Hindi News Portal
13 February, 2025
राजनीति

दिग्विजय सिंह की युवा नेताओं को सीख दी नेताओ के साथ फोटो खिंचवाकर नेता नहीं बनोंगे

भोपाल 8 जुलाई ; पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने कांग्रेस के युवा नेताओं से कहा है कि उन्हें अपने नेता राहुल गांधी से सीख लेना चाहिए। सिर्फ नेताओं के साथ फोटो खिंचवाकर सोशल मीडिया पर पोस्ट करने से नेता नहीं बनोंगे, बल्कि गांव-मोहल्ले के लोगों के दुख-सुख में शामिल होकर उनकी समस्याओं को समझने पर ही ऐसा हो सकता है। इसके लिए दिग्विजय ने अपूर्व भारद्वाज का एक ट्वीट भी एक्स (ट्वीटर) पर टैग किया है, जिसमें राहुल इसी तरह की बातें कर रहे हैं।पूर्व मुख्यमंत्री सिंह ने सोमवार को किए ट्वीट में लिखा है कि हे मेरे मित्रों, समस्त कांग्रेस जन अपने घरों से निकलो। अपने नेता राहुल गांधी से कुछ सीख लो। केवल नेताओं के साथ सेल्फी खिंचवा कर सोशल मीडिया पर डाल कर नेता नहीं बनोगे। अपने गांव, अपने मोहल्ले में लोगों से मिलो। उनके सुख-दुख में शामिल हो, उनके साथ बैठ कर जन समस्याओं पर चर्चा कर कांग्रेस का पक्ष रखो। महंगाई, बेरोजगारी, पेयजल, सड़क, बिजली के बढ़ते हुए बिलों के बारे में उनसे चर्चा करो।
पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने 6 दिन पहले भी राहुल गांधी का लोकसभा में वक्तव्य देने वाला वीडियो टैग कर लिखा है कि राहुल गांधी के विचारों को अवश्य सुनें। क्या इसमें एक शब्द भी हिंदू धर्म विरोधी है? हां, हम यह कहते हैं कि भाजपा, आरएसएस, विहिप, बजरंग दल हमारे हिंदू धर्म के एकमात्र ठेकेदार नहीं हैं। उनसे हम इतना ही अनुरोध करते हैं। द्वेष, हिंसा, नफरत,असत्य का रास्ता छोडि़ए और शांति का मार्ग अपनाइए। प्रेम, सद्भाव, सत्य, अहिंसा का मार्ग अपनाइए।ज्सत्य मेव जयते।

08 July, 2024

समर्पण दिवस पर मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने पं. दीनदयाल उपाध्याय जी की पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि अर्पित किए ।
पं. दीनदयाल जी के बताए मार्ग पर चलते हुए भाजपा विश्व की सबसे बड़ी राजनीतिक पार्टी बनी।
दिल्ली चुनाव नतीजों के बाद उमर अब्दुल्ला ने कांग्रेस-AAP पर निशाना साधा "और लड़ो आपस में…’,
AAP सिर्फ 30 सीटों पर बढ़त हासिल कर पाई है वहीं कांग्रेस 0 पर सिमटी
केजरीवाल के घर के अंदर ACB की टीम को नहीं मिली एंट्री, गेट से लौटी
टीम 15 करोड़ के दावे को लेकर पूछताछ करेगी।
दिल्ली चुनाव से पहले चुनाव आयोग का दर्द छलका, माहौल खराब करने की कोशिश की जा रही हैं
आम आदमी पार्टी के द्वारा चुनाव आयोग पर बार-बार आरोप लगाए जा
विकसित भारत के पथ पर मील का पत्थर साबित होगा यह बजट:डॉ नरोत्तम*
पूर्व गृह मंत्री की बजट पर प्रतिक्रिया*