Hindi News Portal
मनोरंजन

महेंद्र सिंह धोनी के होम प्रोडक्शन की पहली फिल्म लेट्स गेट मैरिड का ट्रेलर रिलीज

भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी पिछले कुछ वक्त से अपनी पहली फिल्म लेट्स गेट मैरिड को लेकर चर्चा में है। इसका निर्माण धोनी के होम प्रोडक्शन धोनी एंटरटेनमेंट तले किया जा रहा है। अब निर्माताओं ने लेट्स गेट मैरिड का ट्रेलर जारी कर दिया है, जिसे सोशल मीडिया पर भरपूर प्यार मिल रहा है। फिल्म के निर्देशन की जिम्मेदारी रमेश थमिलमणि ने संभाली है। लेट्स गेट मैरिड में नादिया, हरीश कल्याण और अभिनेत्री इवाना जैसे कलाकार मुख्य भूमिकाओं में नजर आएंगे, वहीं योगी बाबू भी इसका हिस्सा हैं। यह एक तमिल फिल्म होगी। गौरतलब है कि अक्टूबर, 2022 में धोनी ने अपने प्रोडक्शन हाउस का ऐलान किया था। इसी के साथ उन्होंने अपनी पहली तमिल फिल्म लेट्स गेट मैरिड की भी घोषणा की थी। बता दें, इस फिल्म के प्रोडक्शन का काम धोनी की पत्नी साक्षी रावत संभाल रही हैं। फिल्म में की कहानी ऐसे कपल्स के ईर्द गिर्द घूमती है, जो एक दूसरे से शादी करना चाहते हैं, लेकिन शादी तक पहुंचने के लिए उन्हें काफी दिक्कतें झेलनी पड़ती हैं. म्यूजिक डायरेक्टर रमेश तमिलमणि बतौर डायरेक्टर डेब्यू कर रहे हैं. फिल्म को इसी साल जुलाई में रिलीज करने की चर्चा है. वहीं, अब फैंस फिल्म को लेकर काफी एक्साइटेड हो गए हैं और बेसब्री से इसके रिलीज होने का इंतजार कर रहे हैं।

11 July, 2023

रोहित शेट्टी अक्षय कुमार के साथ एक बार फिर एक्शन फिल्म बनाएंगे, निर्देशन मोहित सूरी करेंगे
फिल्म की शूटिंग अगले साल की शुरुआत में शुरू हो सकती है
सनी देओल पर 56 करोड़ का कर्ज मुंबई के जुहू में बंगला नीलाम हो सकता
बैंक ने दिया अखबार में नीलामी का विज्ञापन
सनी देओल की गदर 2 ने बॉक्स ऑफिस लूटा, अक्षय कुमार की ओएमजी 2 को रफ्तार मिली |
बॉक्स ऑफिस कलेक्शन ओपनिंग डे पर 10.26 करोड़ से 24.76 करोड़ रुपये हो गया है।
राहुल गांधी से शादी करने को तैयार बोल्ड एक्ट्रेस, लेकिन एक शर्त रखी
एक यूजर ने लिखा है की राखी सावंत वाला नशा कर लिया हैं
सीमा हैदर और सचिन को फिल्मों में काम करने का ऑफर, मिला
नवनिर्माण सेना के अध्यक्ष अमित जानी ने सीमा-सचिन के लिए मदद का हाथ बढ़ाया है।