Hindi News Portal
अपराध

इंदौर में लव जिहाद का फिर मामला सामने आया अहमद फैज ने अमन बनकर पूजा पाठ और रक्षासूत्र बताकर युवती से शारीरिक संबंध बनाये

इंदौर : सरकार की सख्ती के बाद भी प्रदेश मै लव जिहाद के मामले रुकने का नाम नही ले रहे है । इंदौर शहर में थाना एमजी रोड फिर से एक नया मामला सामने आया है । युवक अहमद ने अमन बनकर अपना धर्म को छुपाते हुए और पुजा पाठ और रक्षा सुत्र दिखाकर लडकी से दोस्ती कर उसके साथ शारीरिक सम्बन्ध बनाये । और जब लडकी को जानकारी हुई तो उसने सम्बन्ध खत्मकर लडके से बातचीत बन्द कर दी । थाना एमजी रोड मामला का है जिसमें युवक ने अहमद ने अमन बनकर खुद का धर्म छुपाते हुए युवती से दोस्ती की और उससे दुष्कर्म किया। कंपनी सेक्रेटरी अहमद फैज को दुष्कर्म, ब्लैकमेलिंग और मप्र धार्मिक स्वतंत्रता अधिनियम 2021 की धाराओं में गिरफ्तार किया है। पीडिता एक बड़े होटल में नौकरी करने वाली है और उसने खुद का नाम अमन और कंपनी सेक्रेटरी बताकर दोस्ती की और शारीरिक संबंध बना लिए। पीडिता की सगाई होने पर आरोपित ने इंटरनेट मीडिया पर रिश्तेदारों को अश्लील फोटो व वीडियो भेज कर युवती को ब्लैकमेल करना शुरू कर दिया।

टीआइ धर्मवीरसिंह नागर के अनुसार 24 वर्षीय पीड़िता मूलत शिकारपुरा(बुरहानपुर) निवासी न्यू सियागंज स्थित एक कोचिंग संस्थान में पढ़ाई करती थी। इस दौरान साथ पढ़ने वाले अहमद फैज पुत्र शहनाज अहमद निवासी आदर्श नगर देवास ने अमन नाम से दोस्ती कर ली और उससे मिलने जुलने लगा ।
पीड़िता का आरोप है कि फैज ने नशीला पदार्थ पिलाकर उसका योन शोषण किया और उसको ब्लैकमेल करने के उद्देश्य से पीड़िता के निर्वस्त्र फोटो व वीडियो भी बना लिए। पांच माह पूर्व पीड़िता को पता चला कि अमन का असली नाम अहमद फैज है उसने धोखेबाज युवक से बातचीत बन्द कर दी । अहमद फैज ने उसे ब्लैकमेलिंग करने की धमकी देने लगा और उसने आपत्तिजनक फोटो व वीडियो भेजकर युवती की सगाई तुड़वाई
पीड़िता की सगाई टूटने के बाद युवती ने स्वजन को पूरा घटनाक्रम बताया पीड़िता माता-पिता के साथ शिकारपुरा थाना पहुंची और आरोपित के खिलाफ केस दर्ज करवा दिया। शनिवार सुबह एसआइ टीना लाड़ ने देवास में छापा मारा और अहमद फैज को गिरफ्तार कर लिया और उसका मोबाइल और लैपटाप भी बरामद कर लिया है।

24 January, 2022

होटल के कमरे में संग्धित अवस्था में युवती का शव मिला हत्या के पहले अर्धनग्न कर पीटा
पीएम रिपोर्ट के आधार पर हत्या का केस दर्ज कर लिया है।
अंडरवर्ल्ड डॉन से नेता बने अरुण गवली को समय से पहले जेल से रिहाई मिलेगी,
HC ने जारी किया आदेश
पुलिस ने आरजीपीवी के पूर्व कुलपति, रजिस्ट्रार और फाइनेंस कंट्रोलर भगोड़े घोषित
करोड़ रुपए प्राइवेट अकाउंट में ट्रांसफर करने का आरोप था ।
पूर्व IPS संजीव भट्ट दोषी करार, कोर्ट ने सुनाई 20 साल की सजा
ड्रग-प्लांटिंग मामले में 1996 के अपराधों का दोषी
बिग बॉस विजेता मुनव्वर फारूकी हिरासत में हुक्का पार्लर में पकड़े गए
कोटपा के तहत मामला दर्ज किया गया है