Hindi News Portal
अपराध

दो खूंखार आतंकी इलाज कराने जेपी अस्पताल पहुंचे , छावनी में तब्दील हुआ परिसर

भोपाल 09 फरवरी ; राजधानी भोपाल का शासकीय जय प्रकाश (जेपी) अस्पताल अब छावनी में तब्दील हो गया है। दरअसल, अस्पताल के प्राइवेट वार्ड में दो खूंखार आतंकी अबू फैजल और कमरुद्दीन को भर्ती कराया गया है। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि दोनों ही आतंकी भोपाल सेंट्रल जेल में आजीवन कारावास की सजा काट रहे हैं। करीब तीन दिनों से बीमारी के चलते देर रात जेपी अस्पताल में भर्ती कराया गया। ऐसे में अस्पताल परिसर में आधा दर्जन सीसीटीवी कैमरे से निगरानी की जा रही है।
प्राइवेट वार्ड में भर्ती होने के कारण अंदर किसी भी अनाधिकृत व्यक्ति के आवाजाही पर प्रतिबंध लगाया गया है। पुलिस की निगरानी में ही डॉक्टरों को पूरी जांच के बाद वार्ड में एंट्री दी जा रही है। जेल अधिकारियों ने बताया कि अबू फैजल प्रतिबंधित इस्लामिक संगठन सिमी का सक्रिय सदस्य था। साथ ही आतंकी संगठन इंडियन मुजाहिद्दीन से भी जुड़ा हुआ था।
बता दें कि साल 2013 में अबू फैजल खंडवा जेल से भागा था। साथ ही चार पुलिस कर्मियों पर जानलेवा हमला कर उनके हथियार भी लूटे थे। दिसंबर 2023 में एनआईए कोर्ट ने आजीवन कारावास की सजा सुनाई थी। दोनों ही आतंकी भोपाल सेंट्रल जेल में कई बार दबाव बनाने के लिए आंदोलन और मारपीट भी कर चुके हैं।

 

09 February, 2024

होटल के कमरे में संग्धित अवस्था में युवती का शव मिला हत्या के पहले अर्धनग्न कर पीटा
पीएम रिपोर्ट के आधार पर हत्या का केस दर्ज कर लिया है।
अंडरवर्ल्ड डॉन से नेता बने अरुण गवली को समय से पहले जेल से रिहाई मिलेगी,
HC ने जारी किया आदेश
पुलिस ने आरजीपीवी के पूर्व कुलपति, रजिस्ट्रार और फाइनेंस कंट्रोलर भगोड़े घोषित
करोड़ रुपए प्राइवेट अकाउंट में ट्रांसफर करने का आरोप था ।
पूर्व IPS संजीव भट्ट दोषी करार, कोर्ट ने सुनाई 20 साल की सजा
ड्रग-प्लांटिंग मामले में 1996 के अपराधों का दोषी
बिग बॉस विजेता मुनव्वर फारूकी हिरासत में हुक्का पार्लर में पकड़े गए
कोटपा के तहत मामला दर्ज किया गया है