Hindi News Portal
धर्म

««« आज का पंचांग »»»

🌞 सुप्रभातम् 🌞
कलियुगाब्द.................5118
विक्रम संवत्...............2073
शक संवत्..................1938
मास........................कार्तिक
पक्ष...........................शुक्ल
तिथी......................एकादशी
प्रातः 09.12 पर्यंत पश्चात द्वादशी
रवि......................दक्षिणायन
सूर्योदय............06.37.57 पर
सूर्यास्त............05.44.14 पर
तिथि स्वामी...................रूद्र
नित्यदेवी..........वाह्निवासिनी
नक्षत्र................उत्तराभाद्रपद
रात्रि 01.00 पर्यंत पश्चात रेवती
योग...........................हर्षण
दोप 04.10 पर्यंत पश्चात वज्र
करण.........................विष्टि
प्रातः 09.12 पर्यंत पश्चात बव
ऋतु...........................हेमंत
दिन........................शुक्रवार

🇬🇧 आंग्ल मतानुसार :-
11 नवम्बर सन 2016 ईस्वी ।
☸ शुभ अंक...............2
🔯 शुभ रंग........आसमानी
👁‍🗨 राहुकाल :-
प्रात: 10.48 से 12.10 तक ।
⚜ अभिजीत मुहूर्त :
दोपहर 11.47 से 12.32 तक ।
🚦 दिशाशूल :- पश्चिमदिशा - यदि आवश्यक हो तो जौ का सेवन कर यात्रा प्रारंभ करें।

✡ चौघडिया :-
प्रात: 08.03 से 09.25 तक लाभ
प्रात: 09.25 से 10.48 तक अमृत
दोप. 12.10 से 01.32 तक शुभ
सायं 04.17 से 05.40 तक चंचल
रात्रि 08.55 से 10.32 तक लाभ ।
🎶 आज का मंत्र :-
।।ॐ महादेव्ये नम: ।।
🍃 आरोग्यं :-
सिर का दर्द:
अदरक के रस और दूध को बराबर मात्रा में मिलाकर सूंघने से सिर का दर्द दूर हो जाता है।
अदरक का रस, गुड़, सेंधानमक और पीपल को एक साथ घिस लें और पानी के साथ सूंघने से सिर की सभी बीमारियां ठीक हो जाती हैं।
गर्मी के कारण होने वाले सिर के दर्द में अदरक के रस की बूंदें नाक में डालने से सिर का दर्द दूर हो जाता है।
अदरक को गाय के दूध या मां के दूध में पीसकर माथे पर लेप की तरह से लगाने से सिर का दर्द दूर हो जाता है।
दूध में सोंठ का काढ़ा मिलाकर, सूंघने से विभिन्न प्रकार के दोशों से उत्पन्न तेज सिर दर्द खत्म हो जाता है।
⚜ आज का राशिफल :-
🐑 राशि फलादेश मेष :-
नवीन उपलब्धियों के साथ अनायास लाभ के योग बनेंगे। व्यावसायिक संबंधों का लाभ मिलेगा। भागीदारी में लिए गए निर्णय लाभदायी होंगे।
🐂 राशि फलादेश वृष :-
आर्थिक चिंता के कारण मन में असंतोष रहेगा। भूमि, आवास की समस्याओं में वृद्धि की आशंका है। व्यय में कटौती का प्रयास करें।
👫 राशि फलादेश मिथुन :-
व्यावसायिक अथवा आजीविका संबंधी समस्या का समाधान संभव है। प्रयास में आलस्य व विलंब नहीं करें। विवाद नहीं बढ़ाएं।
🦀 राशि फलादेश कर्क :-
आय से अधिक व्यय नहीं करें। कार्यकुशलता, प्रयास, परिश्रम की सार्थकता रहेगी। निवेश लाभदायी रह सकेगा। विरोधियों से सावधान रहें।
🦁 राशि फलादेश सिंह :-
कार्य में किया गया परिश्रम अनुकूल फल प्रदान करेगा। व्यापार में वृद्धि होगी। विद्यार्थियों को प्रतियोगिता में सफलता मिलने के योग हैं।
👸🏻 राशि फलादेश कन्या :-
राज्यपक्ष में आपका प्रभाव बढ़ेगा। निजी प्रयास सार्थक होंगे। सुख के साधनों की प्राप्ति या क्रय करने के योग बनेंगे।
⚖ राशि फलादेश तुला :-
व्यापार में नए अनुबंध होंगे। सामाजिक सम्मान मिलेगा। पराक्रम में वृद्धि से समाज व परिवार दोनों क्षेत्रों के कार्य पूर्ण हो सकेंगे।
🦂 राशि फलादेश वृश्चिक :-
नई योजनाओं का क्रियान्वयन हो सकेगा। बड़े लोगों से भेंट होगी। स्वाध्याय में रुचि बढ़ेगी। अधिक लोभ, लालच न करें।
🏹 राशि फलादेश धनु :-
आर्थिक स्थिति मध्यम रहेगी। परिवार की समस्या से तनाव बढ़ सकता है। व्यापारिक मामलों में जवाबदारी बढ़ेगी। परेशानी को नजरअंदाज न करें।
🐊 राशि फलादेश मकर :-
पारिवारिक वातावरण सहयोगात्मक रहेगा। व्यवहारकुशलता से अधिकारियों के सम्मानपात्र बन सकेंगे। अनायास धन प्राप्ति की संभावना है।
🏺 राशि फलादेश कुंभ :-
व्यापार में लाभ की स्थिति बनेगी। परिवार में मांगलिक कार्यों की योजना बनेगी। आपकी प्रतिष्ठा बढ़ेगी। वाहन सतर्कता से चलाएं।
🐟 राशि फलादेश मीन :-
आशा के अनुरूप स्थिति बनेगी। वाहन क्रय करने के योग बनेंगे। व्यापार का विस्तार संभव है। दिखावे एवं आडंबरों से दूर रहें।
☯ आज का दिन सभी के लिए मंगलमय हो ।
।। 🐚 शुभम भवतु 🐚 ।।

11 November, 2016

चारधाम यात्रा के लिए एक हफ्ते में 12.48 लाख श्रद्धालुओं ने रजिस्ट्रेशन कराकर रिकार्ड बनाया
पिछले साल एक सप्ताह में लगभग चार लाख यात्रियों ने पंजीकरण कराया था
अयोध्या मै रामलला का सूर्य तिलक हुआ, मस्तक पर सूरज की रोशनी चमकती रही आस्था का जनसैलाब उमडा ;
मंदिर परिसर श्रीराम के नारे के उद्घोष से गूंज उठा
अयोध्या धाम में रामनवमी पर्व को लेकर सुरक्षा के कड़े प्रबंध
रामनवमी मेला का 9 अप्रैल से शुभारंभ हो चुका है, 17 अप्रैल रामनवमी तक रहने वाला है।
52 दिन चलने वाली अमरनाथ यात्रा 29 जून से शुरू होगी
15 अप्रैल से देशभर में अधिकृत बैंक शाखाओं में एडवांस बुकिंग प्रक्रिया शुरू होगी.
आज आपका दिन कैसा रहेगा राशिफल के अनुसार ,जाने
आज चैत्र कृष्ण पक्ष की दशमी तिथि और गुरुवार का दिन 04-04-24 तारीख है।