Hindi News Portal
मनोरंजन

ये है बॉलीवुड के सुपर डैड, रील लाइफ से रियल लाइफ तक हैं अपने बच्चों के हीरो

 NDTVBusinessHindiMoviesCricketGood TimesFoodTechAutoAppsPrimeArtWeddings

 होमलाइव टीवीबड़ी ख़बरताज़ातरीनवीडियोदेशविदेशशहरज़रा हटकेराजनीतिबॉलीवुडविचार पेजक्रिकेटअन्य 

होम | लाइफस्टाइल |

ये है बॉलीवुड के सुपर डैड, रील लाइफ से रियल लाइफ तक हैं अपने बच्चों के हीरो

साक्षी अरोड़ा द्वारा लिखित, अंतिम अपडेट: रविवार जून 18, 2017 08:48 AM IST

 SHARE

ईमेल करें

टिप्पणियां

ये है बॉलीवुड के सुपर डैड, रील लाइफ से रियल लाइफ तक हैं अपने बच्चों के हीरो

father's day 2017: ये हैं बॉलीवुड के सुपर डैडी

ये हमारे गुरु भी हैं और सुपर हीरो भी, दोस्त भी हैं और पार्टनर भी. जी हां हम बात कर रहे हैं हिटलर जैसे डांट लगाकर प्यार करने वाले 'पापा' की. आज का दिन तो सभी के लिए स्पेशल है क्योंकि आज है 'फादर्स डे'. किसी भी बच्चे के जीवन में माता-पिता का स्थान कोई नहीं ले सकता. मां जहां अपने लाड़ प्यार से बच्चे को दुनिया की हर खुशी देने की कोशिश करती है, वही पिता का अपने बच्चों में खुशियां बांटने का तरीका थोड़ा अलग होता है. वह बच्चों को प्यार से कम, डांट  से च्यादा समझाते हैं, लेकिन इसका मतलब ये नहीं की वह अपने बच्चे से प्यार नहीं करते. उनके गुस्से के पीछे स्नेह और दुलार छिपा होता है. वह डांटते बेशक सबके सामने हैं पर प्यार अकेले में करना जानते हैं. क्यूंकि वह ना सिर्फ आपसे प्यार करते हैं बल्कि एक वट वृक्ष की भांती पूरे परिवार को अपनी छाया में रखकर संरक्षण भी प्रदान करते हैं. पापा सिंपल हों या रॉकस्टार, अपने बच्चे की खुशी के लिए वह कोई भी रूप धारण करने के लिए तैयार हो जाते हैं. तो आइये जानते हैं कौन हैं बॉलीवुड के सुपर डैडी:

अमिताभ बच्चन :

amitabh bachchan

 


बिग बी ने वैसे तो बॉलीवुड में हर तरह का रोल किया, लेकिन एक पिता के रोल में बेहतरीन परफॉरमेंस देकर उन्होंने एक नया मुकाम बनाया. अगर बात असल जिंदगी की करें तो पिता के तौर पर इनकी परफॉरमेंस का जवाब नहीं. अपने बच्चों को हर वक्त उत्साहित करने वाले और उनके रंग में रंग जाने वाले पापा हैं. अमिताभ ने साल 1973 में जया भादुरी से शादी की. अमिताभ बच्चन का अनोखा अंदाज इनके बच्चे अभिषेक और श्वेता में भी झलकता है. पिता के किरदार में बिग बी को फिल्म 'बागबान' और 'कभी खुशी कभी गम' कोई नहीं भूल सकता.
 
ऋषि कपूर :

rishi kapoor

 


बॉलीवुड के चिंटू जी यानि ऋषि कपूर अपने खुश मिजाज नेचर के लिए जाने जाते हैं और असल जिंदगी में बेहद क्यूट और केयरिंग फादर हैं. साल 1980 में नीतू सिंह के साथ शादी कर इन्होंने अपने जीवन को आगे बढ़ाया. ऋषि कपूर बेटे रणबीर कपूर और बेटी रिद्धिमा के प्राउड पापा हैं. ऑन स्क्रीन भी ऋषि कपूर ने काफी यादगार रोल किए हैं और पिता के रोल में दर्शकों को वह फिल्म 'नमस्ते लंदन' और 'पटियाला हाउस' बेहद पसंद आए. 
 
