विशेष ; हर एकादशी को श्री विष्णु सहस्रनाम का पाठ करने से घर में सुख शांति बनी रहती है l
राम रामेति रामेति । रमे रामे मनोरमे ।। सहस्त्र नाम त तुल्यं । राम नाम वरानने ।।
कलियुगाब्द.. 5124 ,विक्रम संवत्...2080 नल ,शक संवत्.... 1945 शोभकृत्
रवि...... उत्तरायण ,मास....ज्येष्ठ, पक्ष....कृष्ण ,तिथि... सप्तमी
दिशाशूल:- पश्चिमदिशा:- आवश्यक हो तो जौ का सेवन कर यात्रा प्रारंभ करें ।
कलियुगाब्द..5124, विक्रम संवत्..2080 नल,शक संवत्...1945 शोभकृत्,
रवि...उत्तरायण, मास.....ज्येष्ठ, पक्ष...कृष्ण, 09-05-23 मंगलवार का दिन है।
दिशाशूल:-
उत्तरदिशा:- आवश्यक हो तो गुड़ या मिठाई का सेवन करके यात्रा प्रारंभ करें ।
आज ज्येष्ठ कृष्ण पक्ष की तृतीया तिथि विक्रम संवत--2080, गुजराती संवत-2079 ,शक संवत-1945 और दिनाक 08-05-23 सोमवार का दिन है। आज संकष्टी श्री गणेश चतुर्थी व्रत है।
कलियुगाब्द .5124, विक्रम संवत्..2080 नल, शक संवत्.. 1945 शोभकृत्
रवि..उत्तरायण, मास..ज्येष्ठ ,पक्ष..कृष्ण , तिथि. प्रतिपदा
आंग्ल मतानुसार: 06 मई 2023 ईस्वी , दिन शनिवार
दिशाशूल:- पूर्वदिशा:- आवश्यक हो तो उरद का सेवन करके यात्रा प्रारंभ करें ।
गुड़ी पड़वा,नव विक्रम संवतसर, नव वर्ष, चैत्र नवरात्रि एवं चैतीचंड की अनेकानेक शुभकामनाएं।
आज चैत्र शुक्ल पक्ष की प्रतिपदा तिथि और दिनाक 22-03-23 बुधवार का दिन है।
आज चैत्र कृष्ण पक्ष की सप्तमी तिथि और दिनाक 14-03-23 मंगलवार का दिन है।
दिशा शूल ज्ञान-----------------उत्तर
परिहार-: आवश्यकतानुसार यदि यात्रा करनी हो तो दलिया खाके यात्रा कर सकते है.
आज फाल्गुन शुक्ल पक्ष की उदया तिथि त्रयोदशी और दिनाक 05-03-23 रविवार का दिन है। इसके आलावा आज सुबह 6 बजकर 24 मिनट पर सूर्य पूर्वा भाद्रपद नक्षत्र में प्रवेश कर चुके हैं।
आज श्रवण कृष्ण पक्ष की द्वितीया तिथि और दिनाक 15-07-22 शुक्रवार का दिन है। द्वितीया तिथि आज शाम 4 बजकर 40 मिनट तक रहेगी। आज रात 12 बजकर 21 मिनट तक प्रीति योग रहेगा। साथ ही आज शाम 5 बजकर 32 मिनट तक श्रवण नक्षत्र रहेगा
ज्येाष्ठह महीने के सभी मंगलवार को बड़ा मंगल कहा जाता है. संकटमोचक हनुमान जी की पूजा करने के लिए सभी बड़े मंगल को सर्वश्रेष्ठल माना गया है. आज ज्येजष्ठ महीने का तीसरा बड़ा मंगल है.
ज्योतिर्विद् मदन गुप्ता सपाटू का कहना है कि भारत में कोरोना तीसरे स्टेज में नहीं जाएगा. कोरोना की विदाई जुलाई से शुरू हो जाएगी लेकिन ये नवंबर तक खत्म हो पाएगा.
क्या आपने अंडे के जरिए देवी की पूजा होते देखी है? लेकिन हैरान करने वाली बात है कि कोलकाता में इस तरह से पूजा की जाती है. इस मंदिर का नाम है ट्वेल घोस्ट टेंपल.
