Hindi News Portal
राज्य

क्लास टीचर ने गुस्से में छात्र को दूसरी मंजिल से उलटा लटकाया लड़कियों को भी पीटने का आरोप

पाटन ,24 दिसंबर; गुजरात के पाटन में आठवीं कक्षा के एक छात्र को क्लास में शरारत करने पर शिक्षक ने शारीरिक दंड दिया और उसे दूसरी मंजिल की बालकनी से उल्टा लटका दिया। हंगामा होने पर स्कूल प्रबंधन ने संज्ञान मै लेते हुऐ छात्र के माता-पिता को आश्वासन दिया है कि जांच की जायगी और उसकी रिपोर्ट को उच्चाधिकारियों को सौंपी जाएगी और आरोपी शिक्षक के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। मामला है पाटन के एमएन हाई स्कूल का है स्कुल के प्रिंसिपल वसंत पटेल ने कहा कि छात्र के माता-पिता चंद्रिकाबेन और प्रह्लादभाई रावल ने शुक्रवार को शिकायत की थी कि शिक्षक मयंक पटेल ने उनके बेटे को शारीरिक दंड के साथ उसे स्कूल की दूसरी मंजिल से कुछ देर के लिए उल्टा लटका दिया था । वो भी सिर्फ इसलिए कि वह क्लास में शरारत कर रहा था।
प्रिंसिपल ने अभिभावकों को आश्वासन दिया है कि अगर शिक्षक ने छात्र के साथ अमानवीय व्यवहार किया है तो जांच कराकर अधिकारियों को रिपोर्ट सौंपी जाएगी और कार्रवाई की जाएगी। माता-पिता ने मीडियाकर्मियों को बताया कि मयंक पटेल ने छात्र को दंडित किया। उनकी शिकायत यह है कि अगर उनका बेटा क्लास में शरारत करता तो शिक्षक उसे डांट सकते थे या अनुशासनहीनता की सूचना भी दे सकते थे।
छात्र का आरोप है कि यह पहली बार नहीं है जब शिक्षक मयंक पटेल सभी छात्रों, यहां तक कि लड़कियों को भी पीटता है, लेकिन इस बार शिक्षक ने न केवल उसे उल्टा लटका दिया, बल्कि कुछ देर तक उसकी पीठ पर भी वार किया।

24 December, 2022

ममता सरकार को बड़ा झटका, हाईकोर्ट ने 24,000 स्कूल टीचर्स की भर्ती रद्द की
2016 में पश्चिम बंगाल सरकार ने स्कूलों में शिक्षकों की भर्ती निकाली थी।
इंसानियत शर्मसार हुई पत्नी के सामने महिला रेप से किया , धर्म बदलने को भी मजबूर किया
शिकायत के आधार पर 7 लोगों पर मामला दर्ज
युपी मै मायावती को झटका बरेली से बसपा उम्मीदवार का पर्चा निरस्त हुआ ,
क्या कारण है जाने ।
प्रधानमंत्री की ही देन है कि कांग्रेस, सपा और बसपा सबको राम कहने के लिए मजबूर हुए : मुख्यमंत्री योगी
मुख्यमंत्री बोले, देश की आस्था, सुरक्षा और विकास से वंचित रखने वालों को एक-एक वोट के लिए है तरसाना
एकनाथ खडसे को दाऊद और छोटा शकील से जान से मारने की धमकी मिली,
धमकी भरे कॉल के बाद पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।