Hindi News Portal
मध्यप्रदेश

कलयुगी मां-बाप ने अपने चार बच्चों को एमवाय अस्पताल के बाहर छोड़ा

इंदौर,03 मई : वैसे तो इस कलयुग में कई ऐसे किस्से सामने आते हैं, जिन्हें सुनकर रोंगटे खड़े हो जाते हैं। लेकिन, इंदौर में देर रात यहां बारिश के कारण पूरा जनजीवन अस्त-वयस्त हो रहा था। वहीं, इंदौर के एमवाय अस्पताल के बाहर कलयुगी मां-बाप ने चार मासूम को छोड़कर कहीं चले गए। बच्चे राते हुए संयोगितागंज पुलिस को दिखाई दिए, जहां पुलिस ने उन्हें थाने लोकर पहले खाना खिलाया और फिर चाइल्ड लाइन को इसकी सूचना दी। बच्चों से जब चाइल्ड लाइन के अधिकारियेां ने बात की तो उन्होंने बताया कि बड़वानी में उनके पिताजी उन्हें घुमाने का कहकर इंदौर लेकर आए थे और चारेां को अस्पताल के बाहर छोड़कर चले गए। थाना प्रभारी तहजीब काजी ने बताया कि रविवार देर रात संयोगितागंज पुलिस को यह सूचना मिली थी कि चार बच्चे जो कि एक कंबल में लिपटे हुए एमवाय अस्पताल के बाहर मिले हैं। बताया जा रहा है कि कोर्ठ अज्ञात व्यक्ति उन्हें छोड़कर चले गया है। थाना प्रभारी अस्पताल पहुंचे और चारों बच्चों को पहले उन्होंने कुछ खाने के लिए पूछा। बच्चे सुबह से ही भूखे थे। भूखे बच्चों को पुलिस ने खाना खिलाकर पहले संयोगितागंज थाना लेकर आए और थाने का चाइल्ड लाइन को सूचना दी। सूचना के बाद चाइल्ड लाइन के अधिकारी भी आए और बच्चों से कई जानकारी जुटाई। जहां बच्चों ने बताया कि वह बड़वानी के रहने वाले हैं और उनके पिता उन्हें घूमने का कहकर लेकर आए थे और चारों को इंदौर के एमवाय अस्पताल के बाहर छोड़ गए। पुलिस ने बच्चों के फोटो जिले के आसपास कई थाना क्षेत्रों में सोशल मीडिया के माध्यम से वायरल किए हैं और माता-पिता को जल्द खोदने की पुलिस कोशिश कर रही है।

03 May, 2023

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने सागर के बेलहरा एवं गुना के बीनागंज में भाईदूज पर आयोजित नारी शक्ति वंदन कार्यक्रम में संवाद किया ।
मध्यप्रदेश में बहनों के सशक्तीकरण की कोई भी योजना बंद नहीं होगी cm
शहडोल मै ड्यूटी पर शराब के नशे में राजस्व निरीक्षक को कलेक्टर ने निलंबित किय :
मेडिकल के लिए ले जाने के दौरान पैकरा अस्पताल से भाग गए
धार स्थित भोजशाला का सर्वे शुरू किया
मंदिर और मस्जिद को लेकर वर्षों से विवाद चल रहा
विपक्षी दलों के नेता भाजपा के खिलाफ भ्रम फैलाने का कार्य करते हैं ; हितानंद जी
भारत के नवनिर्माण के लिए लोकसभा चुनाव जीतना महत्वपूर्ण
भाजपा सरकार ने जम्मू-कश्मीर से धारा 370 हटाकर, राम मंदिर बनवाकर संकल्प पूरे किए ; प्रहलादसिंह पटेल
भारतीय जनता पार्टी कभी अपनी नीतियों से समझौता नहीं करती है।