Hindi News Portal
धर्म

««« आज का पंचांग »»»

सुप्रभातम् 🌞

कलियुगाब्द.................5118

विक्रम संवत्...............2073

शक संवत्..................1938

मास..........................श्रावण

पक्ष...........................कृष्ण

तिथी........................तृतीया

रात्रि 01.17 पर्यंत पश्चात चतुर्थी

रवि.....................दक्षिणायन

सूर्योदय...........05.54.29 पर

सूर्यास्त...........07.12.48 पर

तिथि स्वामी................विष्णु

नित्यदेवी............नित्यक्लिना

नक्षत्र.......................धनिष्ठा

दोप 03.24 पर्यंत पश्चात शतभिषा

योग....................आयुष्यमान

प्रातः 11.09 पर्यंत पश्चात सौभाग्य

करण........................वणिज

दोप 02.01 पर्यंत पश्चात विष्टि

ऋतु...........................वर्षा

दिन.......................शुक्रवार

 

🇬🇧 आंग्ल मतानुसार :-

22 जुलाई सन 2016 ईस्वी ।

☸ शुभ अंक..............4 🔯 शुभ रंग.............नीला

👁‍🗨 राहुकाल :-

प्रात: 10.45 से 12.27 तक ।

⚜ अभिजीत मुहूर्त :

दोपहर 12.27 से 02.09 तक ।

🚦 दिशाशूल :-

पश्चिमदिशा - यदि आवश्यक हो तो जौ का सेवन कर यात्रा प्रारंभ करें।

✡ चौघडिया :-

प्रात: 07.22 से 09.04 तक लाभ

प्रात: 09.04 से 10.45 तक अमृत

दोप. 12.27 से 02.09 तक शुभ

सायं 05.32 से 07.14 तक चंचल

रात्रि 09.50 से 11.09 तक लाभ ।

🎶 आज का मंत्र :- |। ॐ केशवाय नम: ।|

 

⚜ आज का राशिफल :-

मेष :-परिवार में कोई शुभ कार्य हो सकता है। उत्साह और उमंग का वातावरण रहेगा। वरिष्ठ अधिकारियों से संबंध मधुर होंगे। आर्थिक स्थिति अच्छी रहेगी।

वृष :-व्यावसायिक निर्णय लेने में जल्दबाजी नहीं दिखाएं। आर्थिक योग मध्यम रहेंगे। पारिवारिक जवाबदारी पर ध्यान दें। परिश्रम का अनुकूल फल मिलेगा।

मिथुन :-आय से अधिक व्यय नहीं करें। व्यापार के विवादों का निपटारा होने की संभावना। व्यसनों को अपने ऊपर हावी न होने दें।

कर्क :- परिवार में खुशी का माहौल रहेगा। स्वयं का प्रभाव, अनुभवों का लाभ मिलेगा। बचत में वृद्धि होगी। व्यापार के उद्देश्य की गई यात्रा लाभदायी रहेगी।

सिंह :- नौकरी में इच्छित पदोन्नति की संभावना है। आर्थिक निवेश एवं बचत में वृद्धि होगी। वाणी पर संयम आवश्यक है। महत्व के कार्य सिद्ध होंगे।

कन्या :- कुछ नवीन योजनाएं बनेंगी। कामकाज में सुधार होगा। रचनात्मक कार्यों का प्रतिफल मिलेगा। कानूनी विवाद हल होंगे। कामकाज में सुधार होगा।

तुला :-सद्भावनाएं जागृत होंगी। जीवनसाथी की भावनाओं का अपमान न करें। माता के स्वास्थ्य की ओर ध्यान दें। व्यवसाय में लाभदायक सौदे होंगे।

वृश्चिक :-परिवार की समस्या को अनदेखा न करें। व्यापार में प्रतिकूलता रह सकती है। शत्रु आपकी छवि खराब करने का प्रयास कर सकते हैं।

धनु :- समाज, परिवार में आपके कार्यों की प्रशंसा होगी। धर्म के कार्यों में रुचि आपके मनोबल को ऊंचा करेगी। प्रवास में सावधानी रखना होगी।

मकर :-व्यवसाय अच्छा चलेगा। काम का बोझ बढ़ेगा। धैर्य, संयम रखकर काम करें। परेशानियों का मुकाबला करके भी लक्ष्य को प्राप्त करेंगे।

कुंभ :-आपका सामाजिक क्षेत्र बढ़ेगा। आमदनी में वृद्धि होगी। मित्रों से विवाद, लेन-देन से बचें। परिवार में सुख एवं तरक्की का आगमन होगा।

मीन :-व्यावसायिक क्षेत्र में सफलता का विशेष योग है। अनुकूल समाचार मिलेंगे। आर्थिक स्थिति अच्छी रहेगी। जल्दबाजी में काम न करें।

☯ आज का दिन सभी के लिए मंगलमय हो ।

।। 🐚 शुभम भवतु 🐚 ।।

22 July, 2016

चारधाम यात्रा के लिए एक हफ्ते में 12.48 लाख श्रद्धालुओं ने रजिस्ट्रेशन कराकर रिकार्ड बनाया
पिछले साल एक सप्ताह में लगभग चार लाख यात्रियों ने पंजीकरण कराया था
अयोध्या मै रामलला का सूर्य तिलक हुआ, मस्तक पर सूरज की रोशनी चमकती रही आस्था का जनसैलाब उमडा ;
मंदिर परिसर श्रीराम के नारे के उद्घोष से गूंज उठा
अयोध्या धाम में रामनवमी पर्व को लेकर सुरक्षा के कड़े प्रबंध
रामनवमी मेला का 9 अप्रैल से शुभारंभ हो चुका है, 17 अप्रैल रामनवमी तक रहने वाला है।
52 दिन चलने वाली अमरनाथ यात्रा 29 जून से शुरू होगी
15 अप्रैल से देशभर में अधिकृत बैंक शाखाओं में एडवांस बुकिंग प्रक्रिया शुरू होगी.
आज आपका दिन कैसा रहेगा राशिफल के अनुसार ,जाने
आज चैत्र कृष्ण पक्ष की दशमी तिथि और गुरुवार का दिन 04-04-24 तारीख है।