Hindi News Portal
मनोरंजन

क्रिसमस पर आमिर की दंगल की हर तरफ धूम

आमिर खान की फिल्म 'दंगल' की धूम हर तरफ है। पहले ही दिन फिल्म ने अच्छी ओपनिंग के साथ 30 करोड़ का आंकड़ा छू लिया। फिल्म ने दो दिनों में बॉक्स ऑफिस पर 60 करोड़ रुपए से ज्यादा की कमाई कर ली है। वीकेंड के बाद फिल्म की कमाई का आंकड़ा सौ करोड़ क्लब के नजदीक पहुंच जाएगा। फिल्मी दुनिया के जानकार यह मानते हैं कि यदि फिल्म की कमाई का आंकड़ा यूंही बना रहा तो जल्द ही यह आमिर खान की दस बड़ी फिल्मों में शुमार हो जाएगी।
क्रिसमस का समय आमिर खान के लिए हमेशा ही खुशियों भरा रहता है। यह वो समय होता है जब आमिर की फिल्में बढ़िया प्रदर्शन करती हैं। इस बार भी कुछ ऐसा ही होता दिखाई दे रहा है। क्रिसमस पर रिलीज हुई आमिर की फिल्मों ने 100 करोड़, 200 करोड़, 300 करोड़ क्लब में अपनी जगह बनाई है। लेकिन फिल्म के मेकर्स के लिए एक बुरी खबर भी है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, ये फिल्मि इंटरनेट पर लीक हो गई है।
साल 2014 में रिलीज हुई आमिर खान की फिल्म 'पीके' सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्मों में पहले क्रम पर है। इसमें घरेलू बॉक्स ऑफिस पर कुल 339.5 करोड़ रुपए की कमाई की थी। आमिर खान की फिल्म 'दंगल' (64.64) ने इस सूची से 'लगान' को बाहर कर दिया है जबकि 'तारे जमीन पर' (62.50) इस सूची में 'दंगल' से पिछड़ गई है। आने वाले दिनों में देखना दिलचस्प होगा कि 'दंगल' क्या-क्या कीर्तिमान रचती है। जहां तक सवाल 'दंगल' का है तो इसमें आमिर खान के साथ ही साक्षी तंवर, फातिमा शेष, सान्या मल्होत्रा, जायरा वसीम, सुहानी भटनागर जैसे कलाकार शामिल हैं। निर्देशन नितेश तिवारी ने किया है।

25 December, 2016

लिव-इन में रहने वाले यू ट्यूबर्स ने सातवीं मंजिल से छलांग लगाकर आत्महत्या की
पुलिस ने शवों को सिविल अस्पताल भेज दिया
IPL में पति सट्टा में, डेढ़ करोड़ हार गया तो पत्नी ने आत्महत्या की
13 लोगों से 1.5 करोड़ रुपए का कर्ज लिया था।
अक्षय कुमार की नई फिल्म सरफिरा 12 जुलाई को होगी रिलीज
छोटे मियां रिलीज ईद 2024 पर रिलीज होगी.
दुनियाभर में सालार फिल्म 600 करोड़ क्लब का हिस्सा बनी दमदार कलेक्शन के साथ प्रभास के नाम हुआ ये रिकॉर्ड
साल की सबसे बड़ी ओपनिंग करने वाली फिल्म बन चुकी है
बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनौत क्या 2024 लोकसभा चुनाव लड़ेंगी ? पिता ने दिया बड़ा अपडेट
किस सीट से खड़ी होंगी तब उन्होंने कहा कि यह फैसला तो पार्टी लेगी।