मरीजों संग हर्षोल्लास से होली मनाई
डॉक्टरों ने नर्सों और कर्मचारियों संग मरीजों को मिठाइयाँ भी वितरित की