Hindi News Portal
धर्म

दो बार “राम राम" बोलने के पीछे बड़ा गूढ़ रहस्य है

“राम राम" कहना अपने एक सुकून देने वाला शब्द है जो कभी बोला जा सकता है दिन हो रात सुबह हो या शाम को बोला जा सकता  है  परन्तु कभी यह सोचा है की यह सिर्फ दो बार ही बोला जाता है क्या कारण है जो सिर्फ दो ही बार बोला जाता है हो सकता है अधिकतर लोगो को मालूम हो परन्तु आज के आधुनिक परिवेश मै पलने वाले बच्चो को शायद ही मालूम होगा की इसकी क्या वजह है की राम राम दो बार ही बोला जाता है आर्मी का जवान हो या पुलिस का जवान हो या आम आदमी हो या महिला हो सभी लोग बोलते जो सनातन धर्म मै विश्वास रखते है वो सभी लोग बोलते है और सामने वाले लो सम्मान देते है आइये जानते इसका रहस्य की "राम राम " शब्द दो बार क्या महत्व जानते कि यह आदि काल से ही चला आ रहा है और.....
हिन्दी की शब्दावली में ‘र' सत्ताइस्व्वां शब्द है,
‘आ’ की मात्रा दूसरा और ‘म' पच्चीसवां शब्द है...
अब तीनो अंको का योग करें तो 27 + 2 + 25 = 54,
अर्थात एक “राम” का योग 54 हुआ.
इसी प्रकार दो “राम राम” का कुल योग 108 होगा।
हम जब कोई जाप करते हैं तो 108 मनके की माला गिनकर करते हैं।
सिर्फ 'राम राम' कह देने से ही पूरी माला का जाप हो जाता है।
इसलिए हमेशा इस का प्रयोग दो बार ही किया जाता है अगर आपकी इच्छा हो तो कई बार भी बोल सकते है है तो राम का नाम है
👏🏻 राम राम ...जी 👏🏻

20 October, 2016

आज आपका दिन कैसा रहेगा राशिफल के अनुसार
जिनका आज जन्मदिन है उनको हार्दिक शुभकामनाएं बधाई और शुभ आशीष
आज आपका कैसा रहेगा राशिफल के अनुसार जाने
विचार ; व्यवसाय मे सफलता मिले इसके लिए घर पर कछुआ रखे |
आज आपका कैसा रहेगा राशिफल के अनुसार जाने
जिनका आज जन्मदिन है उनको हार्दिक शुभकामनाएं बधाई और शुभ आशीष
आज दिन आपका दिन कैसा रहेगा राशि के अनुसार जाने
आज का दिन सभी के लिए मंगलमय हो
कटनी में कुम्भ से पहले महाकुंभ शंकराचार्य सहित स्वामी अवधेशानंद, श्री श्री रविशंकर, सहित अखाड़ा परिषद, महामंडलेश्वर शामिल होंगे
भगवान परशुराम की मुर्ति स्थापना कार्यक्रम के मुख्य अतिथि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान होगे