Hindi News Portal
26 April, 2025
स्वास्थ

राज्यपाल ने रेडक्रॉस अस्पताल में प्रधानमंत्री जन औषधि केंद्र का शुभारंभ किया

भोपाल : 28 जून : राज्यपाल मंगुभाई पटेल ने कहा कि पीड़ित मानवता की सेवा ही प्रभु की सेवा है। जन औषधि केंद्र का ग़रीब और जरूरतमंदों को लाभ मिले। औषधि केंद्र में मिलने वाली सस्ती एवं गुणवत्तापूर्ण दवाइयों के बारे में प्रचार-प्रसार करें। राज्यपाल पटेल रेडक्रॉस चिकित्सालय में प्रधानमंत्री भारतीय जन औषधि केंद्र के शुभारंभ अवसर पर संबोधित करते हुए कहा |

राज्यपाल ने शुभारंभ अवसर पर औषधि केंद्र की संचालन गतिविधियों की जानकारी ली। उन्होंने औषधि केंद्र में विक्रय की जाने वाली दवाइयों का अवलोकन भी किया। पटेल ने चिकित्सकों से चर्चा करते हुए कहा कि मरीजों को आत्मीय और मनोवैज्ञानिक संबल प्रदान करे। यह मरीजों को शीघ्र लाभ देता है।

राज्यपाल मंगुभाई पटेल ने रेडक्रॉस चिकित्सालय को अनुदान स्वरूप 5 लाख रूपए की राशि स्वीकृत की है। उन्होंने चिकित्सालय को 2 डेंटल चेयर प्रदान की गई। रेडक्रॉस चिकित्सालय की नई दंत चिकित्सा इकाई का शुभारम्भ किया। उन्होंने नईडेंटल चेयर्स का अवलोकन करते हुए दंत चिकित्सकों से चर्चा भी की।

 

28 June, 2024

एम्स मै पांच दिवसीय राष्ट्रीय आपातकालीन जीवन रक्षा प्रशिक्षण कार्यशाला
21 अप्रैल से 25 अप्रैल 2025 तक नेशनल इमरजेंसी लाइफ सपोर्ट (नेल्स)
एम्स भोपाल में थ्री-डी प्रिंटिंग और मॉडलिंग के माध्यम से भविष्य की चिकित्सा पर राष्ट्रीय संगोष्ठी का आयोजन
कम्प्यूटेशनल थ्री-डी मॉडलिंग एवं बायोमैकेनिक्स लैब द्वारा किया गया।
एम्स के डाक्टरो को अंतराष्ट्रीय COMET-2025 मै "मेडिकस एक्सीलेंस ऑनर रोल" पुरस्कार से सम्मानित
आपातकालीन चिकित्सा एवं ट्रॉमा विशेषज्ञों ने भाग लिया।
एम्स भोपाल का यूपी एएसएसओपीआईसीओएन (UP ASSOPICON) 2026 में मन और हृदय कल्याण कार्यशाला
स्वास्थ्य को बढ़ावा देने के लिए प्राचीन जान और आधुनिक विज्ञान को जोड़ने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।
एम्स के सीटीवीएस विभाग ने मरीजों संग हर्षोल्लास से होली मनाई
डॉक्टरों ने नर्सों और कर्मचारियों संग मरीजों को मिठाइयाँ भी वितरित की