भोपाल ,24 दिसंबर । वरुण धवन, कीर्ति सुरेश और वामिका गब्बी की फिल्म 'बेबी जॉन' को लेकर फैंस में जबरदस्त क्रेज है। फिल्म 25 दिसंबर को सिनेमाघरों में दस्तक देगी। फिल्म की रिलीज से पहले वरुण धवन, कीर्ति, वामिका और फिल्म की पूरी टीम मध्य प्रदेश के उज्जैन स्थित महाकाल के दर्शन करने पहुंची। इस दौरान उन्होंने भस्म आरती में हिस्सा लिया। इसकी तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं। एक वीडियो में वरुण और फिल्म की टीम एटली के साथ बाबा के दरबार में बैठी नजर आई। टीम भस्म आरती में भी शामिल हुई। टीम ने आरती के दौरान माथे पर भस्म लगाया और जल ग्रहण किया। सब हाथ जोड़े भक्ति में डूबे नजर आए। दर्शन करने के लिए वरुण और एटली दोनों ही सफेद कुर्ता-पजामा पहनकर मंदिर पहुंचे थे, वहीं कीर्ति साड़ी में दिखीं। उल्लेखनीय है कि पिछले कुछ समय में लगातार देखा जा रहा है कि फिल्म की रिलीज से पहले उसकी स्टार कास्ट और अन्य सदस्य किसी न किसी धार्मिक स्थल पहुंचकर भगवान का आशीर्वाद ग्रहण कर रहे हैं। बता दें 'बेबी जॉन' में वरुण तगड़े एक्शन अवतार में नजर आएंगे। हाल ही वरुण ने कहा था कि इस फिल्म में एक्शन का पैमाना बहुत बड़ा है और मैंने बॉडी डबल की कम से कम मदद ली। मैंने लगभग सभी स्टंट खुद किए हैं। डायरेक्टर कलीज के साथ काम करना एक चुनौती थी, लेकिन उन्होंने मुझे हर दिन अपनी शारीरिक सीमाओं का पता लगाने के लिए प्रेरित किया। सबसे मुश्किल सीन में से एक में मुझे 6 घंटे से ज्यादा समय तक उल्टा लटका रहना था। फिल्म में जैकी श्रॉफ और राजपाल यादव भी अहम किरदार में हैं। इस फिल्म को मुराद खेतानी, प्रिया एटली और ज्योति देशपांडे ने प्रोड्यूस किया है। यह एक तमिल फिल्म थेरी का रीमेक है, जिसमें सुपरस्टार विजय नजर आए थे।