सनातन धर्मं के अनुसार मकर संक्रांति हिंदुओं के प्रमुख त्यौहारों है. वैसे तो 14 जनवरी को मकर संक्रांति मनाई जाती है लेकिन इस बार ज्योतिषीय गणना के अनुसार यह 15 जनवरी को मनाया जाएगा.
साल का पहला चंद्र ग्रहण 10 जनवरी को लगने जा रहा है. यह चंद्र ग्रहण शुक्रवार, 10 जनवरी की रात 10 बजकर 38 मिनट से शुरू होकर रात के 2 बजकर 42 मिनट तक चलेगा.
धनतेरस 2019 पर कुबेर देवता तो दिवाली पर मां लक्ष्मी की पूजा की जाती है. माना जाता है मां लक्ष्मी और देव कुबेर के प्रसन्न होने पर व्यक्ति को कभी भी धन का संकट नहीं होता. इस बार धनतेरस 25 अक्टूबर को मनाया जाएगा.
इन सभी शुभ योगों में मां की आराधना करना विशेष फलदायी रहेगा. हस्तनक्षत्र योग सन् 1949 के 70 साल बाद अब पड़ रहा है और अतः शक्ति आराधना हेतु इस काल खण्ड को नवरात्र शब्द से सम्बोधित क्यों किया गया है
भाद्रपद पूर्णिमा से आश्विन कृष्णपक्ष अमावस्या तक के सोलह दिनों को पितृपक्ष कहते हैं. इस दौरान जिस तिथि में पूर्वजों या परिवार के किसी सदस्य की मृत्यु होती है, उसी तिथि को पितृपक्ष में उनका श्राद्ध किया जाता है.
होली के रंगों को खास मनाने के लिए होलिका दहन का अपना महत्व होता है. होली की बची हुई अग्नि और ठंडी भस्म को लोग इसे अपने घर पर ले जाते हैं जिससे घर की सभी नकारात्मक ऊर्जा खत्म हो जाती है
अब तक श्री शिरडी साईबाबा संस्थान ऐप सें सिर्फ साईबाबा की ऑनलाईन दर्शन कि सेवा उपलब्ध थी. अब साई दर्शन और साई आरती का टिकट की बुकिंग की सेवा भक्तों के लिए शुरू हो गयी है.
कभी पूजा पाठ और कर्मकांड को ब्राह्मणों का आधिपत्य माना जाता था लेकिन महाराष्ट्र में पिछले 18 साल से गैर-ब्राह्मण महिला पुजारियों को कर्मकांड कराने की शिक्षा दी जा रही है.
11 अगस्त को साल का आखिरी सूर्य ग्रहण लगने वाला है। आपको बता दें कि यह साल का 3 सूर्य ग्रहण होगा। इस ग्रहण की अवधि 3 घंटे 28 मिनट तक रहेगी। इसे पहले 13 जुलाई और 15 फरवरी 2018 को दो सूर्य ग्रहण पड़ चुके हैं।
💮🚩💮 शुभ विचार 💮🚩💮
स्त्रीणां द्विगुण आहारो लज्जा चापि चतुर्गणा ।
साहसं षड्गुणं चैव कामश्चाष्टगुणः स्मृत ।।
।।चा o नी o।।
महिलाओं में पुरुषों कि अपेक्षा:
भूख दो गुना,
लज्जा चार गुना,
साहस छः गुना,
और काम आठ गुना होती है।
हिंदू धर्म के मुताबिक पर्व और त्योहार चंद्र पंचाग यानी चंद्रमा की गति पर निर्धारित करती है। मकर संक्रांति हमेशा को लेकर हमेशा से एक अपवाद की तरह रहा है। आपको बता दें कि मकर संक्रांति पर्व का निर्धारण सूर्य की गति के अनुसार रहा है। इसी कारण से संक्रांति
मध्यप्रदेश के उज्जैन के चक्रतीर्थ श्मशान घाट पर एक विशेष तांत्रिक अनुष्ठान हुआ. अमावस्या की रात भगवान भैरवनाथ मंदिर पर तांत्रिक बम-बमनाथ ने शराब से महायज्ञ किया.
उज्जैन के मशहूर महाकाल मंदिर में अब जलाभिषेक आरओ के पानी से होगा। इस संबंध में सुप्रीम कोर्ट ने आज आदेश जारी किया है। अपने फैसले में सुप्रीम कोर्ट ने कहा है कि जलाभिषेक के लिए आरओ का आधा लीटर पानी ही इस्तेमाल...
