Hindi News Portal
26 April, 2025
भोपाल

मुख्यमंत्री चौहान भगवान महाकाल से वर्षा के लिए प्रार्थना करने उज्जैन जाएंगे

भोपाल : 3 सितम्बर, मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि अल्पवर्षा के कारण प्रदेश में खरीफ फसलों के बचाने, बिजली की बढ़ती मांग, ग्रामीण युवाओं को रोजगार देने और पेयजल की व्यवस्थाओं को सुचारू रूप से जारी रखने की संभावित चुनौतियों का मुकाबला करने के लिए राज्य सरकार पूरी ताकत से काम करेगी। संकट की इस घड़ी में राज्य सरकार पूरी तरह किसानों के साथ खड़ी है। मुख्यमंत्री ने कहा है कि वे भगवान महाकाल से प्रार्थना करने कल उज्जैन जाएंगे। मुख्यमंत्री चौहान आज निवास कार्यालय स्थित समत्व भवन में अल्पवर्षा की स्थिति से निपटने के लिए आयोजित बैठक को संबोधित कर रहे थे। बैठक में मुख्य सचिव इकबाल सिंह बैंस तथा अन्य वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे।
चौहान ने कहा कि अगस्त माह में वर्षा बहुत कम हुई है। अल्पवर्षा के कारण फसलें प्रभावित हो रही हैं। खरीफ की फसलें संकट में हैं। इस संकट की स्थिति से निपटने के लिए पूरी ताकत से काम करेंगे। बिजली की डिमांड भी बढ़ गई है। इसके लिए बेहतर व्यवस्था भी करेंगे । डेम से पानी छोड़कर फसलों को बचाया जाएगा । मुख्यमंत्री चौहान ने कहा कि ग्रामीण युवाओं को रोजगार देने की व्यवस्था पर भी ध्यान दिया जाता रहेगा। पेयजल और निस्तार के पानी की व्यवस्था करेंगे।
मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को निर्देशित किया कि जल उपयोगिता समिति की बैठक जल्द कर लें। जहां पानी उपलब्ध है वहां डेम से पानी छोड़ने की व्यवस्था करें। डेमों का परीक्षण कर लें। डेमों में अभी कितना पानी उपलब्ध है, इसकी जानकारी भी लें। जिला प्रशासन को आवश्यक निर्देश दिए जाएं। किसानों को सिंचाई के संबंध में एडवाइजरी जारी करें। और बिजली की बेहतर व्यवस्था करें।

03 September, 2023

पहलगाम की घटना दुर्भाग्यपूर्ण है, आतंकवादियों को जवाब मिलेगा : मुख्यमंत्री डॉ. यादव
मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने पहलगाम घटना में दिवंगत नागरिकों को श्रद्धांजलि दी
अवैध कालोनी काटने वालों पर सख्त कार्रवाई होगी: राज्यमंत्री गौर
राज्यमंत्री ने भ्रमण कर रहवासियों की समस्याएं सुनीं
पहलगाम में आतंकवादी हमला इस्लाम धर्म को बदनाम करने की साजिश ; सनवर पटेल
आतंकवादी हमले के विरोध में पाकिस्तान और आतंकवाद का पुतला जलाया राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौंपा
एयर एम्बुलेंस सुविधा का विस्तार होगा और अंगदान और देहदान करने वाले को प्रोत्साहित किया जायगा : मुख्यमंत्री डॉ. यादव
मंत्रालय में हुई स्वास्थ्य योजनाओं की समीक्षा
मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना अंतर्गत सामूहिक विवाह सम्मेलन के लिए 30 अप्रैल तक आवेदन
जंबूरी मैदान में आयोजित विवाह सम्मेलन हेतु निगम के वार्ड कार्यालयों आवेदन प्राप्त करे