Hindi News Portal
26 April, 2025
स्वास्थ

चार करोड़ से ज्यादा के गबन मामले में वर्तमान, पूर्व सीएमएचओ समेत आठ निलंबित

देवास 03 जुलाई स्वास्थ्य विभाग में हुए 4 करोड़ से ज्यादा के गबन के मामले में देवास जिले के वर्तमान और पूर्व स्वास्थ्य व चिकित्सा अधिकारी सहित आठ लोगों को निलंबित कर दिया गया है।
यह बड़ी गड़बड़ी कोरोना काल में हुई थी। देवास में स्वास्थ्य विभाग की ओर से कोरोना काल और उसके बाद करोड़ों रुपये की खरीदी की गई थी। इस खरीदी में ही बड़े पैमाने पर गड़बड़ी सामने आई है। यह खुलासा तब हुआ था जब कलेक्टर ऋषव गुप्ता के संज्ञान में यह मामला आया और केस दर्ज कराया गया। इस मामले की जांच के दायरे में 76 अधिकारी और कर्मचारी आए थे।
जांच के बाद संचालनालय स्वास्थ्य सेवाओं ने वर्तमान और पूर्व सीएमएचओ सहित स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारियों को निलंबित कर दिया है। बताया गया है कि कोरोना काल और उसके बाद स्वास्थ्य विभाग ने करोड़ों रुपये के सामान की खरीदी की थी जिसमें गड़बड़ी पाई गई थी।
स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारियों ने मिलीभगत कर 4 करोड़ 26 लाख रुपए का गबन किया था। इस राशि को अलग-अलग बैंक खातों में ट्रांसफर किया गया था।

03 July, 2024

एम्स मै पांच दिवसीय राष्ट्रीय आपातकालीन जीवन रक्षा प्रशिक्षण कार्यशाला
21 अप्रैल से 25 अप्रैल 2025 तक नेशनल इमरजेंसी लाइफ सपोर्ट (नेल्स)
एम्स भोपाल में थ्री-डी प्रिंटिंग और मॉडलिंग के माध्यम से भविष्य की चिकित्सा पर राष्ट्रीय संगोष्ठी का आयोजन
कम्प्यूटेशनल थ्री-डी मॉडलिंग एवं बायोमैकेनिक्स लैब द्वारा किया गया।
एम्स के डाक्टरो को अंतराष्ट्रीय COMET-2025 मै "मेडिकस एक्सीलेंस ऑनर रोल" पुरस्कार से सम्मानित
आपातकालीन चिकित्सा एवं ट्रॉमा विशेषज्ञों ने भाग लिया।
एम्स भोपाल का यूपी एएसएसओपीआईसीओएन (UP ASSOPICON) 2026 में मन और हृदय कल्याण कार्यशाला
स्वास्थ्य को बढ़ावा देने के लिए प्राचीन जान और आधुनिक विज्ञान को जोड़ने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।
एम्स के सीटीवीएस विभाग ने मरीजों संग हर्षोल्लास से होली मनाई
डॉक्टरों ने नर्सों और कर्मचारियों संग मरीजों को मिठाइयाँ भी वितरित की