Hindi News Portal
स्वास्थ

मानवता फिर शर्मसार हुई , शव वाहन नहीं मिलने पर 15 किलोमीटर दूर गांव तक् बाइक से ले गये शव को

शहडोल 26 नव.: स्वास्थय सुविधाओं को लेकर लाख दावे किए जाएं लेकिन हर बार कोई न कोई ऐसी घटना सामने आ ही जाती है जिससे प्रशासन के दावों की कलई खुल ही जाती है। ऐसी ही एक अमानवीय घटना सामने आई है जहां वृद्ध की मौत के बाद अस्पताल प्रबंधन परिजनों को एक शव वाहन मुहैया नहीं करा पाया। जिसके बाद पोते को मजबूरी में मोटरसाइकिल में अपने दादा का शव ले जाना पड़ा। पूरा मामला शहडोल जिला अस्पताल से सामने आया है।
दरअसल जनपद पंचायत सोहागपुर अंतर्गत ग्राम धुरवारा के रहने वाले 56 वर्षीय वृद्ध ललुईया बैगा को बीपी हाई होने पर उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया था। जहां उपचार के दौरान वृद्ध की सुबह मौत हो गई। परिजनों को शव ले जाने के लिए अस्पताल से कोई वाहन नहीं मिला जिस कारण पोते ने बाइक में ही दादा ललुइया बैगा का शव रख लिया और जिला मुख्यालय से लगभग 15 किलोमीटर दूर रवाना हो गया।
इस दौरान मृतक का शव बार-बार बाइक से गिरता नजर आ रहा था। थोड़ी दूर जाकर शव के पैर को जमाया जा रहा था। इस घटना के बाद जिला अस्पताल प्रबंधन और प्रशासन एक बार फिर कटघरे में हैं। बाइक में जिस तरह वृद्ध के शव को रखा जा रहा है उसे देख अस्पताल प्रबंधन की बड़ी लापरवाही सामने आई है।

26 November, 2023

यातायात पुलिसकर्मियों ने मानवीय कार्य हेतु ह्युमन ऑर्गन डोनेट हेतु 40 किलोमीटर लंबा ग्रीन कॉरिडोर बनाया
100 अधिकारी/कर्मचारियों ने कम समय में नियत स्थान पर पहुंचाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है l
ऑपरेशन के बाद आठ मरीजों की रोशनी हो गई कम, OT सील; कलेक्टर ने जांच के आदेश दिये
शिविर का आयोजन किया गया था उसमें 79 मरीजों की आंखों के ऑपरेशन हुए थे।
स्वास्थ्य विभाग की -होप अस्पताल पर कार्यवाही सील किया ।
निरीक्षण के दौरान अस्पताल बंद मिला
गर्मियों में स्किन को हाइड्रेटेड रखने के लिए केवल मॉइश्चराइजर नहीं होगा काफी, ऐसे रखें ख्याल
इस गर्मी में आप अपनी त्वचा को स्वस्थ रखने के लिए 10 उपाय
मुख्यमंत्री डॉ.यादव ने आरडी गार्डी अस्पताल में उज्जैन कैंसर सेंटर का लोकार्पण किया
विश्वस्तरीय उपचार सुविधाएं मिलेंगी