Hindi News Portal
व्यापार

Jio का 'हैप्पी न्यू ईयर' का धमाकेदार ऑफर

नई दिल्ली: रिलायंस इंडस्ट्री ज लिमिटेड (आरबीआई) के चेयरमैन मुकेश अंबानी ने जियो को लेकर गुरुवार को बड़ा ऐलान किया है। जियो ने हैप्पी न्यू ईयर ऑफर लॉन्च किया है जिसके तहत उपभोक्ताओं को 31 मार्च 2017 तक जियो की सर्विस पूरी तरह फ्री मिलेगी। उन्होंने कहा कि सभी उपभोक्ताओं को इसका लाभ मिलेगा और सभी यूजर्स और नए ग्राहक 31 मार्च 2017 सभी सुविधाओं के साथ इंटरनेट बिल्कुल फ्री इस्तेमाल कर पाएंगे। नये जियो उपयोगकर्ताओं को चार दिसंबर से 31 मार्च तक डाटा, वॉयस, वीडियो मुफ्त मिलेगा। रिलायंस जियो ने अपने मौजूदा 5.20 करोड़ ग्राहकों के लिये निशुल्क वॉयस और डाटा सेवायें 31 मार्च तक बढ़ा दी है।
मुकेश अंबानी ने जियो पर भरोसे के लिए शुक्रिया अदा किया और कहा कि जियो को कामयाब बनाने के लिए शुक्रिया। उन्होंने कहा कि जियो कस्टमर औसत से 25 फीसदी ज्यादा डेटा इस्तेमाल कर रहे हैं। इस बात पर उन्होंने खुशी जाहिर की कि जियो के पांच करोड़ ग्राहक बन गए हैं । फीडबैक के आधार पर लगातार सुधार कर रहे हैं। हर दिन जियो के छह लाख नए उपभोक्ता जुड़ रहे है।
उन्होंने जियो की कामयाबी के लिए लिए भारत सरकार और ट्राई का शुक्रिया अदा किया। आधार कार्ड की मदद से एक्टिवेशन तेज हुआ। जियो में कॉल ब्लॉक कम हुए है। उन्होंने जियो सिम की होम डिलिवरी करने का भी ऐलान किया और कहा कि ईकेवाईसी से जियो सिम सिर्फ पांच मिनट में एक्टिव हो जाएगा। साथ ही मुकेश अंबानी ने कहा कि जियो में नंबर पोर्टेबिलिटी पूरी तरह मुमकिन है। जियो का नेटवर्क स्पीड और कैपेसिटी के लिए बना है।
गौर हो कि रिलायंस जियो ने अपने परिचालन के पहले 83 दिन में ही पांच करोड़ ग्राहक बनाकर कीर्तिमान बनाया है। कंपनी ने हर मिनट 1000 व दिन लगभग छह लाख ग्राहक जोड़े हैं। सूत्रों के अनुसार इस उपलब्धि के साथ ही रिलायंस जियो दुनिया अपनी तरह की सबसे तेजी से बढ़ने वाली कंपनी बन गई है। एयरटेल को इस मुकाम पर पहुंचने में 12 साल और वोडाफोन को तथा आइडिया को 13 साल लग गए थे। भारती एयरटेल के इस समय 26.29 करोड़ से अधिक तथा वोडाफोन और आइडिया सेल्यूलर के क्रमश 29 करोड़ और 18 करोड़ से अधिक ग्राहक हैं।
मुकेश अंबानी की अगुवाई वाली रिलायंस इंडस्ट्रीज की कंपनी रिलायंस जियो ने लगभग तीन महीने पहले पांच सितंबर को अपनी सेवाओं की शुरआत की औपचारिक घोषणा की थी। कंपनी के पास पूरे देश में 4जी सेवाएं देने का लाइसेंस है। सूत्रों के अनुसार सितंबर के आखिर तक जियो के 1.6 करोड़ ग्राहक थे लेकिन अक्तूबर व नंबर में यह संख्या तेजी से बढ़ी और फिलहाल पांच करोड़ को लांघ गई है। जियो ने ऐलान किया है कि उसकी वायस व रोमिंग सेवाएं हमेशा नि:शुल्क होंगी।

02 December, 2016

एचडीएफसी बैंक का शुद्ध मुनाफा 34% बढ़ा, ब्याज से होने वाली आमदनी में 24.5% का इजाफा
पहले वित्तीय वर्ष 2023 में 19 रुपए का लाभांश दिया था।
IBFAN की जांच से बड़ा खुलासा नेस्ले कम्पनी भारत में बेचे जाने वाले शिशु आहार में चीनी अधिक मिलाती है
यूनाइटेड किंगडम, जर्मनी, स्विट्जरलैंड और अन्य देशों में ऐसे प्रोडक्ट चीनी-मुक्त हैं।
समोसे में कंडोम, पत्थर और तंबाकू निकले .. कर्मचारियों के उड़े होश;
वजह जानकर माथा पकड़ लेंगे आप
माफी मांगने पहुंचे बाबा रामदेव को सुप्रीम कोर्ट की फटकार, आपने हर सीमा लांघ दी
अदालत ने कहा कि एक हफ्ते में जवाब दाखिल कीजिए।
भारत की ऑटो इंडस्ट्री अगले 5 साल में दुनिया में नंबर 1 होगी: केंद्रीय मंत्री गडकरी
“हम अपने काम के दम पर लोकसभा चुनाव में बेहतर प्रदर्शन करेंगे।”