बिहार-झारखंड और पूर्वी उत्तर प्रदेश के लोकपर्व छठ या सूर्यषष्ठीक पूजा का फैलाव देश-विदेश के उन भागों में भी हो गया है, जहां इस इलाके के लोग जाकर बस गए हैं. इसके बावजूद, देश की बहुत बड़ी आबादी इस पूजा की मौलिक बातों से अनजान है. इतना ही नहीं, जिन लोगों के घर में यह व्रत होता है, उनके मन में भी इसे लेकर कई सवाल उठते हैं.
आगे इस पूजा से जुड़ी प्रामाणिक और सटीक जानकारी सवाल-जवाब के रूप में दी गई है.
दीपावली के दिन इन उपायों में से कोई एक उपाय करने से आपको धन, ज्ञान-बुद्धि की प्राप्ति होगी। जानिए इस दिन कौन से उपाय अपनाने से मां लक्ष्मी प्रसन्न होती है। और अपनी कृपा आपके ऊपर बरसाती है।
डेरा सच्चा सौदा के प्रमुख गुरमीत सिंह राम रहीम को बलात्कार के एक मामले में हाल ही में दोषी करार देने और जेल भेजे जाने की घटना के बाद हिंदू धर्म के नेताओं की शीर्ष संस्था को यह कदम उठाना पड़ा.
गुरु पूर्णिमा यानी गुरु की आराधना और गुरु-शिष्य परंपरा को समझने का दिन। गुरु-पूर्णिमा के पावन अवसर पर हम आपको बताने जा रहे हैं भगवान परशुराम के जन्मस्थल जानापाव के बारे में।
कश्मीर में हर साल 40 दिन चलने वाली अमरनाथ यात्रा का पहला जत्था जायगा जिसको जम्मू कश्मीर के उप मुख्यमंत्री निर्मल सिंह हरी झांडी दिखा कर इसका शुम्भारंभ करगे |
दैनिक शुभाशुभ: 16.06.17 शुक्रवार, चंद्र कुंभ राशि व शतभीषा नक्षत्र, भाग्यांक 9, शुभरंग नारंगी, शुभदिशा दक्षिण,दिशाशुल पश्चिम दिशा , राहुकाल प्रातः 10:30 से दिन 12.21 तक।
दैनिक शुभाशुभ 19.04.17, बुधवार, चंद्र मकर राशि, उत्तराषडा नक्षत्र, भाग्यांक 6, शुभरंग गुलाबी, शुभदिशा अग्निकोण, राहुकाल दिन 12 से दिन 1:30 तक।
विशेष उपाय: सभी 12 राशियों के जातक दैनिक सफलता हेतु गणेश मंदिर में तांबे का सिक्का चढ़ाएं।
तिथि संवत ; चैत्र शुक्ल एकादशी प्रात; 08.54 तक
विक्रम संवत 2074 शाके 1939
राहुकाल ; 10.40 से 12.39 तक . दिशाशुल ; पश्चिम दिशा यदि आवश्यक हो तो जौ का सेवन कर यात्रा प्रांरभ करे
राहुकाल मै 13.57 से 15.30 तक दिशाशुल ; दक्षिण दिशा मै यदि आवश्यक होतो दही का सेवन करके यात्रा प्रांरभ करे ।
राहुकाल मै 13.57 से 15.30 तक दिशाशुल ; दक्षिण दिशा मै यदि आवश्यक होतो दही का सेवन करके यात्रा प्रांरभ करे ।
राहुकाल मै 13.57 से 15.30 तक दिशाशुल ; दक्षिण दिशा मै यदि आवश्यक होतो दही का सेवन करके यात्रा प्रांरभ करे ।
नवरात्रि में सुबह जल्दी उठकर स्नानादि के बाद सफेद आसन पर पूर्व की अोर मुंह करके बैठ जाएं। अपने सामने पीला वस्त्र बिछाकर उसके ऊपर 108 दानों की स्फटिक की माला रखें
आज सूर्य कुंभ राशि में यथावत रहेगा और चंद्रमा कर्क राशि को त्यागकर सिंह राशि में प्रवेश करेगा। इन दोनों को मघा नक्षत्र का साथ मिलेगा, इनका साथ आपके जीवन पर क्या प्रभाव डालेगा आइए जानते हैं
दुनिया में अगर मंदिरों की बात की जाए तो यहां पर अनगिनत मंदिर होंगें जिनकी मान्यता भी अनगिनत ही होती है लेकिन इनमें से कुछ मंदिर ऐसे भी हैं जिन्हे जानकर आप को काफी हैरानी भी होगी।
