हरदा/मोरगढ़ी,२४ जुलाई ; जिले के अंतिम सीमा पर बसे मोरगढ़ी गांव से पांच किमी दूर बड़ा हादसा हो गया। ट्राली लटने से उसमें सवर छीपाबड़ थाना क्षेत्र के सावलखेड़ा गांव निवासी तीन ग्रामीणों की मौके पर ही मौत हो गई। हादसे में कुल बीस ग्रामीण घायल हुए, जिनमें से सात गंभीर घायलों को खंडवा जिला अस्पताल रेफर किया गया। मंगलवार दोपहर दो से तीन बजे के बीच यह हादसा आवलिया-मोरगढ़ी रोड पर सेमल्या फाटे के पास हुआ। सालवखेड़ा के ग्रामीण ट्रैक्टर ट्राली से तीजा के कार्यक्रम में खलदाना चौकी रोशनी, थाना खालवा गए हुए थे। तीजा का कार्यक्रम करने के बाद सभी वापस अपने गांव सांवलखेड़ा आ रहे थे। ट्राली पलटने से सभी हादसे का शिकार हो गए। मृतकों में गुलाबबाई दवेड़ा जाति कोरकू, सुंदरबाई कलमे जाति कोरकू, उम्र ४५ साल तथा छन्नू कोरकू सभी निवासी सालवखेड़ा हैं। हादसे में घायल हुए उनमें मांगीलाल देवड़ा उम्र ६८ साल, रामधार, समोतीबाई, मीनाबाई, रामकली, जयराम, शंकर, शिवराम, मुंशी, राजाराम, कांठीबाई घायल हुए हैं।