Hindi News Portal
देश

राजनीतिक दल मतभेदों को भूलकर एक साथ मिलकर दिल्ली के लोगों के लिए काम करें: अमित शाह

नई दिल्ली: दिल्ली में कोरोना के मरीजो की लगातार तेजी से बढ रही है । देश्न की राजधानी दिल्ली में कोरोना से लड़ने के लिए केंद्र और राज्य सरकार एक साथ आ गई हैं। रविवार को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने उपराज्यपाल अनिल बैजल और मुख्यमंत्री केजरीवाल के साथ मिलकर कोरोना से लड़ने के लिए रणनीति बनाई। गृह मंत्री अमित शाह ने सोमवार को यहां एलएनजेपी अस्पताल का निरीक्षण किया और कोविड-19 से निपटने की तैयारियों की अधिकारियों ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि गृह मंत्री ने अस्पताल के सम्मलेन कक्ष में वरिष्ठ चिकित्सकों से मुलाकात की जिन्होंने उन्हें अस्पताल में उपचाररत मरीजों, वहां हुई मरीजों की मौत और दिल्ली के बाहर के भर्ती मरीजों समेत अन्य बिंदुओं पर जानकारी दी। उन्होंने कहा कि शाह ने अस्पताल में कोविड-19 के मरीजों की मौत, उनके ठीक होने की दर और अन्य विषयों पर जानकारी ली।

उसके बाद गृह मंत्री अमित शाह ने एक सर्वदलीय बैठक कर सभी दलों से कहा कि राजनीतिक मतभेदों को भूलकर दिल्ली के लोगों के लिए मिलकर काम करना चाहिए। उन्होंने कहा कि सभी दलों के मिलकर काम करने से लोगों का विश्वास बढ़ेगा और दिल्ली में कोविड-19 को लेकर स्थिति बेहतर होगी।

अमित शाह ने सभी राजनीतिक दलों से अपील की कि वे अपने कार्यकर्ताओं से यह सुनिश्चित करने को कहें कि कोरना वायरस को लेकर दिल्ली सरकार के जारी दिशा-निर्देश को जनता की पहुचाने का काम करे जिससे इस महामारी को रोका जा सके और आगे कहा कि नए तरीकों को अपनाते हुए हमें दिल्ली में कोरोना वायरस की टेस्टिंग बढ़ानी होगी।
इस सर्वदलिय बैठक मै भाजपा सहित आम आदमी पार्टी, कांग्रेस और बसपा के नेताओं ने इसमै हिस्सा लिया ।

 

 

15 June, 2020

सुप्रीम कोर्ट में चुनावी बॉन्ड घोटाले की एसआईटी से जांच कराने की मांग को लेकर याचिका दायर
दावा किया गया है कि कई कंपनियां जो इन एजेंसियों की जांच के दायरे में थीं,
आतंकी गतिविधियों से जुड़े मामले में NIA का बड़ा एक्शन, श्रीनगर में 9 जगहों पर छापेमारी
पाक कनेक्शन का पता लगाने के लिए छापेमारी की
अरविंद केजरीवाल को झटका, जमानत के लिए लगी याचिका खारिज,
याचिकाकर्ता पर 75 हजार रुपए जुर्माना लगा
सुप्रीम कोर्ट से बाबा रामदेव को फिर झटका, योग शिविर के लिए सर्विस टैक्स चुकाना होगा
ट्रस्ट ने शिविर में प्रवेश शुल्क दान के रूप में एकत्र किया।
चुनाव के दौरान यात्राओं की अनुमति पर तीन दिन के भीतर फैसला लें : सुप्रीम कोर्ट
चुनाव अधिकारी की पूर्व अनुमति के बिना जुलूस या सार्वजनिक बैठक का आयोजन नहीं कर सकेगा