चंडीगढ़ ;चंडीगढ़-दिल्ली हाईवे पर स्थित जीरकपुर के मशहूर सेठी ढाबे में शनिवार रात उस समय हंगामा मच गया जब एक परिवार को उनके शाकाहारी भोजन में चिकन की हड्डियां मिलीं। अष्टमी के दिन व्रत खोलने के लिए जीरकपुर वीआईपी रोड निवासी अमरदीप और कनिका अपने परिवार के साथ इस ढाबे पर खाना खाने आए थे।
परिवार के अनुसार, उन्होंने शाकाहारी भोजन का ऑर्डर दिया था, लेकिन जब वे खाना शुरू किए तो उसमें से चिकन की हड्डियां निकलीं। यह देखकर परिवार आक्रोशित हो गया और ढाबे में हंगामा खड़ा हो गया। पीड़ित परिवार ने बताया कि वे इस मामले की शिकायत खाद्य विभाग में भी दर्ज कराएंगे। उन्होंने कहा कि इस घटना से उनकी धार्मिक भावनाओं को गहरी ठेस पहुंची है।
महिला अमरदीप और कनिका ने बताया कि वे नवरात्रि के व्रत के बाद सेठी ढाबे में स्वादिष्ट शाकाहारी भोजन करने आए थे। उन्होंने वेज खाना मंगवाया था, लेकिन खाते समय जब उनके भोजन में हड्डियां मिलीं तो वे स्तब्ध रह गईं।
ढाबे में मौजूद अन्य ग्राहकों के बीच भी इस घटना से आक्रोश फैल गया। जब परिवार ने ढाबा मालिक के बेटे वंश सेठी से शिकायत की, तो उसने पहले तो यह कहकर मामले को टालने की कोशिश की कि ये हड्डियां सब्जियों की थीं, चिकन की नहीं। हालांकि, बाद में जब परिवार संतुष्ट नहीं हुआ, तो उसने स्वीकार किया कि यह उनके रसोई कर्मचारियों की गलती हो सकती है।
इस घटना के बाद जब सेठी ढाबा के मालिक सोनू सेठी से फोन पर संपर्क किया गया, तो उन्होंने इसे एक साजिश करार दिया। उन्होंने कहा कि जानबूझकर उनके ढाबे की बदनामी करने की कोशिश की जा रही है।
पीड़ित परिवार ने अधिकारियों से तत्काल कार्रवाई करने और यह सुनिश्चित करने का आग्रह किया है कि भविष्य में ऐसी घटनाएं न हों। उन्होंने बताया कि वे आठ दिनों से व्रत रख रहे थे और इस घटना से उनका भरोसा टूट गया है। हालांकि, घटना के बाद ढाबा संचालक ने अपनी गलती स्वीकार करते हुए लोगों से माफी भी मांगी है।