भोपाल,29 अप्रैल : राजधानी के मॉडल अस्पताल जेपी में पहली बार ओरल कैंसर की स्क्रीनिंग ऑडोफ्लोरेस आधारित उपकरण वेलस्कोप और गोकल्स से की जा रही है। अस्पताल के डेंटल विंग में यह जांच नि:शुल्क की जा रही है। ओरल कैंसर स्क्रीनिंग शिविर में अब तक 1207 लोगों की स्क्रीनिंग की जा चुकी है। इसमें से 291 लोगों में ओरल कैंसर के लक्षण पाए गए हैं। सीएमएचओ डॉ. प्रभाकर तिवारी ने बताया कि शिविर में जिन लोगों ने ओरल कैंसर के प्रारंभिक लक्षण पाए गए हैं, उनका फॉलोअप किया जा रहा है। तीन मरीजों को बायोप्सी के लिए रेफर किया गया है। तंबाखू, उत्पादों जैसे-गुटखा, खैनी, जर्दा, बीड़ी, सिगरेट का उपयोग करने वालों में ओरल कैंसर होने की आशंका अन्य लोगों से बहुत अधिक होती है।