असम के शहर गुवाहाटी के पास सती का ये मंदिर 52 शक्तिपीठों में से एक है लेकिन हैरानी की बात तो यह है कि इस मंदिर में देवी सती या दुर्गा की एक भी मूर्ति देखने को नहीं मिलेगी।
सिरदर्द होने पर दालचीनी को पानी के साथ महीन पीसकर माथे पर पतला लेप कर लगा लीजिए। लेप सूख जाने पर उसे हटा लीजिए। 3-4 लेप लगाने पर सिरदर्द होना बंद हो जाएगा।
रामचरित मानस हिन्दुओ का एक बड़ा ग्रन्थ है और इस का पाठ तो अधिकतर लोगो ने किया भी होगा परन्तु इसमें भगवन राम और सीता को या अन्य को कितनी बार किन किन नमो से उनका सम्बोधन हुआ है
साई बाबा की किताब " साई चरित्र " मै लिखा है कि साई बाबा को फूलो से बड़ा ही लगाव था वो खुद अपने हाथो से फूलो के पौधे लगाते थे और स्वयम ही उनकी देख रेख करते थे
सामान्य चोट, सुजन व मोच में गेंदे के फूल का प्रयोग:-
गेंदे के फूल की पत्तियों को सिलबट्टे पर चटनी की तरह पीसकर लेप तैयार करे | इस लेप को प्रभावित स्थान पर लगाए फर्क आप स्वयं अनुभव करेंगे |
यह प्रयोग पूर्ण रूपेण आराम होने तक नियमित कर सकते है |
क्या आपके साथ कई बार ऐसा होता है कि आपके बनते काम आखिरी समय में बिगड़ जाते हैं। ज्योतिषियों की मानें तो कभी-कभी ऐसा होता है कि आपकी कुंडली में कोई समस्या नहीं होती फिर भी आप परेशान होते हैं।
हृदय रोग: अदरक का रस तथा शहद, दोनों को मिलाकर नित्य उंगली से धीरे-धीरे चाटें। दोनों की मात्रा आधा-आधा चम्मच होनी चाहिए। इससे हृदय रोग में लाभ मिलता है। अदरक का रस और पानी सममात्रा में मिलाकर सेवन करने से हृदय रोग मिटता है।
दिवाली के बाद आने वाली एकादशी पर देव उठ जाते हैं। इसे देवउठनी एकादशी कहते हैं। इस एकादशी में भगवान विष्णु नींद से जाग जाते हैं और सभी शुभ कार्य जो अब तक रुके हुए होते हैं, वे शुरू किए जा सकते हैं
गोपाष्टमी ब्रज में संस्कृति का एक प्रमुख पर्व है। गायों की रक्षा करने के कारण भगवान श्री कृष्ण जी का अतिप्रिय नाम 'गोविन्द' पड़ा। कार्तिक, शुक्ल पक्ष, प्रतिपदा से सप्तमी तक गो-गोप-गोपियों की रक्षा के लिए गोवर्धन पर्वत को धारण किया था।
भगवान श्रीराम ने बताया कि उन्होंने कैसे रावण और कुंभकर्ण जैसे प्रचंड वीरों का वध किया और लक्ष्मण ने भी इंद्रजीत और अतिकाय जैसे शक्तिशाली असुरों को मारा ॥
आरोग्यं :-
अखरोट से उपचार :-
1 टी.बी. (यक्ष्मा) के रोग में :- 3 अखरोट और 5 कली लहसुन पीसकर 1 चम्मच गाय के घी में भूनकर सेवन कराने से यक्ष्मा में लाभ होता है।
आरोग्यं :-उच्च रक्तचाप (हाई ब्लड प्रेशर) : आंवले का मुरब्बा खाने से उच्च रक्तचाप (हाई ब्लड प्रेशर) में लाभ होता है। एक-एक आंवला सुबह और शाम खाएं।
आंवले का चूर्ण एक चम्मच, गिलोय का चूर्ण आधा चम्मच तथा दो चुटकी सोंठ। तीनों को मिलाकर गर्म पानी से सेवन करें। आंवले का चूर्ण एक चम्मच, सर्पगंधा तीन ग्राम, गिलोय का चूर्ण एक चम्मच। तीनों को मिलाकर दो खुराक करें और सुबह-शाम इसका इस्तेमाल करें।
