Hindi News Portal
राज्य

मवेशी तस्करी मामला में ईडी ने टीएमसी नेता की बेटी अनुब्रत, सुकन्या मंडल की संपत्तियां कुर्क की

कोलकाता 24 मई : पश्चिम बंगाल में करोड़ों रुपये के मवेशी तस्करी के कथित मामले की जांच के तहत ईडी ने टीएमसी नेता अनुब्रत मंडल और उनकी बेटी सुकन्या मंडल के कई बैंक खातों को सीज कर दिया और संपत्तियां कुर्क की हैं। सूत्रों ने बुधवार को बताया कि कुल 25 बैंक खातों को सीज कर दिया गया है और 11 करोड़ रुपये की संपत्ति कुर्क की गई है। कुर्क की गई संपत्तियों में से कुछ अनुब्रत मंडल के नाम पर थीं, जबकि अन्य उनकी स्वर्गीय पत्नी चोबी मंडल और बेटी सुकन्या मंडल के नाम पर थीं। पिता और बेटी फिलहाल तिहाड़ जेल में न्यायिक हिरासत में हैं।
ईडी ने जिन 25 बैंक खातों को सीज किया है उनमें मंडल और उनके परिवार के सदस्यों के व्यक्तिगत बैंक खाते, एएनएम एग्रोकेम फूड्स प्राइवेट लिमिटेड और नीर डेवलपर प्राइवेट लिमिटेड जैसी कंपनियां शामिल हैं, जिनमें सुकन्या मंडल निदेशक थीं।
यह दूसरी बार है जब ईडी ने मंडल और उनके परिवार के सदस्यों के बैंक खाते सीज किए और संपत्तियों को कुर्क किया है। पहले चरण में केंद्रीय एजेंसी के अधिकारियों ने 17 करोड़ रुपये की संपत्ति कुर्क की थी। इस तरह ईडी ने दो चरणों में कुल मिलाकर 28 करोड़ रुपये की संपत्ति कुर्क की है।
हालांकि, एक बात जो ईडी के अधिकारियों को परेशान कर रही है, वह यह कि संपत्तियों की कुर्की और फंड की आपूर्ति को अवरुद्ध करने के बावजूद, कानूनी खर्चे के लिए फंड कहां से आ रहा है। ईडी के अधिकारी फंड सप्लाई के उन माध्यमों की पहचान करने की कोशिश कर रहे हैं।
ईडी के सूत्रों ने कहा कि केवल बीरभूम जिले के बोलपुर में मंडल के पैतृक घर को छोड़ा गया है क्योंकि अन्य रिश्तेदार, जिनका मवेशियों के मामले से कोई संबंध नहीं है, वह भी उस संपत्ति में हिस्सेदार हैं।

24 May, 2023

ममता सरकार को बड़ा झटका, हाईकोर्ट ने 24,000 स्कूल टीचर्स की भर्ती रद्द की
2016 में पश्चिम बंगाल सरकार ने स्कूलों में शिक्षकों की भर्ती निकाली थी।
इंसानियत शर्मसार हुई पत्नी के सामने महिला रेप से किया , धर्म बदलने को भी मजबूर किया
शिकायत के आधार पर 7 लोगों पर मामला दर्ज
युपी मै मायावती को झटका बरेली से बसपा उम्मीदवार का पर्चा निरस्त हुआ ,
क्या कारण है जाने ।
प्रधानमंत्री की ही देन है कि कांग्रेस, सपा और बसपा सबको राम कहने के लिए मजबूर हुए : मुख्यमंत्री योगी
मुख्यमंत्री बोले, देश की आस्था, सुरक्षा और विकास से वंचित रखने वालों को एक-एक वोट के लिए है तरसाना
एकनाथ खडसे को दाऊद और छोटा शकील से जान से मारने की धमकी मिली,
धमकी भरे कॉल के बाद पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।