Hindi News Portal
राज्य

मिड डे मील खाने मै मरी हुई छिपकली की खिचडी खाने से 35 बच्चों की तबीयत बिगड़ी,

सारण 18 मई : बिहार के छपरा जिले में मिड डे मील खाने की वजह से कई बच्चों की तबीयत बिगड़ गई है। एक के बाद एक 35 बच्चों की तबीयत बिगड़ने के बाद हड़कंप मच गया। आनन-फानन में सभी बच्चों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घटना डोरीगंज थाना क्षेत्र के रसूलपुर उत्क्रमित मध्य विद्यालय की है। दरअसल, जिस खिचड़ी का बच्चों ने सेवन किया उसमें मरी हुई छिपकली मिली है।
सदर एसडीओ संजय कुमार ने सदर अस्पताल में बीमार बच्चों का जायजा लिया और बताया कि बच्चों की हालत फिलहाल स्थिर है। उन्होंने बताया कि सभी बच्चों का इलाज सही तरीके से किया जा रहा है और डॉक्टरों की टीम मुस्तैद है। उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन की टीम इस पूरे मामले की जांच करेगी। शिक्षा विभाग के अधिकारियों को बुलाया गया है। मिड डे मील के में लापरवाही के इस मामले की जांच कराई जाएगी।
इस बीच विद्यालय के छात्र आकाश कुमार ने बताया कि रोज की तरह आज सुबह बच्चे एमडीएम का भोजन लेकर खा रहे थे तभी आकाश के ही थाली में मरी हुई छिपकली निकली। आकाश ने इस बात की सूचना शिक्षकों को दी जिसके बाद अफरातफरी मच गई। आनन-फानन में मिड डे मील के वितरण को रोका गया। थोड़ी देर बाद बच्चों की तबीयत बिगड़ने लगी और देखते ही देखते 50 बच्चे उल्टी करने लगे और बीमार हो गए। विद्यालय की प्रभारी प्रधानाध्यापिका पूनम कुमारी ने बताया कि एनजीओ के द्वारा भोजन का वितरण किया जाता है। पिछले कुछ दिनों से भोजन में काफी गड़बड़ियां पाई जा रही है।

18 May, 2023

उम्रकैद की सजा सुनाकर माफिया डान डिप्रेशन में पहुचा
जेल में अफसर परेशान है की वह किसी से बात, नहीं कर रहा इशारों से जवाब दे रहा
सीएम नितिश कुमार का ड्रीम प्रोजक्ट गंगा नदी पर बन रहा 1700 करोड लागत से बनने वाल पुल पानी बहा
महासेतु का निर्माण एसपी सिंगला कंपनी द्वारा किया जा रहा है।
हावड़ा स्टेशन पर जिन्दा लौटे यात्रियों ने बताया मौत को करीब से देखने का डरावना अनुभव
कहा- ईश्वर की कृपा से ही बची उन लोगों की जान
अंतर्राष्ट्रीय बाल सुरक्षा दिवस पर पोखर में डूबने से तीन नाबालिग भाईयों की मौत
सूचना पर तत्काल ही पुलिस मौके से पहुंच गई।
संपत्ति के लिए महिला ने पति का दाह संस्कार घर पर ही किया, घर में चिता जलती देख लोग दंग रह गए
तबियत ठीक नहीं थी और तड़के उनका निधन हो गया।