नवरात्रि आराधना का श्रेष्ठ फल पाने का अवसर होता है। हर राशि के लोगों के लिए नवरात्रि में अलग-अलग देवी की उपासना बताई गई है। जिससे वे अपनी मनोकामना पूर्ण करने के लिए सही पूजा पाठ कर सकें
*डोल ग्यारस पर्व* हिन्दू धार्मिक ग्रंथों और मान्यताओं के अनुसार भाद्रपद मास के शुक्ल पक्ष की एकादशी को मनाया जाता है। इस दिन भगवान विष्णु करवट बदलते हैं इसीलिए यह 'परिवर्तनी एकादशी' भी कही जाती है। इसके अतिरिक्त यह एकादशी 'पद्मा एकादशी' और 'जलझूलनी एकादशी' के नाम से भी जानी जाती है। इस दिन को व्रत करने से वाजपेय यज्ञ का फल मिलता है।
ऋषि पञ्चमी का व्रत भाद्रपद के शुक्ल पक्ष की पंचमी को सम्पादित होता है। प्रथमत: यह सभी वर्णों के पुरुषों के लिए प्रतिपादित था, किन्तु अब यह अधिकांश में नारियों द्वारा किया जाता है
इस बार कृष्ण जन्माष्टमी पर फिर एक बार वही संयोग बनने जा रहा है जो आज से 5000 वर्ष पूर्व भगवान कृष्ण के जन्म पर बना था। इस बार जन्माष्टमी पर अष्टमी उदया तिथि तथा मध्य रात्रि जन्मोत्सव के समय रोहिणी नक्षत्र का संयोग बन रहा है।
किसी भी मंदिर में या हमारे घर में जब भी पूजन कर्म होते हैं तो वहां कुछ मंत्रों का जप अनिवार्य रूप से किया जाता है, सभी देवी-देवताओं के मंत्र अलग-अलग हैं, लेकिन जब भी आरती पूर्ण होती है तो यह मंत्र विशेष रूप से बोला जाता है l
नाग पंचमी पर हिन्दू समाज मै नागों क्या महत्व है इस बारे मै क्या मान्यता है आइए इस बारे जानते है किस जगह इस कहा कहा क्या महत्व है किस तरह इसकी पूजा होती है
धर्म ग्रंथों के अनुसार, इस महीने में यदि भगवान शंकर की पूजा विधि-विधान से की जाए तो हर मनोकामना जल्दी ही पूरी हो जाती है। इस महीने में राशि अनुसार भगवान शिव की पूजा विशेष फलदाई है। अगर आप चाहते हैं कि आपकी हर इच्छा पूरी हो तो सावन का महीना समाप्त होने से पहले आप अपनी राशि के अनुसार शिवलिंग का अभिषेक इस प्रकार करें-
धर्म ग्रंथों के अनुसार, इस महीने में यदि भगवान शंकर की पूजा विधि-विधान से की जाए तो हर मनोकामना जल्दी ही पूरी हो जाती है। इस महीने में राशि अनुसार भगवान शिव की पूजा विशेष फलदाई है। अगर आप चाहते हैं कि आपकी हर इच्छा पूरी हो तो सावन का महीना समाप्त होने से पहले आप अपनी राशि के अनुसार शिवलिंग का अभिषेक इस प्रकार करें-
घर की इंटीरियर डैकोरेशन में पेड़-पौधों का बहुत महत्व है। हरे भरे पेड़-पौधे घर को ऊर्जावान बनाते हैं। घर में फूलों से सजावट सबसे सस्ती, सरल व आकर्षक होती है। बहुत कम खर्च में आप सुंदर पौधे रख कर भी अपने घर को सजा सकती हैं। वास्तुशास्त्र के अनुसार छोटे-छोटे पौधों को घर की किस दिशा में लगाया जाए ताकि उन पौधों के गुणों को हम पा सकें, इसकी विवेचना यहां की जा रही है।
दिशाशूल:- उत्तरदिशा:- आवश्यक हो तो तिल का सेवन करके यात्रा प्रारंभ करें ।
उत्तरदिशा - यदि आवश्यक हो तो गुड़ का सेवन कर यात्रा प्रारंभ करें।
आज मंगलवार है अपने नजदीक के मंदिर में संध्या 7 बजे सामूहिक हनुमान चालीसा पाठ में अवश्य सम्मिलित होवें |