आमिर खान :

aamir khan

 


हाल ही में रिलीज हुई बहुचर्चित फिल्म 'दंगल' में पिता की भूमिका में आमिर खान की बेहद प्रशंसा हुई. इस फिल्म से आमिर ने सबको एक सोशल मैसेज दिया की बेटियां बेटों से कम नहीं होती हैं. आमिर ने साल 1986 में रीना दत्ता से शादी की और इस शादी से इनके दो बच्चे हैं, जुनैद और इरा. 2002 में रीना दत्ता से डाइवोर्स के बाद साल 2005 में आमिर ने किरण राव से दूसरी शादी की. इनके तीसरे बच्चे यानी की बेटे आजाद का जन्म सेरोगेसी से हुआ. असल जिंदगी में शांत स्वभाव वाले आमिर अपने बच्चों के लेकर काफी प्रोटेक्टिव हैं.
 
अनिल कपूर :

 

anil kapoor


फेवरेट और सुपर डैडी की लिस्ट में अनिल कपूर का नाम ना आए ऐसा तो हो ही नहीं सकता. 'फादर्स डे' पर सबसे मॉडर्न और फिट दिखने वाले पापा अनिल कपूर की तो बात ही निराली है. अनिल कपूर के तीन बच्चे हैं. सबसे बड़ी हैं सोनम कपूर, दूसरे नंबर पर है रिआ और तीसरे नंबर पर हैं बेटे हर्षवर्धन. अनिल कपूर की उम्र की बात न करें तो अच्छा है क्योंकि अगर बात की तो वह सबको कॉम्प्लेक्स फील कराने से नहीं बचा पाएंगे. सुपर डैडी अनिल ने फिल्म 'दिल धड़कने दो' में पिता का रोल अदा किया था. जिसके लिए उन्हें काफी सराहा गया था.
 
धर्मेंद्र :

dharmendra

 


पंजाब में जन्मे धर्मेंद्र सिंह देओल 6 बच्चों के पिता हैं. सुपर डैडी धर्मेंद्र अपने दमदार अंदाज के लिए जाने जाते हैं. इन्होंने पहली शादी प्रकाश कौर से 1954 में की. इस शादी से इनके 4 बच्चे हैं, जिनमें से दो हैं सनी देओल और बॉबी देओल. साल 1979 में धर्मेंद्र ने दूसरी शादी हेमा मालिनी से की. हेमा मालिनी से इन्हें दो बेटियां हुईं, एशा देओल और अहाना देओल. फिल्म शोले में अपने अनोखे अंदाज के लिए प्रसिद्ध हुए धर्मेंद्र ने पिता के रूप में भी कई फिल्में की, जिनमें से सबसे यादगार है 'अपने' और 'यमला पगला दीवाना'. बात हो रील लाइफ की या रियल लाइफ की धर्मेंद्र एक सुपर डैड साबित होते हैं.
 
वैसे तो किसी भी संतान के लिए अपने पिता के अनमोल ऋण को चूका पाना संभव नहीं है लेकिन फिर भी अगर आप अपने पापा को स्पेशल फील कराना चाहते हैं तो 'फादर्स डे' से अच्छा मौका नहीं मिलेगा. समर्पित करें ये दिन अपने जीवन के सबसे खास शख्स को, अपने रियल सुपर हीरो, अपने पिता को. ताकि उन्हें भी पता चले की मदर्स ही नहीं फादर्स भी इम्पॉर्टेन्ट हैं और सीखिए उनसे दर्द में भी मुस्कुराना, क्योंकि उनकी मुस्कराहट की वजह हैं उनके बच्चें.

हैप्पी फादर्स डे!


Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक और गूगल प्लस पर ज्वॉइन करेंट्विटर पर फॉलो करे... 

लोकप्रिय

 

 

होम | लाइफस्टाइल

Happy Fathers Day 2017: बॉलीवुड के ये गाने आपके सुपर हीरो के नाम

हमारे बॉलीवुड ने भी एक बच्चे और उसके पिता के रिश्ते के सम्मान में कई खूबसूरत गाने दिए हैं, जिनको सुनकर आपको अपने पिता के लिए प्यार और बढ़ जाएगा.

