Hindi News Portal
13 February, 2025
व्यापार

एचडीएफसी बैंक का शुद्ध मुनाफा 34% बढ़ा, ब्याज से होने वाली आमदनी में 24.5% का इजाफा

नई दिल्ली 21 अप्रैल : निजी क्षेत्र के सबसे बड़े ऋणदाता एचडीएफसी बैंक का एकल शुद्ध मुनाफा मार्च को समाप्त तिमाही में सालाना आधार पर 37.1 प्रतिशत बढ़कर 16,512 करोड़ रुपये पर पहुंच गया। तिमाही के दौरान इसकी शुद्ध ब्याज आय (एनआईआई) 24.5% बढ़कर 29,077 करोड़ रुपये हो गई। अपने तिमाही नंबरों की घोषणा करते हुए, एचडीएफसी बैंक ने FY24 के लिए प्रति शेयर ₹19.5 का लाभांश भी घोषित किया। निजी क्षेत्र के ऋणदाता का कोर नेट इंटरेस्ट मार्जिन कुल संपत्ति पर 3.44% और ब्याज़ अर्निंग असेट के आधार पर 3.63% रहा।
एचडीएफसी बैंक ने अपनी फाइलिंग में कहा कि अर्थव्यवस्था में ऋणों का माहौल बेहतर बना हुआ है। बैंक का सभी क्षेत्रों में क्रेडिट प्रदर्शन स्वस्थ बना हुआ है। पिछले तिमाही की तुलना जीएनपीए में 1.24% का सुधार हुआ है।
बैंक की ओर से जारी आंकड़ों के अनुसार उसका नेट एनपीए नेट एडवांस का 0.33% रहा जो एक साल पहले 0.27% और दिसंबर तिमाही में 0.31% था। बैंका रिटर्न ऑन असेट्स यानी आरओए 0.49% रहा जो दिसंबर तिमाही में भी इतना ही था। वहीं, एक साल पहले यह 0.53% था। आंकड़े जारी करने के साथ
एचडीएफसी बैंक के बोर्ड ने एक रुपए के फेस वैल्यु पर 1950 फीसदी यानी 19.5 रुपए प्रति शेयर डिविडेंड देने का भी ऐलान किया है। इसके लिए 10 मई को रिकॉर्ड डेट तय किया गया है। एजीएम की बैठक में इसपर मुहर लगने के बाद इसे निवेशकों को जारी कर दिया जाएगा। बैंक ने इससे पहले वित्तीय वर्ष 2023 में 19 रुपए का लाभांश दिया था।

 

 

21 April, 2024

ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट भोपाल -होम स्टेट व्यवस्था के लिए इच्छुक परिवार 20 फरवरी तक दें सकते है सहमति
कार्यपालन यंत्री से मोबाइल नंबर - 98265-97251 पर संपर्क कर अपनी सहमति दर्ज करा सकते हैं।
संपत्ति विवाद के में पोते ने 73 बार चाकू गोदकर ली उद्योगपति नाना की जान,
आरोपी चश्मदीद सुरक्षा गार्ड को भी धमकी देते हुए मौके से फरार हो गया।
भारत की क्रिप्टो नीति में ठहराव, विदेशी प्लेटफार्मों की ओर बढ़ रहे भारतीय निवेशकों के कदम
यूरोपीय संघ ने अपने मार्केट्स इन क्रिप्टो-एसेट्स (MiCA) नियमों के साथ साफ़ दिशा तय की
टमाटर की बंपर उत्पादन से ने बढ़ाई किसानों की चिंता, बोले-मंडी में नहीं मिल रहे अच्छे दाम
मंडी में 150 रुपये क्रेट (डिब्बा) तक ही टमाटर के दाम मिल रहे हैं
मोबाइल बैटरी ब्लास्ट होने से बड़ा धमाका, दुकानदार बुरी तरह से घायल
वीडियो सोशल मीडिया पर खुब वायरल हो रही है।