5 हजार कांवड़िए, 2 सौ पुलिस जवान, 7 सौ वालंटियर्स, 125 स्वागत मंच, 35 किमी लंबी यात्रा गिनीज बुक आॅफ रिकॉर्ड की टीम भी रही मौजूद सबसे बड़ी कांवड़ यात्रा के उत्साह व भक्ति में एक युवती की मौत ने कुछ देर के लिए खलल डाल दिया।
भगवान श्री महाकालेश्वर की सावन-भादौ माह में निकलने वाली सवारियों के क्रम में सावन की पहली सवारी आज 25 जुलाई सोमवार को धूमधाम से नगर भ्रमण पर निकलेगी। सवारी मन्दिर स्थित सभा मण्डप से विधिवत पूजन-अर्चन पश्चात् शाम 4 बजे नगर भ्रमण पर निकलेगी।
पंच दशनाम जूना अखाड़े के महामंडलेश्वर शैलेषानंद गिरी को पद से हटाकर अखाड़े से बाहर का रास्ता दिखा दिया गया है। हाल ही में वे इंदौर के एक शॉपिंग मॉल में पैंट-शर्ट में किसी के साथ घूमते दिखाई दिए थे। मामला संज्ञान में आने पर अखाड़े ने कार्रवाई की
उंटारी गढ़ के मुख्य द्वार के पास स्थित मंदिर में भगवान श्रीकृष्ण की चार फीट ऊंची और 32 मन वजनी (1280 किलो) प्रतिमा भक्तों का मन मोह लेती है। सोने की छतरी के नीचे वंशीधर राधा रानी के साथ बांसुरी बजाते हुए विराजमान हैं।
शामा की काशी, प्रयाग व गया की यात्रा और बाबा किस प्रकार वहाँ इनके पूर्व ही (चित्र के रुप में) पहुँच गये तथा दो बकरों के गत जन्मों के इतिहास आदि का वर्णन किया गया है ।
प्रभु बोले, "माँ, मेरी बस यही विनती है कि जब भरत मेरी खोज मे इस पथ से गुज़रे, तो आप नरम हो जाना !कुछ पल के लिए अपने आँचल के ये पत्थर और कांटे छुपा लेना !
शुभ अवसरों पर गोस्वामी तुलसीदासजी द्वारा रचित श्रीरामचरितमानस कें सुंदरकाणड का पाठ किया जाता हैं ! शुभ कार्यों की शुरूआत सें पहलें सुंदरकाणड का पाठ करनें का विशेष महत्व माना गया है !
आर्थिक तंगी की समस्या आ गई हो या फिर विवाह में देरी। ऐसी ही तमाम समस्याओं का निवारण सिर्फ हनुमानजी ही कर सकते हैं। यदि आप हनुमानजी के ये 5 उपाय आजमाते हैं तो संभव है।
वाल्मीकि रामायण में उल्लेखित है, श्रीराम का जन्म चैत्र मास की नवमी को पुनर्वसु नक्षत्र तथा कर्क लग्न में अयोध्या के राजा दशरथ की पहली पत्नी कौशल्या के गर्भ से हुआ था।
मुख्यमंत्री लाड़ली लक्ष्मी योजना लाड़ली लक्ष्मी दिवस के रूप में मनाया गया 9 मई 15 मई तक विशेष अभियान
मुख्यमंत्री लाड़ली लक्ष्मी योजना काआज राजधानी भोपाल में मुख्यमंत्री निवास परिसर में लाडली लक्ष्मी दिवस के रुप में मनाया गया । इस अवसर पर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने बेटियों के सम्मान, मार्गदर्शन और संवाद करते हुए । उन्होंने लाड़ली लक्ष्मी बेटियो को टैग लाइन देते हुए कहा ।मैं भी लाड़ली हूं । उन्होने आगे कहा कि लाड़ली लक्ष्मी बेटियों का मेडिकल, आई.आई.टी., आईआईएम, विधि संस्थानों और अन्य प्रतिष्ठित शैक्षणिक संस्थानों में प्रवेश होने। पर उनकी फीस राज्य सरकार द्वारा भरी जाएगी। लाड़ली लक्ष्मी बेटियों के लिए प्रदेश में 9 से 15 मई की अवधि में शहर और पंचायतों में विशेष अभियान चलाया जाएगा।
सीएम शिवराज ने कहा कांग्रेस में बड़ा नेता बनने के लिए होड़ लगी हुई है और बड़ा कैसे बनें..
