Hindi News Portal
13 February, 2025

बालक फतेह सिंह और जोरावर सिंह के बलिदान को वीर बालक दिवस के रुप मनाया जायगा सीएम श्रद्धांजलि दी

राष्ट्र की स्वतंत्रता और धर्म की रक्षा के लिए बालक फतेह सिंह और जोरावर सिंह के बलिदान को वीर बालक दिवस के रुप मनाया जायगा मुख्यमंत्री ने उनकी शाहदत को स्मरण कर श्रद्धांजलि दी । उनकी इस शाहदत को याद करते हुए । 21 से 26 दिसंबर तक विभिन्न कार्यक्रमो के रुप उनको याद किया जायगा । आज राजधानी भोपाल के हमीदिया रोड पर स्थित गुरूद्वारा नानकसर, गुरुमत समागम कार्यक्रम का आयोजन किया । जिसमै प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने शामिल होकर उनके व्दारा किये गये बलिदान को याद करते हुऐ श्रध्दांजलि दी ।