Hindi News Portal
26 April, 2025
धर्म

अग्रसोच सोशल फाउंडेशन का युवक-युवती सम्मेलन संपन्न, मंत्री सारंग और विधायक सबनानी मौजूद रहे

भोपाल। अग्रसोच फाउंडेशन द्वारा आयोजित द्वितीय युवक-युवती परिचय सम्मेलन राजधानी भोपाल में भव्यता और गरिमा के साथ संपन्न हुआ। समाज के युवाओं को संवाद और संबंध निर्माण का मंच देने वाले इस आयोजन में मध्य प्रदेश सरकार के कैबिनेट मंत्री विश्वास सारंग और भाजपा प्रदेश महामंत्री एवं विधायक भगवान दास सबनानी ने विशेष रूप से सहभागिता की। दोनों ने अपने उद्बोधन में भगवान अग्रसेन के सिद्धांतों की महत्ता पर प्रकाश डाला और “भगवान अग्रसेन की जय” के जयकारों से माहौल को भक्तिभाव से भर दिया।
आयोजन समिति के अध्यक्ष आशीष गुप्ता ने बताया कि इस सम्मेलन का उद्देश्य समाज के युवक-युवतियों को एक ऐसा मंच प्रदान करना है जहाँ वे एक-दूसरे को जान-समझकर उचित निर्णय ले सकें। उन्होंने बताया कि सम्मेलन के दौरान ही कई रिश्तों के तय होने की जानकारी मिली, जो इस प्रयास की सफलता को दर्शाता है।
कार्यक्रम में समाज के वरिष्ठजनों की गरिमामयी उपस्थिति रही, जिन्हें सम्मानित भी किया गया। इनमें मध्य प्रदेश अग्रवाल महासभा के पूर्व अध्यक्ष डी. पी. गोयल, पूर्व प्रदेश अध्यक्ष गोविंद गोयल, वैश्य समाज अध्यक्ष सुधीर अग्रवाल, प्रसिद्ध व्यवसायी मुकेश गोयल (नूपुर ज्वेलर्स), महिला महासभा की प्रदेश अध्यक्ष डॉ. रश्मि अग्रवाल, सुशील अग्रवाल ( मध्य एडवरटाइजमेंट ), वरिष्ठ पत्रकार नितिन कुमार गुप्ता , अमित मित्तल, सुनील गर्ग( श्रीराम एडवरटाइजमेंट), मंजू गुप्ता, डॉ. अंकुर अग्रवाल, राहुल अग्रवाल,शैलेश अग्रवाल, सौरव गुप्ता प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।
कार्यक्रम में यह सुझाव भी सामने आया कि पिछले सम्मेलनों में जिन युवक-युवतियों के रिश्ते तय हुए हैं, उन्हें आगामी आयोजनों में मंच पर बुलाकर सम्मानित किया जाए, जिससे समाज में इस पहल के प्रति जागरूकता और विश्वास और बढ़े।
अग्र सोच फाउंडेशन की यह पहल समाज के युवाओं के उज्ज्वल भविष्य की दिशा में एक सकारात्मक और संगठित प्रयास के रूप में सराहना पा रही है।

21 April, 2025

अग्रसोच सोशल फाउंडेशन का युवक-युवती सम्मेलन संपन्न, मंत्री सारंग और विधायक सबनानी मौजूद रहे
भगवान अग्रसेन की जय” के जयकारों से गुंजा
आज का राशिफल
आज वैशाख कृष्ण पक्ष की अष्टमी तिथि और सोमवार का दिन अष्टमी तिथि है।
24 कुण्डलीय गायत्री महायज्ञ में महापौर राय ने पूजा अर्चना की एवं साहित्य की पुस्तकों का अवलोकन भी किया
बड़ी संख्या में गायत्री परिवार के सदस्यगण एवं श्रद्धालुजन मौजूद
प्रसाद योजना से संवरेगी माँ पीताम्बरा की नगरी : मुख्यमंत्री डॉ. यादव
क्षेत्र के विकास के लिए 44.24 करोड़ रुपये की राशि स्वीकृत की गई है।
अयोध्या में -राम मंदिर को बम से उड़ाने की धमकी, प्रशासन हडकंप मचा
अयोध्या के साथ साथ बाराबंकी और अन्य जिलों में भी सतर्कता बढ़ाई गई