Hindi News Portal
26 April, 2025
राजनीति

भारतीय जनता युवा मोर्चा ने नेशनल हेराल्ड घोटाले को लेकर राहुल गांधी का फूंका पुतला,

भोपाल, 17 अप्रैल :भारतीय जनता पार्टी युवा मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष वैभव पंवार के नेतृत्व में गुरूवार को नेशनल हेराल्ड घोटाले को लेकर भोपाल में रेडक्रॉस अस्पताल के सामने प्रदर्शन कर कांग्रेस नेता राहुल गांधी का पुतला दहन किया गया। भारतीय जनता पार्टी युवा मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष वैभव पवार ने कहा कि नेशनल हेराल्ड प्रकरण महज एक आर्थिक घोटाला नहीं, बल्कि यह नैतिक पतन, सार्वजनिक संपत्ति की लूट और वंशवाद की पराकाष्ठा का ज्वलंत उदाहरण है। यह वही कांग्रेस पार्टी है, जिसने स्वतंत्रता सेनानियों द्वारा दान की गई संपत्तियों को एक परिवार की निजी जागीर में बदल दिया। गांधी परिवार ने संस्थाओं को जनता की सेवा के लिए नहीं, बल्कि उन्हें एक रियल एस्टेट कंपनी में परिवर्तित कर निजी लाभ के लिए इस्तेमाल किया।
पंवार ने कहा कि सोनिया गांधी और राहुल गांधी के शेयर होल्डर वाली यंग इंडिया कंपनी को केवल 50 लाख के मामूली निवेश पर नेशनल हेराल्ड को संचालित करने वाली एसोसिएट जर्नल (एजेएल) जैसे बहुमूल्य कंपनी की संपत्तियों को कब्जा दिया गया। इस निर्णय से सोनिया गांधी और राहुल गांधी परिवार को दिल्ली, मुंबई, लखनऊ, भोपाल और पटना जैसे प्रमुख शहरों में स्थित नेशनल हेराल्ड की अचल संपत्तियों का अधिकार प्राप्त हो गया। यह न केवल धोखाधड़ी है, बल्कि कांग्रेस पार्टी का सार्वजनिक संस्थाओं पर सीधा हमला भी है।
इस अवसर पर भाजपा जिला अध्यक्ष रविंद्र यति, युवा मोर्चा के प्रदेश उपाध्यक्ष रंजीत चौहान, प्रदेश मंत्री कुलदीप सिंह राठौर, मोर्चा के प्रदेश मीडिया प्रभारी अंकित गर्ग, सहित बड़ी संख्या में मोर्चा कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

17 April, 2025

भारत महान था, भारत महान है, भारत महान रहेगा – शिवराज सिंह चौहान
चौहान ने स्वदेशी शोध संस्थान के अंर्तराष्ट्रीय सम्मेलन को किया संबोधित
हमारे लोगों के खून की एक-एक बूंद का बदला लिया जाएगा, पानी की बूंद को भी तरसेगा पाकिस्तान : चिराग पासवान
हमले से देश के लोग आक्रोशित हैं
किसानों के सब्र का इम्तिहान अब बंद हो, सरकार जिम्मेदारी ले, राहत दे!
टमाटर उत्पादक किसानों के लिए कांग्रेस की 05 मांग, तत्काल निर्णय ले मोहन सरकार : जीतू पटवारी
पहलगाम आतंकी हमले को लेकर अखिलेश यादव का बयान, आतंकवाद का कोई धर्म नहीं होता...
राजधानी लखनऊ में मीडिया को संबोधित करते हुए कहा,
बीजेपी ने पहलगाम में हुए आतंकी हमले के विरोध में मशाल जुलूस प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा एवं प्रदेश संगठन महामंत्री हितानंद जी ने शामिल हुए
प्रधानमंत्री जी के नेतृत्व में होगा आतंकवाद पर अंतिम कील ठोंकने का कार्य - विष्णुदत्त शर्मा