Hindi News Portal
मनोरंजन

पाकिस्तानी कलाकारों पर बैन लगाना आतंकवाद का हल नहीं : करण जौहर

उरी में हुए आतंकी हमले के बाद बॉलीवुड में पाकिस्तानी कलाकारों को बैन करने की मांग पर फ़िल्मकार करण जौहर ने सवाल उठाए है। करण का कहना है पाक कलाकारों पर बैन लगा देना आतंकवाद का हल नहीं है। एक न्यूज़ चैनल को दिए इंटव्यू में करण ने कहा ”मैं हमारे आसपास के गुस्से को समझता हूं और इसके साथ सहानुभूति रखता हूं। गंवाई गई ज़िन्दगी के लिए मेरा दिल भी रोता है। कोई भी चीज आतंक के इस भयावह एक्सपीरियंस को सही नहीं ठहरा सकती। फिर आपका सामना इस किस्म की स्थिति (पाकिस्तानी कलाकारों पर बैन लगाने के लिए कहने) से होता है। यदि यह वाकई हल होता तो यह कदम पहले ही उठाया जा चुका होता। लेकिन ये हल नहीं है। मैं इसमें यकीन नहीं रखता हूं। इस स्थिति को सुलझाने के लिए बड़े प्रभावशाली पक्षों को एक साथ आना चाहिए। और यह हल हुनर या कला को प्रतिबंधित करके नहीं निकाला जा सकता।”
करण ने आगे कहा कि सार्वजनिक तौर पर बोलने के दौरान वे खुद को कमजोर महसुस कर रहे हैं। अपनी आगामी फ़िल्म ‘ऐ दिल है मुश्किल’ की मुश्किलों पर करण ने कहा कि ”अगर मेरी फ़िल्म को इसकी वजह से निशना बनाया जाता है तो यह मुझे बेहद दुखी कर देगा। क्योंकि मेरा इरादा प्यार से हर एक चीज को लाना था और कुछ नहीं। बता दें कि करण जौहर के निर्देशन में बनी इस फिल्म की मुश्किल फवाद ख़ान बढ़ा सकते है। क्योंकि फ़िल्म में वे भी नज़र आने वाले हैं।”
वैसे करण ने ये बयान राज ठाकरे द्वारा अपनी पार्टी मनसे के साथ मिलकर पाकिस्तानी कलाकारों को देश छोड़ने की धमकी देने पर दिया है। देश में हुए आतंकी हमलों देश काफ़ी गुस्से में है। इसका असर बॉलीवुड पर भी साफ़ देखा जा सकता है। गौरतलब है कि पाक कलाकारों को ठाकरे की चेतावनी देने के महज़ दो दिन बाद ही एंटरटेनमेंट के प्रमुख चैनल ज़ी टीवी ने भी पाक का विरोध करना शुरू कर दिया था। चैनल ने पाकिस्तानी सीरियलों को बंद करने का मन बना लिया है। इस बात की जानकारी ख़ुद ज़ी चैनल के प्रमुख सुभाष चंद्रा ने दी थी।
चंद्रा ने ट्वीट कर कहा कि ”यूएन में मियां शरीफ का दुर्भाग्यपूर्ण रवैया। ज़ी अपने चैनल ज़िन्दगी पर आने वाले पाकिस्तानी कार्यक्रमों को बंद करने का विचार कर रहा है।” साथ ही चंद्रा पाक कलाकारों के भारत छोड़ने के भी पक्ष में थे। वहीं दूसरी ओर भारत में काम करने वाले फेमस पाकिस्तानी कलाकारों में फवाद ख़ान, माहिरा ख़ान गुलाम अली राहत फतेह अली ख़ान और आतिफ असलम जैसे कलाकारों का सोशल मीडिया पर भी विरोध हो रहा है।

25 September, 2016

लिव-इन में रहने वाले यू ट्यूबर्स ने सातवीं मंजिल से छलांग लगाकर आत्महत्या की
पुलिस ने शवों को सिविल अस्पताल भेज दिया
IPL में पति सट्टा में, डेढ़ करोड़ हार गया तो पत्नी ने आत्महत्या की
13 लोगों से 1.5 करोड़ रुपए का कर्ज लिया था।
अक्षय कुमार की नई फिल्म सरफिरा 12 जुलाई को होगी रिलीज
छोटे मियां रिलीज ईद 2024 पर रिलीज होगी.
दुनियाभर में सालार फिल्म 600 करोड़ क्लब का हिस्सा बनी दमदार कलेक्शन के साथ प्रभास के नाम हुआ ये रिकॉर्ड
साल की सबसे बड़ी ओपनिंग करने वाली फिल्म बन चुकी है
बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनौत क्या 2024 लोकसभा चुनाव लड़ेंगी ? पिता ने दिया बड़ा अपडेट
किस सीट से खड़ी होंगी तब उन्होंने कहा कि यह फैसला तो पार्टी लेगी।