Hindi News Portal
26 April, 2025
देश

कनाडा ने अमित शाह का नाम लेकर गलती की, भारत ने कनाडा के प्रतिनिधि किए तलब

नई दिल्ली 02 नवम्बर ; भारत ने कनाडा के एक मंत्री द्वारा गृह मंत्री अमित शाह के बारे में की गई ‘बेतुकी और निराधार’ टिप्पणियों पर कड़े शब्दों में विरोध दर्ज कराया। विदेश मंत्रालय ने शनिवार को यह जानकारी देते हुए कनाडा में भारतीय राजनयिकों की ‘ऑडियो और वीडियो निगरानी’ की भी निंदा की।
एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने कहा,”हमने शुक्रवार को कनाडाई उच्चायोग के प्रतिनिधि को तलब किया…उन्हें बताया गया कि भारत सरकार, विदेश उप मंत्री डेविड मॉरिसन द्वारा समिति के समक्ष भारत के केंद्रीय गृह मंत्री को लेकर किए गए बेतुके और निराधार संदर्भों पर सबसे मजबूत शब्दों में विरोध करती है। इस तरह की गैरजिम्मेदाराना हरकतों के द्विपक्षीय संबंधों पर गंभीर परिणाम होंगे।” मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक मॉरिसन ने संसद सत्र के दौरान अमित शाह को सिख चरमपंथियों को निशाना बनाने वाली कार्रवाइयों से जोड़ा।
विदेश उप मंत्री ने कनाडा की नागरिक सुरक्षा और राष्ट्रीय सुरक्षा कमेटी को बताया कि उन्होंने ‘वाशिंगटन पोस्ट’ से शाह के नाम की पुष्टि की। उनसे पूछा गया था कि सरकार की ओर से ‘वॉशिंगटन पोस्ट’ को कनाडा में होने वाले अपराध में भारत के गृह मंत्री के शामिल होने के बारे किसने बताया था?’ इससे पहले कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो ने खालिस्तानी आतंकी हरदीप सिंह निज्जर की हत्या में भारतीय एजेंटों के शामिल होने का आरोप लगाया था।

इसके अलावा जायसवाल ने भारतीय दूतावास के अधिकारियों की ऑडियो-वीडियो निगरानी पर भी अपनी प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा, “हमारे कुछ वाणिज्य दूतावास अधिकारियों को हाल ही में कनाडा सरकार ने सूचित किया कि वे ऑडियो और वीडियो निगरानी में हैं। उनके संचार को भी बाधित किया गया। हमने कनाडा सरकार के समक्ष औपचारिक रूप से विरोध जताया है क्योंकि हम इन कार्यों को, प्रासंगिक राजनयिक और वाणिज्य दूतावास कन्वेंशन का घोर उल्लंघन मानते हैं। हमारे राजनयिक और वाणिज्य दूतावास कर्मी पहले से ही उग्रवाद और हिंसा के माहौल में काम कर रहे हैं। कनाडा सरकार की यह कार्रवाई स्थिति को और खराब करती है और स्थापित राजनयिक मानदंडों और प्रथाओं के खिलाफ है।”
कनाडा के पार्लियामेंट हिल में दिवाली समारोह रद्द होने की खबरों पर विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने कहा, “हमने इस संबंध में कुछ रिपोर्ट देखी हैं। यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि कनाडा में मौजूदा माहौल असहिष्णुता और उग्रवाद के उच्च स्तर पर पहुंच गया है।” कनाडा सरकार द्वारा वीजा की संख्या में कटौती पर रणधीर जायसवाल ने कहा, “हम कनाडा में काम कर रहे अपने छात्रों और पेशेवरों की भलाई पर नजर रख रहे हैं। उनकी सुरक्षा और संरक्षा के लिए हमारी चिंता बनी हुई है।”

02 November, 2024

पाकिस्तानी बहू सादिया अल्वी ने अपने पांच वर्षीय अजान के लिए भारत सरकार से गुहार लगाई
मेरे पास पाकिस्तानी नागरिकता है
केंद्र सरकार के 48 घंटे के अल्टीमेटम का असर, मेरठ जोन से 150 से अधिक पाकिस्तानियों को वापस भेजा
सहारनपुर, हापुड़, मेरठ सहित सात जिलों में पाकिस्तानी नागरिकों की पहचान की गई
पहलगाम हमले के बाद दिल्ली स्थित पाक हाईकमीशन में केक ले जाते दिखा कर्मचारी,
भीड़ ने रोका पूछा- किस बात का जश्न है?
पहलगाम आतंकी हमले पर पीएम मोदी की दहाड़, बोले- आतंकियों को उनकी कल्पना से भी बड़ी सजा मिलेगी
पंचायत में पंचायती राज स्थापना दिवस पर आयोजित सभा मै कहा
पहलगाम हमले पर हुई सर्वदलीय बैठक मै राहुल गांधी ने सरकार की हर कार्रवाई के लिए विपक्ष का समर्थन है
सिंधु जल समझौता रद्द कर दिया गया और पाकिस्तान नागरिकों का वीजा बंद कर दिया गया