Hindi News Portal
26 April, 2025
राज्य

नवरात्रि का व्रत खोलने ढाबे पर गए परिवार, वेज खाने में चिकन की हड्डियां निकल ने से मचा बवाल

चंडीगढ़ ;चंडीगढ़-दिल्ली हाईवे पर स्थित जीरकपुर के मशहूर सेठी ढाबे में शनिवार रात उस समय हंगामा मच गया जब एक परिवार को उनके शाकाहारी भोजन में चिकन की हड्डियां मिलीं। अष्टमी के दिन व्रत खोलने के लिए जीरकपुर वीआईपी रोड निवासी अमरदीप और कनिका अपने परिवार के साथ इस ढाबे पर खाना खाने आए थे।
परिवार के अनुसार, उन्होंने शाकाहारी भोजन का ऑर्डर दिया था, लेकिन जब वे खाना शुरू किए तो उसमें से चिकन की हड्डियां निकलीं। यह देखकर परिवार आक्रोशित हो गया और ढाबे में हंगामा खड़ा हो गया। पीड़ित परिवार ने बताया कि वे इस मामले की शिकायत खाद्य विभाग में भी दर्ज कराएंगे। उन्होंने कहा कि इस घटना से उनकी धार्मिक भावनाओं को गहरी ठेस पहुंची है।
महिला अमरदीप और कनिका ने बताया कि वे नवरात्रि के व्रत के बाद सेठी ढाबे में स्वादिष्ट शाकाहारी भोजन करने आए थे। उन्होंने वेज खाना मंगवाया था, लेकिन खाते समय जब उनके भोजन में हड्डियां मिलीं तो वे स्तब्ध रह गईं।
ढाबे में मौजूद अन्य ग्राहकों के बीच भी इस घटना से आक्रोश फैल गया। जब परिवार ने ढाबा मालिक के बेटे वंश सेठी से शिकायत की, तो उसने पहले तो यह कहकर मामले को टालने की कोशिश की कि ये हड्डियां सब्जियों की थीं, चिकन की नहीं। हालांकि, बाद में जब परिवार संतुष्ट नहीं हुआ, तो उसने स्वीकार किया कि यह उनके रसोई कर्मचारियों की गलती हो सकती है।
इस घटना के बाद जब सेठी ढाबा के मालिक सोनू सेठी से फोन पर संपर्क किया गया, तो उन्होंने इसे एक साजिश करार दिया। उन्होंने कहा कि जानबूझकर उनके ढाबे की बदनामी करने की कोशिश की जा रही है।
पीड़ित परिवार ने अधिकारियों से तत्काल कार्रवाई करने और यह सुनिश्चित करने का आग्रह किया है कि भविष्य में ऐसी घटनाएं न हों। उन्होंने बताया कि वे आठ दिनों से व्रत रख रहे थे और इस घटना से उनका भरोसा टूट गया है। हालांकि, घटना के बाद ढाबा संचालक ने अपनी गलती स्वीकार करते हुए लोगों से माफी भी मांगी है।

07 April, 2025

पहलगाम हमला से कश्मीर की अर्थव्यवस्था पर्यटन उद्योग पर वार 12,000 करोड़ के कारोबार पर संकट के बादल
आतंकी वारदात ने उस विकास यात्रा पर एक गंभीर ब्रेक लगा दिया है।
जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में बड़ा आतंकी हमला, 27 से ज्यादा की मौत
हमले में ज्यादातर पर्यटकों की मौत होने की खबर है।
उत्तराखंड: वक्फ संपत्तियों की जांच, समाज के हित में होगा जमीन का इस्तेमाल सीएम धामी
'वक्फ सुधार जन जागरण अभियान’ कार्यशाला
दिल्ली में, बिना पुलिस परमिशन लाउडस्पीकर चलाने पर लगेगा जुर्माना लगेगा
जानें क्या हैं नई गाईडलाइन
गृह मंत्री अमित शाह देश की सुरक्षा और विकास के दर्शन के प्रमुख शिल्पी है ; मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा
आजादी की शताब्दी तक हर क्षेत्र में सर्वोच्च स्थान पर पहुंचने का लक्ष्य