Megha Sharma द्वारा लिखित , अंतिम अपडेट: जून 18, 2017 08:48

 SHARE

ईमेल करें

टिप्पणियां

 

पिता एक ऐसा शख्स है जिसके बिना हर व्यक्ति की जिंदगी अधूरी है. पिता हर बच्चे के लिए ईश्वर का रूप है, एक अनमोल अटूट रिश्ता है. जब एक बच्चा दुनिया में जन्म लेता है तब पिता उसका सहारा बन कर, उसकी ऊंगली थाम कर उसे चलना सिखाता है, उसे बोलना सिखाता है. वह बच्चा भी पिता की गोद में सेफ महसूस करता है. एक पिता ताउम्र अपने बच्चे की हर जिद को पूरी करने की कोशिश करता है और बच्चे की आंखों में आसूं नहीं आने देना चाहता है. हमारे बॉलीवुड ने भी एक बच्चे और उसके पिता के रिश्ते के सम्मान में कई खूबसूरत गाने दिए हैं, जिनको सुनकर आपको अपने पिता के लिए प्यार और बढ़ जाएगा.
 
पापा मेरे पापा :
 यह
गाना 2005 में आई फिल्म 'मैं ऐसा ही हूं' का है. इस फिल्म में पिता का किरदार निभाया है 'अजय देवगन' ने. इस गाने को श्रेया घोषाल, सोनू निगम और अपर्णा ने गाया है, जिसके बोल समीर ने लिखे हैं.
 
पापा कहते हैं बड़ा नाम करेगा :


1988 में आई फिल्म 'कयामत से कयामत तक' का यह गाना आज भी उतना ही लोकप्रिय है जितना की फिल्म के रिलीज होने पर था. इस फिल्म में 'आमिर खान' ने बेटे का किरदार निभाया है. इस गाने को आवाज दी है मशहूर गायक 'उदित नारायण' ने और इसे लिखा है 'मजरूह सुल्तानपुरी' ने.
 
तुझे सूरज कहूं या चंदा :


'मन्ना डे' का 1969 में आई फिल्म 'एक फूल दो माली’ का यह गाना एक पिता के अपने बच्चे के प्रति स्नेह को बहुत अच्छे से दर्शाता है.
 
पापा की परी हूं मैं :


करीना कपूर की 2003 में आई फिल्म 'मैं प्रेम की दीवानी हूं' का यह गाना हर लड़की बड़े गर्व से गाती है. इस गाने को आवाज दी है बॉलीवुड सिंगर सुनिधि चौहान.

पापा खुद सब सहते हो :


फादर्स डे पर 'नेहा कक्कर' और 'टोनी कक्कर' का यह गाना अपने पिता को यह बताने के लिए की उनकी आपके जीवन में कितनी एहमियत है, बिलकुल सही रहेगा.

लोकप्रिय

 

सौजन्य्य /khabar.ndtv.com/

 

18 June, 2017

लिव-इन में रहने वाले यू ट्यूबर्स ने सातवीं मंजिल से छलांग लगाकर आत्महत्या की
पुलिस ने शवों को सिविल अस्पताल भेज दिया
IPL में पति सट्टा में, डेढ़ करोड़ हार गया तो पत्नी ने आत्महत्या की
13 लोगों से 1.5 करोड़ रुपए का कर्ज लिया था।
अक्षय कुमार की नई फिल्म सरफिरा 12 जुलाई को होगी रिलीज
छोटे मियां रिलीज ईद 2024 पर रिलीज होगी.
दुनियाभर में सालार फिल्म 600 करोड़ क्लब का हिस्सा बनी दमदार कलेक्शन के साथ प्रभास के नाम हुआ ये रिकॉर्ड
साल की सबसे बड़ी ओपनिंग करने वाली फिल्म बन चुकी है
बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनौत क्या 2024 लोकसभा चुनाव लड़ेंगी ? पिता ने दिया बड़ा अपडेट
किस सीट से खड़ी होंगी तब उन्होंने कहा कि यह फैसला तो पार्टी लेगी।