Hindi News Portal
मनोरंजन

सोनू निगम ने अभिजीत भट्टाचार्य के समर्थन में अपना ट्विटर अकाउंट बन्द किया

नई दिल्ली: अभिजीत भट्टाचार्य का ट्विटर सस्पेंड होने पर गायक सोनू निगम ने विरोध जताते हुए भी अपना ट्विटर अकाउंट भी डिलीट कर दिया है। महिलाओं के खिलाफ आपत्तिजनक ट्वीट करने के बाद बॉलीवुड सिंगर अभिजीत भट्टाचार्य का ट्विटर अकाउंट ट्विटर इंडिया ने सस्पेंड कर दिया है। अभिजीत भट्टाचार्य का ट्विटर सस्पेंड होने पर गायक सोनू निगम ने विरोध जताते हुए भी अपना ट्विटर अकाउंट भी डिलीट कर दिया है।

आपको बता दें, अभिजीत भट्टाचार्य ने परेश रावल के बयान का समर्थन करते हुए जेएनयू छात्रसंघ की नेता शेहला राशिद और लेखिका अरुंधती रॉय पर आपत्तिजनक टिप्प्णी की थी। आपत्तिजनक टिप्पणी के बाद ट्विटर इंडिया ने मंगलवार को उनका अकाउंट सस्पेंड कर दिया। इस विवाद में अब सोनू निगम भी कूद पड़े हैं।

अजान को लेकर विवादों में आए सोनू निगम ने अभिजीत के समर्थन के लिए लगातार 25 ट्वीट किए। इतना ही नहीं सोनू ने इन ट्वीट्स में ट्विटर छोड़ने का भी ऐलान कर दिया।

सोनू निगम ने बुधवार सुबह ट्वी ट करके लिखा, 'क्या वाकई ट्विटर ने अभिजीत का अकाउंट सस्पेंड कर दिया? क्यों? इस तरह तो 90 फीसदी लोगों के ट्विटर अकाउंट बंद होने चाहिए क्योंकि उन्होंने इससे बदतर गाली-गलौच, धमकियां और कट्टरवादी ट्वीट किए हैं।‘’
इसके बाद सोनू निगम ने एक के बाद एक कई सारे ट्वीट किए और अभिजीत के समर्थन में काफी कुछ कहा। सोनू ने कहा हो सकता है अभिजीत दा ने जिस भाषा में अपनी बात कही वो गलत हो सकती है लेकिन क्या शेहला ने बीजेपी को सेक्स रैकेट से जोड़कर सही किया। ऐसा कहकर उन्होंने बीजेपी समर्थकों को उकसाया था।

सोनू ने अगले ट्वीट में कहा, ‘’अगर अभिजीत का अकाउंट डिलीट हो सकता है तो शेहला का क्यों नहीं? और उन तमाम बेवकूफों का क्यों नहीं जो हर मौके पर मां और बहनों को गालियां देते रहते हैं।’’

सोनू ने कहा एक महिलाए गौतम गंभीर की फोटो आर्मी जीप के आगे लगा सकती है फिर परेश ने जब यही बात किसी और के साथ करने को कही तो उनकी आलोचना क्यों हुई?
सोनू निगम ने कहा कि यह एकतरफा क्यों है? ट्विटर पर सभी इतना नाराज क्यों हैं? क्या किसी मुद्दे पर समझदारी से विचार नहीं हो सकता है?

कई सारे ट्वीट्स के बाद सोनू निगम ने अपने ट्विटर से जाने के ऐलान कर दिया। सोनू ने कहा ‘’मैं एकतरफा व्यवहार के विरोध में ट्विटर से अलविदा कह रहा हूं। हर तार्किक समझदार देशभक्त और मानवतावादी इंसानों को ऐसा ही करना चाहिए। मैं न राइट विंग से हूं न ही लेफ्ट विंग से हूं। मैं सभी के विचारों की इज्जत करता हूं, लेकिन मुझे लगता है आप सब कहीं न कहीं से हैं।‘’

आखिर में सोनू निगम ने अपने लाखों फॉलोअर्स को ट्विटर छोड़कर गुडबाय कह दिया।
शेहला ने मंगलवार को ट्वीट किया, "सपोर्ट के लिए हर किसी का शुक्रिया. अभिजीत को अपना ट्वीट हटाना पड़ा. उनका ट्विटर अकाउंट भी सस्पेंड कर दिया गया है."- अभिजीत ने न्यूज एजेंसी से कहा कि उनका अकांउट बंद कराने में राइटर अरुंधति रॉय और जेएनयू का सपोर्ट करने वाले लोग हैं.


सौजन्य ; खबरइंडिया टीवी। कॉम

24 May, 2017

लिव-इन में रहने वाले यू ट्यूबर्स ने सातवीं मंजिल से छलांग लगाकर आत्महत्या की
पुलिस ने शवों को सिविल अस्पताल भेज दिया
IPL में पति सट्टा में, डेढ़ करोड़ हार गया तो पत्नी ने आत्महत्या की
13 लोगों से 1.5 करोड़ रुपए का कर्ज लिया था।
अक्षय कुमार की नई फिल्म सरफिरा 12 जुलाई को होगी रिलीज
छोटे मियां रिलीज ईद 2024 पर रिलीज होगी.
दुनियाभर में सालार फिल्म 600 करोड़ क्लब का हिस्सा बनी दमदार कलेक्शन के साथ प्रभास के नाम हुआ ये रिकॉर्ड
साल की सबसे बड़ी ओपनिंग करने वाली फिल्म बन चुकी है
बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनौत क्या 2024 लोकसभा चुनाव लड़ेंगी ? पिता ने दिया बड़ा अपडेट
किस सीट से खड़ी होंगी तब उन्होंने कहा कि यह फैसला तो पार्टी लेगी।