Hindi News Portal
26 April, 2025
मनोरंजन

मखमली कपड़ों में तेजस्वी प्रकाश ने ढाया कहर, देखकर छूटे फैंस के पसीने

टीवी की मशहूर एक्ट्रेस तेजस्वी प्रकाश एवं करण कुंद्रा की जोड़ी प्रशंसकों को किस कदर पसंद है, यह बात किसी से छिपी नहीं है। बिग बॉस 15 से बाहर निकलने के पश्चात् दोनों को इतनी लोकप्रियता मिली कि हर कोई इस कपल को देखने के लिए बेकरार रहता है। वैसे तो सोशल मीडिया पर अक्सर ही दोनों के साथ में तस्वीरें और वीडियो वायरल होते हैं, जहां लोग करण से अह्दिक वही तेजस्वी के स्टाइल के दीवाने हो जाते हैं। इस हसीना ने अपने फैशन सेंस से लोगों को इतना लुभाया है कि उनकी एक झलक पाने के बाद वे प्रशंसा करने में भी पीछे नहीं रहते। तेजस्वी को अच्छे से पता है कि उन्हें खुद को किस प्रकार से स्टाइल करना है और उसके साथ उनके किलर पोज हर एक लुक में जान डाल देते हैं। सोशल मीडिया पर भी तेजस्वी बहुत एक्टिव रहती है और अपने फोटोशूट्स की फोटोज साझ करती रहती है, जिसमें उनके फैशनेबल लुक्स हर किसी का ध्यान खींचने में सफल रहते हैं। ऐसे ही एक लुक पर हमारी नजर पड़ी, जिसे उन्होंने बीते दिनों शेयर किया था तथा इस ड्रेस के यकीनन आप भी दीवाने हो जाएंगे।तेजस्वी प्रकाश ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर बीते दिनों कुछ फोटोज साझा की थीं, जिसमें उनका लुक कयामत ढा रहा है। उनकी आंखों की मस्ती और चेहरे पर पड़ी हुई लटे किसी का दिल जीत रही हैं। इस फोटोशूट में तेजस्वी नीले रंग का गाउन पहने हुए नजर आ रही है, जिसे बनाने में वेलवेट जैसे फैब्रिक का उपयोग किया गया था। मखमली कपड़े से बनी इस ड्रेस में तेजस्वी बहुत ही गॉर्जियस लग रही थीं। तेजस्वी के इस ऑउटफिट में वी कट नेकलाइन दी गई थी, जिसमें उनका क्लीवेज पोर्शन शो होता नजर आ रहा था। उनका ये लुक इस वक़्त सुखिऱ्यों में छाया हुआ है।

01 August, 2022

रितेश देशमुख की फिल्म राजा शिवाजी की शूटिंग मै बडा हादसा, डांसर की मौत के बाद शुटिंग रुकी
मृतक की पहचान फिल्म में काम करने वाले डांसर सौरभ शर्मा के रूप में हुई
पहलगाम आतंकी हमले को से साउथ एक्टर्स, बताया ‘काला दिन’ अल्लूअर्जुन-पवन कल्याण समेत अन्य आहत
उपमुख्यमंत्री-अभिनेता पवन कल्याण ने x पर शेयर करते हुए लिखा , पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले की खबर से मैं बहुत दुखी हूं,
मनोज कुमार भारतीय सिनेमा के सच्चे प्रतीक ,पीएम मोदी ने दिवंगत अभिनेता की पत्नी को पत्र लिखा
“सत्यमेव जयते, शशि गोस्वामी जी,
बॉलीवुड एक्ट्रेस सनी लियोनी के मेकअप आर्टिस्ट का भोपाल मै संदिग्ध परिस्थिती मै होटल के बाथरूम में शव मिला,
फिल्म की शूटिंग के लिए मुंबई से भोपाल आया थे ।
संगीतकार ए आर रहमान की तबीयत बिगड़ी, चेन्नई के निजी अस्पताल में भर्ती
हाल ही में जब विदेश से वापस लौटे है।