Hindi News Portal
18 January, 2025

भोपाल शहर की खुबसुरती को बिगडने वालो पर होगी कार्यवाही नगर निगम अध्यक्ष एक्शन मै पुलिस कमीशनर को लिखा पत्र

भोपाल शहर प्रकृति के साथ सरकार के साथ अन्य एजेंसीया के सवारने से और भी खुबसूरत होगया है । और वे इसी और भी खुबसूरत के कारण भोपाल और सुन्दर हो गया है । परंतु असामाजिक तत्व इस खुबसूरत को धब्बा लगा रहे है । खुबसूरती बिगडता देख नगरनिगम अध्यक्ष किशन सुर्यवंशी ने इसको रोकने का अपना लक्ष्य बनाया है । और अब वे एक्शन के मुड मै आ गये है । उन्होने भोपाल पुलिस कमिश्नर को ऐसे असामाजिक तत्वो के खिलाफ अभियान चलाकर कार्रवाई करे। पत्र में लिखा कि शरह की खुबसूरती को बिगाड रहे है । उन सभी सार्वजनिक जगह पर सीसीटीवी कैमरे लगे हुऐ है । और इन कैमरों में कैद हुए असामाजिक तत्वों के खिलाफ तत्काल कार्रवाई की जाए।