Hindi News Portal
अपराध

बीजेपी नेता अपने ही घर मै जुआ खिलते हुए पकड़ा गया 16 जुआरी धराये

नीमच ; जावद में पुलिस ने बडी कार्रवाई को अंजाम देते हुए भाजपा नेता शिखरमल चोपड़ा के घर पर छापा मार 6 जुआरियों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने आरोपियों के पास से करीब 3 लाख 27 हजार और 24 मोबाइल जब्त किए हैं.

एसपी नीमच तुषारकान्त विद्यार्थी ने बताया, मुखबिर से सूचना मिली थी कि भाजपा नेता शिखरमल चोपड़ा के घर जुआ चल रहा है. जिस पर स्पेशल टीम ने रेड मारकर कार्रवाई की. कार्रवाई में भाजपा नेता शिखरमल चोपड़ा भी पकडाया है. इस कार्रवाई में और भी कई भाजपा नेताओं के नाम सामने आ रहे हैं.

इस कार्रवाही के बाद जावद सहित के सट्टे का‍रोबारियों में हडकंप मच गया और कई नीमच से पलायान कर गए. गिरफ्तार आरोपियों को बचाने के लिए पुलिस के पास कई बड़े बीजेपी नेताओं के फोन आये. लेकिन पुलिस ने किसी की नहीं सुनी.

एसपी विद्यार्थी ने बताया की इस कार्रवाई में भाजपा नेता शिखर मल चोपड़ा, शशिकांत, दुर्गाशंकर, ब्रिजेश, अशोक, ईदरिश, अुर्जन, अब्दुोल वहीद, मोहम्म द हनीफ, दीपक, संदीप, गुणवंत, दीपक, मुकेश, पियुष और मदनलाल को गिरफ्तार किया गया और इनके खिलाफ संबधित धाराओं के तहत मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है.

16 January, 2018

होटल के कमरे में संग्धित अवस्था में युवती का शव मिला हत्या के पहले अर्धनग्न कर पीटा
पीएम रिपोर्ट के आधार पर हत्या का केस दर्ज कर लिया है।
अंडरवर्ल्ड डॉन से नेता बने अरुण गवली को समय से पहले जेल से रिहाई मिलेगी,
HC ने जारी किया आदेश
पुलिस ने आरजीपीवी के पूर्व कुलपति, रजिस्ट्रार और फाइनेंस कंट्रोलर भगोड़े घोषित
करोड़ रुपए प्राइवेट अकाउंट में ट्रांसफर करने का आरोप था ।
पूर्व IPS संजीव भट्ट दोषी करार, कोर्ट ने सुनाई 20 साल की सजा
ड्रग-प्लांटिंग मामले में 1996 के अपराधों का दोषी
बिग बॉस विजेता मुनव्वर फारूकी हिरासत में हुक्का पार्लर में पकड़े गए
कोटपा के तहत मामला दर्ज किया गया है