Hindi News Portal
26 April, 2025
भोपाल

महापौर मालती राय ने निगम अध्यक्ष किशन सूर्यवंशी ने थैले की ए.टी.एम मशीन का शुभारंभ किया

भोपाल, 07 मार्च ; शहर को सिंगल यूज प्लास्टिक फ्री भोपाल बनाने के लिए एक अभिनव पहल करते हुए महापौर मालती राय ने शहर के 10 प्रमुख स्थानों में जना बैंक के सहयोग से कपड़े के थैले की ए.टी.एम मशीन को स्थापित कराया है। महापौर श्रीमती मालती राय ने निगम अध्यक्ष श्री किशन सूर्यवंशी के साथ क्वालिटी रेस्टोरेंट के समीप स्थापित कपड़े के थैले की ए.टी.एम मशीन का शुक्रवार को शुभारंभ किया और शहर के 09 स्थानों पर भी कपड़े के थैले की ए.टी.एम मशीनों का भी शुभारंभ जनप्रतिनिधियों ने किया। इन कपड़े के थैले की ए.टी.एम मशीनों में 10 रुपये का सिक्का डालकर थैले प्राप्त कर सकेंगे। इस अवसर पर, जना स्माल फाईनेंस बैंक के रीजनल मैनेजर प्रत्यूश शुक्ला एवं बैंक मैनेजर प्रदीप पांडे, न्यू मार्केट व्यापारी संघ के अध्यक्ष नानक सिंह दुआ सहित गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।
महापौर मालती राय ने शहर को सिंगल यूज प्लास्टिक फ्री भोपाल बनाने के लिए जना स्माल फाईनेंस बैंक के सहयोग से एक अभिनव पहल करते हुए शहर के 10 प्रमुख स्थानों में कपड़े के थैले की ए.टी.एम मशीन को स्थापित कराया है। महापौर श्रीमती मालती राय ने निगम अध्यक्ष श्री किशन सूर्यवंशी के साथ क्वालिटी रेस्टोरेंट के समीप स्थापित कपड़े के थैले की ए.टी.एम मशीन का शुक्रवार को शुभारंभ किया और शहर के 09 स्थानों पर भी कपड़े के थैले की ए.टी.एम मशीनों का भी शुभारंभ भी जनप्रतिनिधियों ने किया। महापौर श्रीमती राय ने कहा कि कपड़े के थैले की ए.टी.एम मशीने स्थापित होने से नागरिकों को सिंगल यूज प्लास्टिक का उपयोग नहीं करना पडेगा और वह इन मशीनों के माध्यम से कपड़े के थैले लेकर बाजार से उपयोगी सामान खरीदकर रखने में सुगमता होगी। नागरिकगण व्यवसायिक क्षेत्र में सामग्री क्रय के लिए इन ए.टी.एम मशीनों में 10 रुपये का सिक्का डालकर कपड़े का थैला प्राप्त कर सकेंगे और शहर को सिंगल यूज प्लास्टिक के उपयोग से मुक्त करायेंगे।

08 March, 2025

पहलगाम की घटना दुर्भाग्यपूर्ण है, आतंकवादियों को जवाब मिलेगा : मुख्यमंत्री डॉ. यादव
मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने पहलगाम घटना में दिवंगत नागरिकों को श्रद्धांजलि दी
अवैध कालोनी काटने वालों पर सख्त कार्रवाई होगी: राज्यमंत्री गौर
राज्यमंत्री ने भ्रमण कर रहवासियों की समस्याएं सुनीं
पहलगाम में आतंकवादी हमला इस्लाम धर्म को बदनाम करने की साजिश ; सनवर पटेल
आतंकवादी हमले के विरोध में पाकिस्तान और आतंकवाद का पुतला जलाया राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौंपा
एयर एम्बुलेंस सुविधा का विस्तार होगा और अंगदान और देहदान करने वाले को प्रोत्साहित किया जायगा : मुख्यमंत्री डॉ. यादव
मंत्रालय में हुई स्वास्थ्य योजनाओं की समीक्षा
मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना अंतर्गत सामूहिक विवाह सम्मेलन के लिए 30 अप्रैल तक आवेदन
जंबूरी मैदान में आयोजित विवाह सम्मेलन हेतु निगम के वार्ड कार्यालयों आवेदन प्राप्त करे