Hindi News Portal
व्यापार

दिग्विजय के करीबी इन्दौरी के उद्योगपति के यहां पहुंची आयकर टीम

इंदौर , पूर्व मुख्यमंत्री और वरिष्ठ कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह के चर्चित इंदौरी उद्योगपति और रियल इस्टेट कारोबार से जुड़े मित्र सुभाष गुप्ता के दफ्तर पर भी आयकर विभाग ने सर्च की है। सूत्रों का कहना है कि बीते दो-तीन दिनों से यह सर्च चल रही है। हालांकि भिचौली स्थित उनके निवास पर तो यह सर्च नहीं की गई। मगर आयकर विभाग की टीम सुभाष गुप्ता के साकेत स्थित 11, जॉय बिल्डर्स में मौजूद दफ्तर पर अवश्य जांच-पड़ताल के लिए पहुंची।
हालांकि आयकर विभाग ने अधिकृत रूप से इस सर्च की कोई जानकारी मीडिया को नहीं दी है।
मगर सूत्रों का कहना है कि पिछले दिनों इंदौर में रियल इस्टेट कारोबारियों के यहां मारे गए छापों में मिली लिंक के आधार पर यह सर्च की गई। उल्लेखनीय है कि लम्बे समय से श्री गुप्ता मुंबई में रहे हैं और इंदौर में उनके कुछ प्रोजेक्ट चल रहे हैं। जिसमें एक प्रोजेक्ट भमोरी में प्राधिकरण के भूखंडों पर भी अजुरे नाम से लाया जा रहा है। कुछ समय पूर्व श्री गुप्ता की एक सर्जरी भी हुई थी। उसके बाद उनका स्वास्थ्य बिगड़ा और एयर लिफ्ट कर उन्हें मुंबई भी ले जाना पड़ा। इंदौर के रियल इस्टेट के कारोबार में तत्कालीन मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह के कार्यकाल में सुभाष गुप्ता का काफी दबदबा रहा।

19 November, 2022

एचडीएफसी बैंक का शुद्ध मुनाफा 34% बढ़ा, ब्याज से होने वाली आमदनी में 24.5% का इजाफा
पहले वित्तीय वर्ष 2023 में 19 रुपए का लाभांश दिया था।
IBFAN की जांच से बड़ा खुलासा नेस्ले कम्पनी भारत में बेचे जाने वाले शिशु आहार में चीनी अधिक मिलाती है
यूनाइटेड किंगडम, जर्मनी, स्विट्जरलैंड और अन्य देशों में ऐसे प्रोडक्ट चीनी-मुक्त हैं।
समोसे में कंडोम, पत्थर और तंबाकू निकले .. कर्मचारियों के उड़े होश;
वजह जानकर माथा पकड़ लेंगे आप
माफी मांगने पहुंचे बाबा रामदेव को सुप्रीम कोर्ट की फटकार, आपने हर सीमा लांघ दी
अदालत ने कहा कि एक हफ्ते में जवाब दाखिल कीजिए।
भारत की ऑटो इंडस्ट्री अगले 5 साल में दुनिया में नंबर 1 होगी: केंद्रीय मंत्री गडकरी
“हम अपने काम के दम पर लोकसभा चुनाव में बेहतर प्रदर्शन करेंगे।”