Hindi News Portal
देश

चीन से सीमा विवाद पर विदेश मंत्रालय का सख्त रुख, कहा- चीन के झूठे दावे अस्वीकार

नई दिल्ली: भारत-चीन सीमा विवाद ( India China Border Dispute) पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सर्वदलीय बैठक में दिए बयान पर उठे सवालों के बीच भारतीय विदेश मंत्रालय ने भी स्पष्टीकरण जारी किया है. गलवान वैली पर दावा ठोकने वाले चीन को विदेश मंत्रालय ने करारा जवाब दिया है. विदेश मंत्रालय ने कहा कि गलवान वैली पर भारत की स्थिति ऐतिहासिक रूप से स्पष्ट है. वास्तविक नियंत्रण रेखा (LAC) पर चीन के मनगंढ़त और झूठे दावे नहीं स्वीकारें जाएंगे.
विदेश मंत्रालय के मुताबिक, भारत की ओर से कभी भी एलएसी पर कोई कार्रवाई नहीं की गई. वास्तव में, वे बिना किसी घटना के लंबे समय से इलाके में गश्त कर रहे हैं. देश की सीमाओं को सुरक्षित करने के लिए बॉर्डर एरिया पर किया गया इंफ्रास्ट्रक्चर भारत के पक्ष में हैं.

मंत्रालय ने आगे कहा, मई 2020 की शुरुआत से ही बॉर्डर पर भारत की नॉर्मल पेट्रोलिंग पर चीनी बाधा डाल रहे हैं. जिसका परिणाम यह रहा कि सीमा पर दोनों देशों के बीच फेस-ऑफ हुआ. हम इस बात को स्वीकार नहीं करते हैं कि भारत एकतरफा स्थिति में बदलाव कर रहा था. हमने सीमा पर सभी नियमों का पालन किया.

आपको बता दें कि चीन ने शुक्रवार देर रात एक बयान में गलवान घाटी को अपना बताया. विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता झाऊ लिजियन ने कहा कि गलवान घाटी चीन का हिस्सा है और लाइन ऑफ एक्चुअल कंट्रोल (एलएससी) से हमारी तरफ है. भारतीय सैनिक यहां पर जबरन रोड और ब्रिज बना रहे हैं.

 

 

सौजन्य : ज़ी न्युज

20 June, 2020

सुप्रीम कोर्ट में चुनावी बॉन्ड घोटाले की एसआईटी से जांच कराने की मांग को लेकर याचिका दायर
दावा किया गया है कि कई कंपनियां जो इन एजेंसियों की जांच के दायरे में थीं,
आतंकी गतिविधियों से जुड़े मामले में NIA का बड़ा एक्शन, श्रीनगर में 9 जगहों पर छापेमारी
पाक कनेक्शन का पता लगाने के लिए छापेमारी की
अरविंद केजरीवाल को झटका, जमानत के लिए लगी याचिका खारिज,
याचिकाकर्ता पर 75 हजार रुपए जुर्माना लगा
सुप्रीम कोर्ट से बाबा रामदेव को फिर झटका, योग शिविर के लिए सर्विस टैक्स चुकाना होगा
ट्रस्ट ने शिविर में प्रवेश शुल्क दान के रूप में एकत्र किया।
चुनाव के दौरान यात्राओं की अनुमति पर तीन दिन के भीतर फैसला लें : सुप्रीम कोर्ट
चुनाव अधिकारी की पूर्व अनुमति के बिना जुलूस या सार्वजनिक बैठक का आयोजन नहीं कर सकेगा