Hindi News Portal
18 January, 2025
स्वास्थ

भिंड के जिला अस्पताल में डॉक्टरों की लापरवाही ऑपरेशन के दौरान ने कैंसर पीडित महिला के पेट में कैंची छोड़ी, 2 साल बाद खुलासा हुआ

भिंड: जिला अस्पातल मै डाक्टरो की एक बडी लापरवाही सामने आई है । एक कैसंर पीडित महिला के पेट मै आपरेशन के ‘दौरान कैची छोड दी थी । जिसका खुलासा दो साल के बाद सीटी स्कैन कराने पर हुआ । जिसको देखकर परीजन सहित डाक्टर भी दंग रह गये ।
मामला क्या है जानते है मिली जानकारी के मुताबिक, भिंड जिले की रहने वाली कैंसर से पीडित कमला का ग्वालियर के कमला राजा अस्पताल में दो साल पहले महिला का ग्वालियर के शासकीय अस्पताल में 20 फरवरी 2022 को पेट में कैंसर का ऑपरेशन कराया गया था।
ऑपरेशन के दौरान डॉक्टर ने लापरवाही बरतते हुए महिला के पेट में कैंची ही छोड़ दी। महिला को भी इसका अहसास नहीं हुआ। लेकिन बीते कुछ दिनों से महिला के पेट में दर्द हुआ और दवाओं से भी जब दर्द नहीं गया तो डॉक्टर ने सीटी स्कैन करवाने की सलाह दी, जिसमें पेट में कैंची साफ साफ दिखाई दी। सीटी स्कैन के प्रभारी सतीश शर्मा द्वारा भिंड जिला अस्पताल में पीडित महिला का सीटी स्कैन करने के दौरान यह मामला सामने आया। सीटी स्कैन करने वाले डॉक्टर सतीश शर्मा ने भी इसकी पुष्टि की है। इस घटना के सामने आने के बाद पीड़ित महिला और उसके परिजन हैरान हैं।
वहीं पीड़ित महिला ने कहा कि हम इस मामले को लेकर न्यायालय में जाएंगे और लापरवाही बरतने वाले डॉक्टर के खिलाफ कार्रवाई करवाएंगे।

 

 

 

30 November, 2024

एम्स में मकर संक्रांति के पावन पर्व पर स्वर्ण प्राशन का आयोजन
14 जनवरी 2025 को आयोजित इस कार्यक्रम में 1 वर्ष से 16 वर्ष तक के 130 बच्चों ने भाग लिया,
जे पी हॉस्पिटल भोपाल बना एमआरआई सेवा प्रदान करने वाला प्रदेश का पहला ज़िला चिकित्सालय ; उप मुख्यमंत्री शुक्ल
₹10 करोड़ 50 लाख की लागत से बने एमआरआई सेवा केंद्र का लोकार्पण
ह्यूमन मेटाप्नेमोवायरस (एचएमपीवी) के बढ़ते मामलों पर एम्स गाइड लाइन जारी किए
अस्पताल में एचएमपीवी के रोगियों के लिए पर्याप्त सामान्य और आइसोलेशन की व्यवस्था है,
फिर बने विवादित चंद्रप्रकाश शुक्ला मध्यप्रदेश नर्सेस रजिस्ट्रेशन काउंसिल का डिप्टी रजिस्ट्रार
NSUI चन्द्रप्रकाश शुक्ला के खिलाफ प्रदेशव्यापी आंदोलन करेंगी
एम्स में दो दिवसी एमपीसीजी चैप्टर एरोइकॉन 2024 सम्मेलन
पारंपरिक से अत्याधुनिक" नामक पुस्तक का विमोचन किया गया ।