Hindi News Portal
26 April, 2025
स्वास्थ

आ गया कोरोना वायरस को 'खत्म' करने वाला मास्क, जानिए इसकी खासियत

नयी दिल्ली: कोरोना महामारी की दूसरी लहर से पूरी दुनिया परेशान है। इस लहर में दुनिया भर में कोरोना वायरस के कई वैरिएंट सामने आए हैं। हालांकि इस बीच अच्छी खबरें भी सामने आ रहीं हैं। पुणे की एक स्टाआर्ट-अप फर्म ने खास तरह का मास्के तैयार किया है। यह थ्रीडी प्रिंटिंग और दवाओं के सम्मिश्रण से तैयार किया गया मास्क अपने संपर्क में आने वाले विषाणुओं को निष्क्रिय कर देता है।

विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग (डीएसटी) ने बताया कि थिंक्र टेक्नॉलोजी इंडिया प्राइवेट लिमिटेड द्वारा विकसित इन मास्कों पर विषाणु रोधक एजेंट का लेप होता है। वैसे ये एजेंट विषाणुनाशक कहलाते हैं। डीएसटी ने बताया कि परीक्षण करके दर्शाया गया कि यह लेप सार्स-कोव-2 को निष्क्रिय कर देता है। विभाग के अनुसार लेप में उपयोग लायी गयी सामग्री सोडियम ओलेफिन सल्फोनेट आधारित मिश्रण है, यह साबुन संबंधी एजेंट है।
विभाग ने बताया कि जब वायरस लेप के संपर्क में आता है तो उसकी बाहरी झिल्ली नष्ट हो जाती है। लेप की सामग्री सामान्य तापमान पर स्थिर होती है और उसका सौंदर्य प्रसाधनों में व्यापक रूप से इस्तेमाल किया जाता है। डीएसटी ने कहा कि कोविड-19 के खिलाफ जंग के तहत विषाणुनाशक मास्क पहल प्रौद्योगिकी विकास बोर्ड द्वारा वाणिज्यीकरण के लिए चुनी गयी शुरुआती परियोजनाओं में एक है। यह बोर्ड विभाग के अंतर्गत एक सांविधिक निकाय है।

थिंक्र टेक्नॉलोजी इंडिया प्राइवेट लिमिटेड के संस्थापक निदेशक शीतलकुमार जामबाद ने कहा, ‘‘हमने महसूस किया कि मास्क संक्रमण रोकने में सार्वभौमिक रूप से एक बड़ा औजार बन जाएगा लेकिन उस समय उपलब्ध और आम लोगों की पहुंच में आने वाले ज्यादातर मास्क घर में बने और अपेक्षाकृत कम गुणवत्ता के थे।’’ उन्होंने कहा, ‘‘ऐसे में उच्च गुणवत्ता की मास्क बनाने की जरूरत ने हमें परियोजना को हाथ में लेने को प्रेरित किया ।यह संक्रमण को फैलने से रोकने की एक बेहतर पहल थी।’’

 

 

सौजन्य : इंडिय टीवी

फ़ाइल फोटो 

 

 

15 June, 2021

एम्स मै पांच दिवसीय राष्ट्रीय आपातकालीन जीवन रक्षा प्रशिक्षण कार्यशाला
21 अप्रैल से 25 अप्रैल 2025 तक नेशनल इमरजेंसी लाइफ सपोर्ट (नेल्स)
एम्स भोपाल में थ्री-डी प्रिंटिंग और मॉडलिंग के माध्यम से भविष्य की चिकित्सा पर राष्ट्रीय संगोष्ठी का आयोजन
कम्प्यूटेशनल थ्री-डी मॉडलिंग एवं बायोमैकेनिक्स लैब द्वारा किया गया।
एम्स के डाक्टरो को अंतराष्ट्रीय COMET-2025 मै "मेडिकस एक्सीलेंस ऑनर रोल" पुरस्कार से सम्मानित
आपातकालीन चिकित्सा एवं ट्रॉमा विशेषज्ञों ने भाग लिया।
एम्स भोपाल का यूपी एएसएसओपीआईसीओएन (UP ASSOPICON) 2026 में मन और हृदय कल्याण कार्यशाला
स्वास्थ्य को बढ़ावा देने के लिए प्राचीन जान और आधुनिक विज्ञान को जोड़ने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।
एम्स के सीटीवीएस विभाग ने मरीजों संग हर्षोल्लास से होली मनाई
डॉक्टरों ने नर्सों और कर्मचारियों संग मरीजों को मिठाइयाँ भी वितरित की