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने राजधानी भोपाल मै स्मार्ट पार्क मै अपने नियमित पौधा रोपण के बाद मीडिया से चर्चा मै कांग्रेस और प्रतिपक्ष नेता और कमलनाथ पर जमकर हमला बोला । उन्होने कहा कि यह बेहद ही शर्मनाक है कि रानी कमलापति के बारे में अपमान जनक बयान देने के बाद डॉक्टर गोविन्द सिंग माफी नहीं मांग रहे हैं । बल्कि उटपटांग बयान दे रहे हैं ।कमलनाथ जी भी अजब गजब है ।और वह भी गोविंद जी का समर्थन कर रहे हैं कि भाजपा अर्जी फर्जी नाम ढूंढ के ला रहे हैं । रानी कमलापति जी लाखों लाख हमारे भाई बहनों की जनजातियों की मध्य प्रदेश के नागरिकों की श्रद्धा की केंद्र है। कांग्रेस की मानसिकता देखिए पहले तो वो हमारे श्र्ध्दा केंद्रों का और हमारे पर जनजाति नायकों का आदिवासी नायक का अपमान करते हैं। उनको सिर्फ एक ही खानदान ही दिखता है । उसके अलावा कुछ दिखता नहीं है । और बाद में बेशर्मी से माननीय कमलनाथ जी भी बचाव कर रहे हैं और नेता प्रतिपक्ष नेता जी कह रहे हैं । कि मैं बड़ा नेता बन गया हूं । और कमलनाथ जी को यह लगता है कि कहीं वह छोटे न रह जाएं इसलिए छोटे मियां तो छोटे मियां, बड़े मियां सुभान अल्लाह।
0:09 / 0:50 मुख्यमंत्री लाड़ली बहन योजना
राहुल गांधी एक ऐसे नेता हैं जिनको ना तो राष्ट्र की जानकारी है । और ना ही राष्ट्रनीति कि। सीएम शिवराज ने कहते हुए कांग्रेस से सवाल किया
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने राजधानी भोपाल में आज अपने निवास पर पत्रकार वार्ता में कांग्रेस और राहुल गांधी पर हमला बोलते हुए कहा कि राहुल गांधी एक ऐसे नेता है ।जिनको ना तो राष्ट्र की जानकारी है और ना ही राष्ट्रनीति की ।राहुल गांधी जी देश संविधान से चलता है जुबान से नहीं चलता है । देश की जनता जानती है कांग्रेस देश के लिए समस्या है , राहुल गांधी है कोंग्रेस के लिए समस्या है ।राहुल गांधी कांग्रेस के लिए राहु बन गए हैं । पूरे देश में अमृत काल चल रहा है कांग्रेस में राहु काल चल रहा है ।
मुख्यमंत्री ने इन्दौर की पुलिस के किये गये नवाचार पर शुभकामना दी कमलनाथ से सवाल पुछ कर हमला बोला ।
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने आज राजधानी भोपाल मै पौधा रोपण के बाद मीडिया से चर्चा करते हुए। उन्होने देश के सबसे स्वच्छ शहर इन्दौर की पुलिस को नवाचार करने पर शुभकामना देते हुए बताया की ।कानून और व्यवस्था को और बेहतर बनाना सदैव हमारा लक्ष्य रहा है । अपराधी नेस्तनाबूद किए जाएं, इसमें हम लगे हैं और लगातार कड़े और बड़े फैसले भी ले रहे हैं। हमारा पुलिस विभाग भी अपराध रोकने और अपराधियों में भय पैदा करने के लिए भी नित नए नवाचार कर रहा है।इंदौर पुलिस ने अभी सिटीजन कॉप के साथ मिलकर एक ऐसी तकनीकी विकसित की है कि बायोमेट्रिक मशीन पर अंगूठा लगाते ही अपराधी का सारा रिकॉर्ड सामने आ जाएगा।