Hindi News Portal
विदेश

कार की टक्कर के बाद इमरान के भतीजे ने खोया आपा, गालियां दीं, कॉलर पकड़ा

 

 

इस्लामाबाद: पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान के भतीजे हसन नियाजी का एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। इस वीडियो में नियाजी एक छोटे से ऐक्सिडेंट के बाद एक शख्स से बदतमीजी करते हुए नजर आ रहे हैं। पाकिस्तानी मीडिया में आई खबरों के मुताबिक, वीडियो में दिख रहा है कि नियाजी 2 पुलिसकर्मियों के सामने ही एक कार के ड्राइवर को गालियां दे रहे हैं और उनकी कार में लात मार रहे हैं। नियाजी ने जब उस यात्री का कॉलर पकड़ लिया तो वहां मौजूद पुलिसकर्मियों ने बीच-बचाव कर झगड़ा रोक दिया।

एक पुलिस अधिकारी ने कहा कि जफर अली मार्ग पर नियाजी और दूसरे व्यक्ति की कार में हल्की टक्कर लग गई। जिसके बाद नियाजी अपनी कार से निकले और दूसरे व्यक्ति को टक्कर के लिए जिम्मेदार बताते हुए उसके कार की चाबियां छीन लीं। पुलिस अधिकारी ने आगे बोलते हुए कहा कि इसके बाद दोनों के बीच तेज बहस होती रही, और मामला बढ़ता देख पुलिस ने तुरंत मामला सुलझा दिया। बताया जाता है कि दोनों शख्स लाहौर के एक प्राइवेट क्लब में घुसने की जल्दी में थे और इसी दौरान यह छोटा-सा ऐक्सिडेंट हो गया था।

इस घटना के बारे में नियाजी ने कहा कि उनकी कार को नुकसान पहुंचा था और वह इसीलिए गुस्सा हो गए थे। उन्होंने सवाल किया कि क्या वह अपने नुकसान पर भी कुछ न बोलें? नियाजी ने आरोप लगाया कि दूसरे शख्स ने उन्हें मुक्का भी मारा था। पाकिस्तान के पीएम इमरान के भतीजे ने ने आगे कहा कि उन्होंने इस घटना के बाद सिक्यॉरिटी बुलाई और मामले के बारे में बताया। उन्होंने कहा कि उन्हें अपनी चोट से ज्यादा परवाह ड्राइवर की जॉब की थी। उन्होंने कहा कि वह इस मामले की शिकायत नहीं करेंगे क्योंकि ऐसी छोटी-सी बात पर वह किसी का वक्त नहीं खराब करना चाहते

नियाजी ने कहा कि दूसरे शख्स द्वारा मुक्का मारे जाने के बाद उन्हें गुस्सा आ गया था और इसीलिए उन्होंने उसकी कार में लात मारी। बता दें कि इससे पहले भी एक अन्य वीडियो में नियाजी को वकीलों की रैली में शामिल होते देखा गया था जिसके बाद उन्होंने पंजाब इंस्टीट्यूट ऑफ कार्डियोलॉजी पर हमला कर दिया था। इस पर भी हसन नियाजी की काफी आलोचना हुई थी। उन्हें बाद में हॉस्पिटल पर हमला करने वाले कई वकीलों के खिलाफ मामले में दोषी पाया गया था।

 

 

सौजन्य इंडिया टीवी

13 January, 2020

कंगाली की राह पर पाकिस्तान, एक करोड़ लोग गरीबी रेखा के नीचे जा सकते हैं ; वर्ल्ड बैंक ने जारी की रिपोर्ट
आर्थिक वृद्धि मामूली 1.8 प्रतिशत पर स्थिर रहने का अनुमान है।
रूस में फिर राष्ट्रपित बनने की ओर अग्रसर पुतिन ने नागरिकों को धन्यवाद दिया , कहा कि रूस बनेगा मजबूत
यूक्रेन युद्ध में भाग ले रहे सैनिकों के प्रति आभार भी जताया।
शाहबाज शरीफ पाकिस्तान के 24वें प्रधानमंत्री चुने गए
गठबंधन का नेतृत्व करने के लिए शहबाज का समर्थन किया
ईरानी सेना ने पाकिस्तान में जैश अल-अदल आतंकवादी समूह के कमांडर को मार गिराया
एक-दूसरे के क्षेत्रों पर हवाई हमले के एक महीने बाद हुई है
अमेरिका में फ्लू से लगभग 15 हजार लोगों की मौत
11 हजार से अधिक फ्लू से पीडि़त रोगियों को अस्पतालों में भर्ती कराया गया है।